Saturday, January 11

पंचकुला :

                        पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि दिनांक 30.11.2021 को 4 पेटी कुल 48 बोतल सहित आरोपी को थाना रायपुररानी की टीम ने किया गिरफ्तार ,गिफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अर्जुन पुत्र जगदीश वासी गांव पंडितो का वास मांधना थाना चंडीमंदिर जिला पंचकूला के रुप मे हुई ।

    जानकारी के मुताबीक थाना रायपुररानी की टीम गस्त के दौरान गांव शाहपुर मोड रायपुरारनी से आगे नजदीक गांव शाहपुर मेन सडक पर नाका बंदी की हुई थी । जो कि एक गाडी गांव शाहपुर मोड की तरफ से आती दिखाई दी जिसको शक के बिनाह पर रूकने का इशारा किया जो बडी मुश्किल से गाडी को रुकवाया गया । गाडी को चैक करने पर गाडी की डिग्गी मे शराब की पेटियां भरी मिली । शराब की पेटियों को गाडी से नीचे उतारकर खोलकर चैक किया गया ।जो कुल शराब की 4 पेटी कुल 48 बोतल मार्का STERLING RESERVE WHISKEY B 7 पाई गई । उपरोक्त आरोपी  से गाडी मे शराब रखने बारे लाईसेंस व प्रमिट पेश करने को कहा लेकिन आरोपी  शराब रखने के बारे कोई भी प्रमिट व लाईसेंस पेश नही कर सका । जिस पर थाना रायपुररानी की टीम ने कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को गिरफतार कर आगामी कार्यवाही की गई ।