– निशा शर्मा उपाध्यक्ष, सुरेंद्र गोयल महासचिव, अभिषेक सचिव व कृष्ण गिलोतरा बने कोषाध्यक्ष
– वरिष्ठ पत्रकार बलवंत तक्षक व बलविंदर सिंह जम्मू बने यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य
चंडीगढ़, 8 दिसंबर :
वरिष्ठ पत्रकार राम सिंह बराड़ बुधवार को चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (रजि.) के प्रदेशाध्यक्ष चुने गए। इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन से संबंधित चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (रजि.) की बैठक व यूनियन के नए पदाधिकारियों का चयन आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में हुआ। जिसमें राम सिंह बराड़ को प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार श्रीमति निशा शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेंद्र गोयल को प्रदेश महासचिव, अभिषेक तक्षक को प्रदेश सचिव व कृष्ण गिलोतरा को प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार बलवंत तक्षक व चंडीगढ़ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष बलविंदर सिंह जम्मू को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष नलिन आचार्य, वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व जिला लोक संपर्क अधिकारी विनोद कश्यप, चंडीगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत आचार्य, श्री प्रदीप शर्मा शर्मा सहित अनेक प्रमुख पत्रकार शामिल थे।
बैठक में यूनियन ने पत्रकारों की मांगों को सरकार तक पंहुचाने और उनका समाधान करवाने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए व्यापक रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया। बैठक में कोरोना काल में शहीद हुए पत्रकारों कोरोना योद्धा बताते हुए उनको श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से सभी शहीद पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी देने, मान्यता के नियमों को सरल बनाने, पैंशन के लिए आयु सीमा 60 साल से कम करके 55 साल करने, पैंशन में बढ़ौतरी करने व बिना मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी पैंशन सुविधा का लाभ देने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ- साथ गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी कैशलेस मेडिकल सुविधा योजना का लाभ दिए जाने की मांग की। यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव व महानिदेशक से मिल कर प्रदेश के पत्रकारों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाते हुए एक मांगपत्र भी सौंपेगा।