आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कमल कुमार उर्फ येंकी कालिया को मिल रहा भारी जनसमर्थन
चंडीगढ़:
वार्ड नंबर-3 स्थित बापूधाम कालोनी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कमल कुमार उर्फ येंकी कालिया को लोगों का काफी जन समर्थन मिल रहा है। कालिया इन दिनों प्रचार में जुटे हैं और घर-घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। कालिया ने कहा कि अगर बापूधाम की जनता उन्हें मौका देगी तो वे इस कालोनी को मॉडल कालोनी का रूप दे देंगे। कालिया ने कहा कि इस समय पूरे बापूधाम में गंदगी फैली और समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। भाजपा के पार्षद दलीप शर्मा ने पूरी कालोनी को नर्क बनाकर रख दिया है। लोगों के लिए जीना मुश्किल हो रखा है। कालिया ने कहा कि लॉकडाउन के वक्त भी पार्षद ने जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में भी केजरीवाल को लाना जरूरी है तभी यहां का विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह चंडीगढ़ में भी बेहतर सुविधाएं देंगी। कालिया ने कहा कि अगर वे पार्षद बनते हैं तो सबसे पहले कालोनी में पार्किंग की समस्या का हल करेंगे।