Saturday, January 11

चंडीगढ़:

वार्ड नंबर 15 के निवासियों ने प्रेमपाल चौहान के लिए मांगे वोट दो टू रोड जाकर प्रेमपाल चौहान को वोट डालने के लिए अपील करने के लिए वार्ड नंबर 15 नाश की मातृशक्ति भारी संख्या में सड़कों पर निकले प्रेमपाल चौहान का कहना है कि जिसके साथ ना हो उसकी विजय ही विजय है धनास निवासियों में जोश दिखाई दे रहा है कि वह प्रेमपाल चौहान को जिता कर कांग्रेस पार्टी के परिवारवाद को सबक सिखाना चाहते हैं कांग्रेस पार्टी में हमेशा ही परिवार वाद की राजनीति चलती आई है इस बार भी नगर निगम चुनाव में पवन कुमार बंसल ने अपने चहेतों और बेटों को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी कभी भी गरीब और काम करने वाले लोगों का साथ नहीं दे सकती इस दौरान रमेश चंद्र बबलू भारती सुधीर घनश्याम गुप्ता मुकेश सुनीता चौहान यशोदा रेखा भारी संख्या में लोग शामिल हुए।