Saturday, January 11

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ दिनों पहले भी दिल्ली के सीएम पर निशाना साधा था। तब उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ” जो शीशे के घरों में रहते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। आप महिला सशक्तिकरण, रोजगार और टीचर की बात करते हो लेकिन आपकी सरकार में एक भी महिला मंत्री नहीं है।” सिद्धू ने सवाल उठाए थे कि दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के सरप्लस रेवेन्यू छोड़ने के बावजूद अरविंद केजरीवाल कितनी महिलाओं को एक हजार रुपए दिए?

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़/अमृतसर :

अमृतसर, 06 दिसंबर:

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आआआपा (दमी पार्टी) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। सिद्धू ने केजरीवाल पर झूठे होने का आरोप लगाया है और कहा है कि सीएम केजरीवाल अमीर लोगों पर टैक्स लगाते हैं और उन्ही पैसों से झुग्गी-झोपड़ियों में फ्री बिजली देते हैं।

नवजोत सिद्धू ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठे हैं। वह अमीर लोगों पर टैक्स लगाते हैं और उसी पैसे से झुग्गी-झोपड़ियों में फ्री बिजली मुहैया कराते हैं। कब तक आप लोगों को यह “लॉलीपॉप” देते रहेंगे? यह पंजाब में काम नहीं करेगा।’ वहीं, सिद्धू के बयान पर केजरीवाल ने पलटवार किया है।

अमृतसर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर निशान साधते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल झूठे हैं, वह अमीर लोगों पर टैक्स लगाते हैं और उस पैसे से झुग्गी-झोपड़ियों में मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। कब तक आप लोगों को यह ‘लॉलीपॉप’ देता रहेगा? पंजाब में यह नहीं चलेगा।

वहीं इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में केजरीवाल के घर के बाहर धरना भी दिया था। उन्होंने रविवार को केजरीवाल के घर के बाहर गेस्ट टीचरों के साथ धरना दिया था। आपको बता दें कि धरना देने वाले शिक्षक केजरीवाल सरकार से अपनी नौकरी परमानेंट करने की मांग कर रहे हैं।

धरने में शामिल होकर सिद्धू ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों भी लिया। कांग्रेस नेता ने निशाना साधते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल पहले दिल्ली के गेस्ट टीचरों को परमानेंट करें, फिर उसके बाद पंजाब में बड़े-बड़े वादा करें। इसी के साथ सिद्धू ने पंजाब चुनाव में किए जा रहे दावों को झूठा करार भी दिया।