चंडीगढ़, 4 दिसंबर
जाने-माने पंजाबी सिंगर वड्डा ग्रेवाल की पहली फिल्म ‘काका प्रधान’ 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी , रूबल छीना की डायरेक्शन , राइटर नवीन जेठी व केवी ढिल्लों द्वारा प्रोड्यूस की गई ‘काका प्रधान’ का दिलकश म्यूजिक गीत एमपी 3 द्वारा दिया गया है।
फ़िल्म ‘काका प्रधान’ का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है व फ़िल्म एक्शन ,कॉमेडी व रोमांस से भरपूर है , प्रिंस भुल्लर ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से रूबरू हो बताया कि फ़िल्म की स्टोरी बहुत दमदार है व फ़िल्म की शूटिंग चंडीगढ़, मोहाली व आसपास की खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। फ़िल्म में चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा व पंजाब के परिवारों की दावेदारी का मजेदार एंगल है । जाने माने सिंगर वड्डा ग्रेवाल ने बताया यह मेरी पहली फिल्म है और इसमें हमने स्टोरी लाइन पर बहुत काम किया है और फ़िल्म के जरिये एक ऐसा मैसेज देना चाहते हैं कि बदमाशी का अंत बुरा ही होता है ।
काका प्रधान को काफी एंटरटेनिंग फिल्म बनाने की कोशिश की गई है आप सभी से गुजारिश है कि 10 दिसंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में आप फ़िल्म देखें दरअसल पंजाबी सिनेमा को उबरने के लिये अभी कोविड के बाद सिनेमाघरों में दर्शकों की बहुत ज्यादा आवश्यकता है इसलिए सभी फ़िल्म प्रेमियों से 10 दिसंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों को रुख करने की गुजारिश है ।