नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही है। कांग्रेस को मंगलवार को एक और बड़ा झटका लगा जब जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रमेशचंद्र ने इस्तीफा दे दिया। रमेशचंद्र ने वार्ड नंबर-15 से बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे प्रेमपाल चौहान के समर्थन में अपना इस्तीफा सौंपा। चौहान पिछले कई सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे लेकिन पार्टी ने उन्हें चुनाव में मौका नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ने का फैसला लिया। रमेश चंद्र ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मेहनती कार्यकर्ताओं की कोई जगह नहीं है। इसका बड़ा उदाहरण प्रेमपाल चौहान ही है जिन्होंने अपने परिवार से पहले कांग्रेस पार्टी को अहमियत दी, लेकिन चुनाव में उन्हें नजरअंदाज कर दिया। प्रेमपाल चौहान ने कांग्रेस पार्टी के लिए और पवन कुमार बंसल के लिए वफादारी दिखाई लेकिन बंसल ने उनके साथ विश्वासघात किया। रमेशचंद्र ने कहा कि पार्टी की सेवा करते हुए प्रेमपाल चौहान ने कई बार चोटें भी खाई। कांग्रेस पार्टी हमेशा ही परिवार वाद में उलझी रहती है और उन्हें इस बार चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Trending
- मेयर का पत्र असंवैधानिक, लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन: विजयपाल सिंह
- अग्रसेन जयंती के पावन अवसर माननीय प्रेम जी गोयल उपस्थित रहे
- अग्रसेन जयंती पर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन
- चंद्रमोहन आप आवाज़ उठाएं हम साथ हैं: सिहाग
- पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल ने दो वकीलों का लाइसेंस किया निलंबित
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
- पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर हमला
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने