कुरूक्षेत्र की तर्ज पर पंचकूला में होगा भव्य गीता जयंती महोत्सव का आयोजन-उपायुक्त
उपायुक्त महावीर कौशिक ने 12 दिसंबर से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के साथ की बैठक
पंचकूला, 9 दिसंबर :
उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 12 दिसंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव की तर्ज पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरूकुल में तीन दिवसीय भव्य गीता जयंती महोत्सव आयोजित किया जायेगा। इसके लिए अधिकारी पूर्ण निष्ठा और लग्न से कार्य करें और कार्यक्रम से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।
उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, भजनं, नृत्य इत्यादि में हरियाणा की समृद्ध संस्कृति तथा विरासत को भलि-भांति प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव के तीनों दिन हवन, यज्ञ एवं महांआरती की जायेगी। इसके साथ-साथ गीता तथा आजादी का अमृत महोत्सव के थीम पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी तीनों दिन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी मे श्रीमद् भगवदगीता तथा विभागों की योजनाओं के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास को भी प्रदर्शित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान 13 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 में श्रीमदभागवद्गीता की शिक्षाओं पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विशेष रूप से हिन्दी व संस्कृत के प्राध्यापकों को आमंत्रित किया गया है। सैमीनार में जिला के सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल के सभागार में बच्चों की प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को महोत्सव के अंतिम दिन प्रातः 11.45 बजे ग्लोबल गीता मंत्रोच्चारण किया जायगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे सेक्टर 2 से सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम तक श्रीमदभागवद्गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित शोभा यात्रा निकाली जोयगी जो शहर के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि गीता चौंक के अलावा शहर के विभिन्न चौंकों को रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया जायेगा तथा महोत्सव के तीनो दिन रिर्काडिड गीता मंत्रोच्चारण चलाया जायेगा। इसके अलावा शहर में विभिन्न चौंक चौराहों पर लगे झंडे महोत्सव को और आकर्षक रूप प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधु सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।