Police Files, Panchkula, 08 December
पंचकुला :
पंचकूला पुलिस नें जाली हस्ताक्षर, व जाली ईमेल बनाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी काबू करकें भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 14 पंचकूला राजीव कुमार व पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम नें जाली हस्ताक्षर व जाली ईमेल बनाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र स्व. सुरेन्द्र कुमार वासी कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अरुण कुमार नें पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि कम्पनी में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सेक्टर – 16 पंचकूला में लेखाकार के रुप में कार्यक्रत है जिसनें कहा कि उपरोक्त आरोपी मनीष कुमार व उसके साथियो नें मिलकर शिकायतकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर करकें फेक ईमेल बनाकर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, हरियाणा, को धोखाधडी की है जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 66-C, 66-D, IT Act , तथा 419,420 भा.द.स. कें तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करतें उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 07 दिसम्बर को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया और इस मामलें में उपरोक्त आरोपी सहित साजिश रचकर जाली हस्ताक्षर करकें जाली ईमेल बनाकर धोखाधडी के मामलें में तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया जा चुका है ।
पंचकुला :
पंचकूला पुलिस नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा के मामलें में दो आरोपियो अलग -अलग जगह से किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्नर पंचकूला श्री सौरभ सिह भा.पु.सें. के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थो की तश्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत कल दिंनाक 07 दिसम्बर को क्राईम युनिट पंचकूला नें दो आरोपियो को नशीला पदार्थ गान्जा के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान आमिर खान पुत्र अब्दुल गनी वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा अजय चापड पुत्र सतीश कुमार वासी कालका जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें आरोपी आमिर खान पुत्र अब्दुल गनी वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ को चण्डीमन्दिर लाईट की तरफ सें काबू किया और आरोपी के पास सें नशीला पदार्थ गान्जा 180 ग्राम बरामद करकें आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में एन.डी.पी.एस कें तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें अजय चापड पुत्र सतीश कुमार वासी कालका जिला पंचकूला को रामबाग रोड कालका के पास सें नशीला पदार्थ गान्जा 1 किलो 200 ग्रांम गान्जा सहित काबू किया गया और आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करकें आरोपी को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पंचकुला :
पुलिस कमीश्नर नें रक्तदान शिविर का आयोजन करतें हुए दिया सन्देश
–पुलिस लाईन पंचकूला में लगा रक्तदान शिविर
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 8 दिसंबर 2021 को जिला रेड क्रास सोसाईटी पंचकूला महाशिव कावड संघ पंचकूला के सहयोग सें पुलिस कमीश्नर की अध्यक्षता में पुलिस लाईन पंचकूला में रक्तदान कैंप आयोजित किया गया । इस कैंप की शुरुआत पुलिस कमीश्नर पंचकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 नें करतें हुए कहा कि रक्तदान ही सबसें बडा दान है और हमें जीवन में रक्तदान करतें रहना चाहिए और रक्तदान कें लिए हम सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए ।
क्योकि किसी भी आपात स्वास्थ्य स्थिति के समय रक्त की कमी पूरी करकें जीवन दान दिया जा सकता है और हर व्यक्ति को एक दूसरे के सहयोग के लिए तत्पर रहने की जरूरत है यह किसी दूसरे जरुरतमंद लोगों के लिए यह जीवनदान साबित हो सकता है ऐसे में लोग ये न सोचें कि रक्तदान से शरीर में कोई कमी आ जाती है । उन्होंने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद की कीमत होती है । इसका अहसास हमें तब होता है जब आपात स्थिति में इसकी आवश्यकता होती है ।
इस रक्तदान कैम्प में आए सभी रक्तदानियों को पुलिस कमीश्नर पंचकूला नें बैज लगाकर प्रोत्साहित किया गया और इस अवसर पर सभी रक्तदानियो को प्रशंसा पत्र, बैज व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया । इस रक्तदान कैम्प में पुलिस होमगार्ड व पुलिस कर्मचारियो नें बढचढ कर भाग लिया ।
इस अवसर पर एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार, वैलफेयर इन्सपैक्टर सुशील कुमार लाईन अफसर उप0नि0 बलदेव सिह, उप0नि0 शिव कुमार व अन्य सम्बन्धित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।