ठिठुरण से बचाव हेतु बेघर-घुमन्तुओं को कम्बल वितरित
जयपुर 07 दिसंबर 2021 :
गरीब बच्चों की शिक्षा एवं वंचितों के अधिकारों के लिये कार्यकरने वाली प्रमुख सामाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के तत्वावधान में आज प्रतापनगर सेक्टर 28 में झुग्गियों में रहने वाले बेघर व घूमंतु परिवारों को ठण्ड से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाऊण्डेशन के सहयोगी श्री आर. पी. कुलदीप, महाप्रबंधक, ओएनजीसी, मुम्बई, निवासी सराय (झुन्झुनु) वालों के सौजन्य से मानवीय सहायतार्थ आयोजित इस कार्यक्रम में 50 घुमंतु परिवारों को कम्बलों को वितरण किया गया। अतिथि श्री विनाद कुलदीप, डाॅ. मुकेश गहल ने लाभार्थी महिलाओं को बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया ततपश्चात अपने हाथों से कंबलों का वितरण किया। कम्बल पाकर सभी महिलाऐं बहुत हर्षित हुई और वितरकों का बार बार धन्यवाद दिया।
ह्यूमन लाई्फ फाऊण्डेशन के फाऊण्डर एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज चतुर्वेदी ने लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा ने जीवन में निःस्वार्थभाव सेवा में मनुष्य अपना जन्मजन्मान्तर सुधार सकता है। परोपकार सर्वथा कल्याणकारी है। इसलिए हम सभी को नित्य परोपकार में लगे रहना चाहिए। श्री आर पी कुलदीप ने बच्चों को प्रेरणा दी कि निरंतर घूमंतु जीवन के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते इसलिए घूमंतु समाज आज भी अशिक्षा के गर्त में फंसा है। बिना अशिक्षा के घूमंतुओं को विकास की और समाज की मुख्यधारा में लाने की कल्पना पूरी होना मुश्किल है। घूमंतुओं को सर्वप्रथम अपने जीवन में स्थायित्व लाना चाहिए। चतुर्वेदी ने कहा कि जो मातापिता अपने बच्चों पढाने के बजाय कम उम्र में ही धंधा, मजदूरी आदि अन्यकार्यों में लगा देते हैं वे उनके सच्चे हितैषी नहीं है बल्कि उनकी जिन्दगी गर्त में डालने वाले हैं। बालमजदूरी व भिक्षावृत्ति कानूनन जुर्म हैं। इसलिए सरकारी प्रयासों के अतिरिक्त, समृद्ध व सामर्थ सामर्थ्यवान लोगों को भी अशिक्षा एवं गरीबी मिटाने के लिए काम करना चाहिए।
इस अवसर पर ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के चंद्रकान्त, पूनम, रेखा चतुर्वेदी आदि कार्यकता उपिस्थत रहे जिनकी मदद के कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हो सका।