Saturday, January 11

नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही है। कांग्रेस को मंगलवार को एक और बड़ा झटका लगा जब जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रमेशचंद्र ने इस्तीफा दे दिया। रमेशचंद्र ने वार्ड नंबर-15 से बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे प्रेमपाल चौहान के समर्थन में अपना इस्तीफा सौंपा। चौहान पिछले कई सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे लेकिन पार्टी ने उन्हें चुनाव में मौका नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ने का फैसला लिया। रमेश चंद्र ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मेहनती कार्यकर्ताओं की कोई जगह नहीं है। इसका बड़ा उदाहरण प्रेमपाल चौहान ही है जिन्होंने अपने परिवार से पहले कांग्रेस पार्टी को अहमियत दी, लेकिन चुनाव में उन्हें नजरअंदाज कर दिया। प्रेमपाल चौहान ने कांग्रेस पार्टी के लिए और पवन कुमार बंसल के लिए वफादारी दिखाई लेकिन बंसल ने उनके साथ विश्वासघात किया। रमेशचंद्र ने कहा कि पार्टी की सेवा करते हुए प्रेमपाल चौहान ने कई बार चोटें भी खाई। कांग्रेस पार्टी हमेशा ही परिवार वाद में उलझी रहती है और उन्हें इस बार चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ेगा।