- तत्कालीन मुख्यमंत्री पर सीक्रेट सर्विस फण्ड को मिसयूज करने का आरोप लगाया
- आने वाले दिनों में कै. अमरिंदर सिंह के और भी कारनामों का चिटठा खोलेंगे राकेश अहीर
- चण्डीगढ़ :
कै. अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्रित्व के पहले कार्यकाल के दौरान उनके पूर्व डिप्टी प्रिंसिपल सचिव रहे राकेश अहीर ( सेनि. पीसीएस) ने मुख्यमंत्री को मिलने वाले सीक्रेट सर्विस फण्ड को लेकर खुलासा करते हुए उन पर इस फण्ड का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है व विजिलेंस से इसकी जांच करने की मांग की है।
उन्होंने आज यहां एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कै. अमरिंदर ने जम कर इस कोष को अपने निजी कामों व पार्टियों के लिए इस्तेमाल किया था व उन्होंने इसके खिलाफ मौखिक तौर पर आवाज उठाई परन्तु किसी ने एक न सुनी जिस पर उन्होंने इस बाबत चुपचाप सबूत जुटाने शुरू कर दिए।
उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में बाकायदा इन सबूतों को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज अमरिंदर सत्ता में भी नहीं हैं और चुनाव भी नज़दीक हैं, इसलिए वे अब उचित समय पर मीडिया के जरिये जनता तक इस घोटाले को सामने लाने के लिए प्रेस कन्फ्रेन्स कर रहे हैं और आने वाले दिनों में कै. अमरिंदर सिंह के और भी कारनामों का चिटठा खोलेंगे।