चण्डीगढ़ :
बापू धाम कालोनी में कांग्रेस के बागी लोकप्रिय नेता किशन लाल प्रधान का समर्थन करते शशिशंकर तिवारी। पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष व पूर्व कोंग्रेसी तिवारी ने ऐलान किया कि चण्डीगढ़ नगर निगम चुनावों में मजबूत बागी आजाद उम्मीदवारों का वे हर तरीके से सपोर्ट करेंगे।