पुलिस फाइलें, पंचकूला 07 दिसंबर
पंचकुला, 07 दिसंबर :
- कोरोना महामारी से बचनें के लियें पंचकूला पुलिस नें जारी की एडवाईजरी
- कोविड-19 नियम जिन्दगी के सुरक्षा कवच है कोविड-19 के नियमों की पालना करे ।
पुलिस कमीश्नर पंचकूला श्री सौरभ सिह भा.पु.सें. नें महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के सम्बन्ध में एडवाईजरी जारी करतें हुए कहा कि कोविड -19 सक्रमंण अभी पुरी तरह से खत्म नही हुआ है और हमे इस से बचनें के लिए हेतु खुद जागरुक और सावधान रखनें की जरुरत है क्योकि कोविड-19 सक्रंमँण अभी पुरी तरह से तरह सें खत्म नही हुआ है और इस से हमें सावधान रहनें की जरुरत है कोविड नियम जो हमारी जिन्दगी के सुरक्षा कवच है जिनकी पालना करकें
नियम हमारी जिन्दगी की सुरक्षा कवच है जिनकी पालना करकें हमें खुद को और दुसरो को सुरक्षित रखना है इस सम्बन्ध में पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी किय़े गयें नियमों की पालना करकें पुलिस का सहयोग करे क्योकि कोविड -19 नियमों की पालना करना सबके लिए आवश्यक है और नियमो अवहेलना करने पर कानूनी कार्यावाही अमल में लाई जायेगी । क्योकि यह कोविड-19 नियम हर व्यकित के लिए बनाए गयें है हम सभी को इस सें बचनें के लिए इन नियमों की पालना करनी चाहिए ताकि इस सक्रमंण पर पुरी तरह सें खत्म किया जा सकें ।
- मास्क का सही ढंग सें उपयोग करें ।
- सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करें (एक दुसरें सें कम सें कम 2 मीटर की दुरी बनाएं रखें)
- कोविड-19 नियमों की अवहेलना करनें होगी सख्त कार्रवाई ।
–दुकानदार और ग्राहक कोविड नियमों को लेकर रहें सर्तक । (दुकानदार खुद भी लापरवाह ना हो ना ही ग्राहक को कोविड-19 के प्रति लापरवाह करवायें इसलिए नो मास्क नो सर्विस की नियमित रुप सें अपनाएं ।
पंचकुला, 07 दिसंबर :
पंचकूला पुलिस नें ऊँची आवाज में गानें बजानें पर ध्वनि प्रदुषण फैलानें के मामलें में दो आऱोपियो को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पंचकूला की टीम नें गाँव चौकी सें अवैध रुप सें ऊँची आवाज में बिना प्रमीशन के डीजें चलानें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अमीत कुमार पुत्र मोहन कुमार वासी रविन्द्र इन्कलेव मौहाल्ली तथा पवन के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 05.12.2021 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम गस्त पडताल करतें हुए गाँव चौकी पंचकूला के पास मौजूद थी तभी वहा पर सें ऊँची ऊँची आवाज में डीजें की आवाजें सुनाई दी जो पुलिस की टीम नें मौका पर जाकर देखा तो वहा होटल में देखा ऊँची ऊँची आवाज में म्युजिक चल रहा था जिस सें आसपास के आमजन की भी परेशानी हो रही थी । जिस बारें होटल के मैनेजंर सें डीजें चलानें की प्रमिशन पेश करनें के लिए कहा गया जो कोई प्रमिशन पेश नही कर सका जो आरोपियो के खिलाफ धारा 188,290,291 IPC वा Noise Pollution Act के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गय़ा और मौका सें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
पंचकुला, 07 दिसंबर :
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें स्नैचिंग के मामलें में दो आरोपियों किया काबू ।
पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि क्राईंम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला इन्चार्ज कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें स्नैचिंग के मामलें में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान दीपक पुत्र सुरेश कुमार वासी आशियाना काम्पलैक्श सैक्टर 19 पंचककूला तथा दीपक उर्फ पोटा पुत्र स्व. सोहर साहिनी वासी अभयपुर सैक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.12.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में शिकायतकर्ता सुजीत कुमार पुत्र सोनेलाल वासी गांव कविधरा जिला उन्नाव उतर प्रदेश हाल पीर मुच्छला जीरकपुर पंजाब नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सैक्टर 21 की मार्किट में काम करता है और दिंनाक 03.12.2021 को जब वह फोन पर बात करतें हुए सैक्टर 21 पंचकूला की तरफ जा रहा था तभी पीछें सें मोटरसाईकिल मार्का डिस्कवर पर सवार 2 लडके आए और फोन छीनकर भाग गए । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 379-ए IPC के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरानें अनुसधान उपरोक्त स्नैचिग के वारदात के मामलें में दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।