पंचकुला :
पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें जान से मारनें की नीयत सें गोली चलानें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान गुरमीत सिह उर्फ गोला पुत्र गिरधारी लाल वासी कुराली जिला मौहाल्ली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता बृजलाल वासी विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि गुरमीत सिंह उर्फ गोला वा उससे छोटा मक्खन सिंह तथा गिरधारी सिंह के साथ कुराली पंजाब मैन रोड नजदीक कांशी राम के कारखाना के पास रहते है और कुराली मे शिकायतकर्ता के पिता व दोनो चाचो का पुस्तानी मकान है जो इस पुस्तानी मकान के बटबारे को लेकर मेरा व भाईयो कृष्ण सिंह, श्यामलाल के साथ मेरे चाचा गिरधारी सिंह के साथ मन मन मुटाव चल रहा है तथा टोहाना शहर जिला फतेहाबाद मे भी हमारी तीनो भाईयो कृष्ण सिंह, श्यामलाला की इक्ठठी दुकान है दुकान के बंटबारे को लेकर भी हमारा तीनो भाईयो का अदालत फतेहाबाद मे केस चल रहा है जो दिनाक 14.09.2021 को घर मे हवन करवाना था शिकायतकर्ता व उसका बेटा सुबह समय करीब 8.45 AM पर पिंजौर मार्किट से पूजा पाठ का समान लेने गये थे तभी वापिस समय करीब 9.15 AM पर समान लेकर घर के बाहर पहुच कर एक्टिवा खडी करी बेटा सामान लेकर अन्दर चला गया घर के सामने गली मे गुरमीत सिंह उर्फ गोला अपनी स्कुटी जिसका नम्बर प्लेट कपडे से ढकी हुई थी खडा था और शिकायतकर्ता के पास आया और पूछा गोला कैसे आया जिसने कोई जवाव नही दिया और एकदम अपने हाथ मे पकडी पिस्टल नुमा असले से शिकायतकर्ता के उपर जान से मारने की नियत से तीन फायर किये एक गोली मेरी दहानी टांग घुटने से निचे टांग मे लगकर दुसरी तरफ निकल गई व दुसरी गोली मेरे बाए गिट्टे पर लगी और तीसरी गोली मेरे बाए कान के पास से निकल गई मैंने बचाव –बचाव का शोर मचाया और घर के अन्दर की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई गुरमीत सिंह उर्फ गोला मौका से पिस्टल नुमा अस्ला वा अपनी सकूटी सहीत भाग गया । जिस बारे पुलिस को सूचित किया गया और घायल को अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 307 IPC, 25-54-59 A.ACT के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामलें में मुख्य उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 01 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी को पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।