Saturday, January 11

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला की टीम नें फ्लैट पर अवैध रुप सें कब्जा करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान धर्मबीर पुत्र निहाल सिह वासी पुठी मगंल जिला हिसार हाल सैक्टर 26 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना में शिकायतकर्ता निधि नरुला वासी सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता नें उपरोक्त व्यकित धर्मबीर सिह सें सैक्टर 26 पंचकूला में ग्राऊण्ड फ्लौर फ्लैट खरीदा हुआ है जिसकी रजिस्ट्ररी भी शिकायतकर्ता के नाम पर है जो फ्लैट का लेनदेंन थां वो सब चैक के माध्यम सें धर्मबीर को अदा कर दिया गया है उसकें बाद धर्मबीर सिह नें दिनाक 25.07.2021 को फ्लैट का ताला तोडकर उसमें अपना सामान रख लिया और कहा कि तुम्हे जो करना कर लो वह यह फ्लैट नही छोडेंगा और शिकायतकर्ता का जान सें मारनें धमकी भी दी गई । जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 406/420/120 बी, भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामले में मुख्य आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 08 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।