नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही है। कांग्रेस को मंगलवार को एक और बड़ा झटका लगा जब जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रमेशचंद्र ने इस्तीफा दे दिया। रमेशचंद्र ने वार्ड नंबर-15 से बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे प्रेमपाल चौहान के समर्थन में अपना इस्तीफा सौंपा। चौहान पिछले कई सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे लेकिन पार्टी ने उन्हें चुनाव में मौका नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ने का फैसला लिया। रमेश चंद्र ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मेहनती कार्यकर्ताओं की कोई जगह नहीं है। इसका बड़ा उदाहरण प्रेमपाल चौहान ही है जिन्होंने अपने परिवार से पहले कांग्रेस पार्टी को अहमियत दी, लेकिन चुनाव में उन्हें नजरअंदाज कर दिया। प्रेमपाल चौहान ने कांग्रेस पार्टी के लिए और पवन कुमार बंसल के लिए वफादारी दिखाई लेकिन बंसल ने उनके साथ विश्वासघात किया। रमेशचंद्र ने कहा कि पार्टी की सेवा करते हुए प्रेमपाल चौहान ने कई बार चोटें भी खाई। कांग्रेस पार्टी हमेशा ही परिवार वाद में उलझी रहती है और उन्हें इस बार चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Trending
- नगर पालिका कर्मचारियों की भूख हड़ताल व धरना जारी
- पवित्र चौंक की गंदगी 1 घंटे में साफ करो : शांडिल्य
- CIHM द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 का भव्य आयोजन
- युवाओं को नशे की बुराई से बचाने में स्कूलों की भूमिका अहम : डिप्टी कमिश्नर
- पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में जी.एस.टी. के खिलाफ करेगा धरने व प्रदर्शन : अमित कपूर
- भारत को ट्रामा दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेने के लिए मजबूर कर रही हैं
- भाषा का प्रभाव कभी समाप्त नहीं होता : जगदीप भार्गव
- मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार पहले दिन से ही एक्टिव मोड में है : रणबीर सिंह