प्रदेश के सभी मंत्रियों व् एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की सम्पति की जांच हो – जयहिन्द
पंचकूला :
नवीन जयहिन्द ने कुरुक्षेत्र से हरियाणा में हो रहे भर्ती घोटाले के खिलाफ आज यमुनानगर , अम्बाला व् पंचकुला में युवाओं से मिले व् प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया | उन्होंने भर्ती घोटाले में प्रदेश के सभी मंत्रियों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किये | जयहिन्द ने प्रदेश गृह मंत्री पर भी ताना कसते हुए कहा कि गब्बर सिंह अब जब प्रदेश के युवाओं को जरूरत है तो अपने सरकारी घरों में बैठे है | जयहिन्द ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर को घेरते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री न तो शिक्षा विभाग के घोटालों को रोक पा रहे है और न ही प्रदेश में हो रहे भर्ती घोटालों पर कुछ बोल पा रहे है | अकेले अनिल नागर के बस में इतना बड़ा घोटाला करना है | अब अनिल नागर को बर्खास्त कर सरकार अपने मंत्रियों व् अधिकारीयों को बचाने की कोशिश कर रही है | अनिल नागर तो मछली है असली मगरमच्छ तो सरकार की सह में बैठे है | अगर सरकार ईमानदार है तो मुख्यमंत्री व् मंत्री गीता पर हाथ रख कसम खाए की प्रदेश में हो रही भर्तियों में पर्ची-खर्ची नही चल रही है ।
जयहिन्द ने कहा कि सभी मंत्रियों -बड़े अधिकारियों व् एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की सम्पत्ति की जाँच होनी चाहिए | सभी मंत्रियों व् अधिकारियों का नार्को टेस्ट होना चाहिये।
जयहिन्द ने कहा कि युवाओं की आवाज उठाने व् उनको न्याय दिलाने के लिए वे हर सम्भव कोशिश करेंगे व् सरकार से सीधी टक्कर लेंगे | उन्होंने सर और कफन बांध लिया , छोटे-मोटे केस होने से नही डरते है ऐसे केस सरकार चाहे हजार और कर दे | जयहिन्द ने भर्ती घोटाले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इससे पहले वे पंचकुला में एचपीससी के कार्यालय पर आयोग के चेयरमैन को गाय का गोबर व् गौमूत्र भेंट करके आये थे , अब वे प्रदेश के हर जिले में जायंगे और युवाओं के हक की आवाज उठाएंगे | 17 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे व् सभी मंत्रियों व् विधायकों को गाय का गोबर- गोस्से व् गौमूत्र भेंट करके आयेंगे ।
जयहिन्द ने कहा कि युवाओं के अकेले किताब उठाने से कुछ नही होगा युवाओं को नौकरी चाहिए तो लठ –तलवार , गदा उठानी पड़ेगी | युवाओं के माँ-बाप को भी साथ आना होगा, अकेले स्कूल- कॉलेज, कोचिंग की फ़ीस भरने से काम नही चलेगा साथ ही ये कोचिंग सेंटर वाले फ़ीस लेते है युवाओं के साथ हो रहे धोखे की आवाज उठाने के लिए इन्हें भी साथ आना होगा।
जयहिन्द ने युवाओं से अपील की कि अपने –अपने हल्कों के विधायकों को बोलो की तुम्हारी आवाज उठाये नही तो इनको भी गाय का गोबर – गोस्से व् गौमूत्र भेंट कर दो | हमने जितने भी सांसद है उनको पत्र लिखा है कि प्रदेश के युवाओं की आवाज उठाओं नही तो गाय का गोबर और गौमूत्र तैयार है | प्रदेश् की माताओं व् बहनों से भी अपील है कि अबकी बार 4-4 गोस्से सरकार के नाम के भी थाप का रखें।