Saturday, January 11
  • हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
  • रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने लगभग 70 युनिट रक्त किया दान

पंचकूला, 9 दिसंबर :

पचंकूला सेक्टर 16 अग्रवाल भवन में श्रीकृष्ण कृपा परिवार द्वारा गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उनके साथ नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शिविर में रक्तदान करने आए रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्तदान करने से रक्तदाता द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद व जिंदगी से लड़ रहे व्यक्ति की जान बचा सकता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती हैं। ये भ्रामक बाते है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिये गये खून की आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो रक्तदान शिविर में बढ-चढ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि इसी अग्रवाल भवन में श्री ज्ञानानंद जी ने गीता पर तीन दिवसीय प्रवचन दिया था और पंचकूला के लोगों को श्रीमदभगवद् गीता के बारे में बताया था।

उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 की डिप्टी सीएमओ डॉ. मीनू सासन के नेतृत्व में कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड व कोवैक्सीन) की प्रथम व दूसरी डोज़ आए हुए रक्तदाओं व अन्य लोगों को लगाई गई। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण कृपा परिवार समय-समय पर गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करता

रहता है और इस तरह के रक्तदान शिविर लगा कर जरूरतमंद लोगों को रक्त देकर उनका जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाता है।

श्रीकृष्ण कृपा परिवार के चेयरमैन श्याम लाल बंसल ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा लगभग 70 युनिट रक्त दान किया गया। पंचकूला वैलफेयर (रजि.) ट्रस्ट रन फॉर नो प्रोफिट-नो लॉस द्वारा संचालित ब्लड बैंक चैरीटेबल डाईग्नोस सेंटर एमडीसी पंचकूला की डॉक्टरों की टीम ने 70 युनिट रक्त एकत्रित किया।  

इस अवसर पर पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, चण्डी मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुभाणा, श्रीकृष्ण कृपा परिवार के संचालक संजय चुघ, राकेश गोयल, मुकेश मित्तल, राकेश गुप्ता, धर्मपाल सिंगला, प्रवीण गोयल, परविंदर ढींगरा, विष्णु गर्ग, प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।