डीसीपी पंचकूला नें अपराधो की रोकथाम हेतु सभी थाना प्रबंधकों के साथ ली मींटिग
पंचकूला :
पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा IPS, नें आज कार्यालाय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में सभी सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला व सभी प्रबंधको के साथ मीटिंग की गई ।
–साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से साइबर से संबंधित शिक़ायतों व मामलो पर होगी कार्यवाही ।
…इस मीटिंग के दौरान डीसीपी पंचकूला ने सभी प्रबंधक थानों को निर्देश देते हुवे कहा कि सभी थानों में हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के आदेशानुसार साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है । साइबर हेल्प डेस्क पर साइबर से संबंधित मामलों और शिक़ायतों पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जाएगी ।
.. इसके साथ ही मीटिंग के दौरान डीसीपी पंचकूला ने सभी प्रबंधक थानों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ, अवैध शराब की तस्करी और अवैध नशा तस्करो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही पंचकूला पुलिस पी ओ ,बैल जंपर, उद्धघोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाकर अपराधियो को गिरफ्तार करेगी ।
…. इस मीटिंग के दौरान सभी प्रबंधक थाना को निर्देश दिए गए कि थाना क्षेत्र में हरियाणा महामारी अलर्ट सुरक्षित के तहत किसी प्रकार की कोई लापरवाही पायी जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।
….. इस मीटिग के दौरान सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राज कुमार HPS, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री सतीश कुमार HPS, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री उमेद सिह HPS, सहायक आयुक्त पंचकूला श्रीमती ममता सौधा HPS, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री विजय नैहरा HPS वा थाना प्रबंधक और , व अन्य सम्बिधित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें शिकायतों पर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।