चंडीगढ़:
नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस और भाजपा से नाराज हुए नेताओं का पूरा समर्थन मिल रहा है। वार्ड नंबर-3 बापूधाम से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कमल कुमार उर्फ येंकी कालिया के समर्थन में भाजपा और कांग्रेस के कई नेता आ चुके हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा के पूर्व नेता मोहम्मद हनीफ उर्फ आडवाणी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाना। येंकी कालिया ने बताया कि मोहम्मद हनीफ कई साल से भाजपा में थे। लेकिन वे भाजपा की नीतियों से तंग आ चुके थे और उन्होंने आम आदमी पार्टी से जुड़ने का फैसला लिया। उनके अलावा भाजपा के ही साउथ सेल के सदस्य रहे तनपल और कांग्रेस के जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू और सोनू भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। येंकी कालिया ने कहा कि उन्हें बापूधाम से लोगों का खूब प्यार और आर्शीवाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब बापूधाम पूरी तरह सील हो गया था तब वे लोगों की जरूरत के लिए हर वक्त खड़े थे। इसलिए लोग भी अब उन्हें भरपूर समर्थन दे रहे हैं।