ISIS ने गौतम गंभीर के साथ आदित्य राज कौल को धमकाया

बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से कथित तौर पर जान से मारने की दूसरी बार धमकी दी गई है। इससे पहले जान से मारने की धमकी के बाद गौतम गंभीर के दिल्ली स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जिसने दिल्ली पुलिस के हवाले से कहा, गंभीर को दूसरी मौत की धमकी मिली, जिसके साथ एक वीडियो भी था जिसमें उनके आवास के बाहर का फुटेज था। पुलिस ने उनके आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

सरीका तिवारी, चंडीगढ़/श्रीनगर/नयी दिल्ली:

पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर को बुधवार – 24 नवंबर, 2021 को लगातार दूसरी बार जान से मार डालने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी ‘isiskashmir@gmail.com’ से मिली है। इसके बाद उन्होंने पुनः दिल्ली पुलिस से संपर्क कर के पूरी जानकारी दी है। इस ईमेल में लिखा है, “हमने तुम्हारी हत्या करने का इरादा बना लिया था, लेकिन कल तुम किसी तरह बच गए। अगर तुम अपने परिवार के जीवन से प्यार करते हो, तो राजनीति और कश्मीर मुद्दे से दूर रहो।”

इस ईमेल के साथ एक वीडियो भी भेजा गया है। खास बात ये है कि इस वीडियो को उनके घर के बाहर ही शूट किया गया है। इससे पहले भी गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ की तरफ से धमकी दी गई थी। वहीं पहले वाले ईमेल में लिखा था “हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे।” DCP (सेंट्रल) श्वेता चौहान ने समाचार पत्र को बताया कि गौतम गंभीर की तरफ से गौरव अरोड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर FIR दर्ज कर जाँच शुरू है।

बता दें कि गौरव अरोड़ा सांसद गौतम गंभीर के निजी सचिव हैं। दिल्ली पुलिस को सौंपी गई अपनी हस्तलिखित शिकायत में उन्होंने बताया था कि मंगलवार (23 नवंबर, 2021) को रात 9:32 बजे पूर्व क्रिकेटर को पहली धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस फ़िलहाल उस ईमेल एड्रेस की पुष्टि कर रही है। राजेंद्र नगर में उनके घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट की साइबर सेल मामले की छानबीन कर रही है। अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।

खुद को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ बताने वाले एक समूह ने पत्रकार आदित्य राज कौल को जान से मारने की धमकी दी है। कौल ने बताया कि धमकी के बारे में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेशल सेल को जानकारी दे दी है और उम्मीद है कि जल्द ही आतंकी पकड़े जाएँगे। कौल ने धमकी भरे मेल के तीन स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किए हैं। इनमें उन्हें स्पष्ट शब्दों में जान से मारने की धमकी मिली है। एक स्क्रीनशॉट में आईएसआईएस कश्मीर ने इस कश्मीरी पंडित पत्रकार को अपना अगला निशाना बताया।

पत्रकार अदित्यराज कौल को इस्लामी आतंकी संगठन दाइश की जम्मू कश्मीर शाखा ने ईमेल पर जान से मारने की धमकी दी है। कौल ने यह जानकारी ट्विटर पर साझा की। कश्मीरी पंडित पत्रकार कौल का दावा है कि उनकी आतंकवाद पर बेबाक रिपोर्टिंग के चलते उन्हें यह धमकी दी गई है।

‘Our next Target is you Mr. Aditya’ शीर्षक (हमारा अगला शिकार तुम हो) वाले धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है, “जनाब आदित्य, कुछ ज्यादा ही आपने हमारे अगेंस्ट लिख लिया है। अब आपको हम कुछ दिन बाद लंबी यात्रा कराने वाले हैं… आओ कभी श्रीनगर। रिगार्ड: दाइश, जम्मू-कश्मीर।”

ISIS कश्मीर के नाम से भेजी एक अन्य ईमेल में लिखा है, “We Are going to kill you soon” (हम तुम्हें जल्द ही मारने वाले हैं) आगे लिखा है, “हमारे पास सब जानकारियाँ हैं, कहाँ रहते हो और अभी किस लोकेशन पर हो। बस कुछ दिन की बात है उसके बाद सिर काट देंगे।”

rashifal

राशिफल, 25 नवंबर, 2021

aries
aries

25 नवंबर, 2021:   मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। बनेगा।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

25 नवंबर, 2021:   अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

25 नवंबर, 2021:   मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

25 नवंबर, 2021:   मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

25 नवंबर, 2021:     आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

25 नवंबर, 2021:   आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

25 नवंबर, 2021:   बच्चे आपके मुताबिक़ नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

25 नवंबर, 2021:   अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

25 नवंबर, 2021:    आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

25 नवंबर, 2021:   दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

25 नवंबर, 2021:  घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। अपनी पत्नी/पति के साथ पिकनिक पर जाने का बेहतरीन दिन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

25 नवंबर, 2021:   अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 25 नवम्बर 2021

नोटः आज  सर्वार्थ सिद्धि योग है। सर्वार्थ सिद्धि योग बेहद शुभ योग माना जाता है। मान्यता है कि इस योग में किया गया कोई भी शुभ कार्य सफल जरूर होता है। निश्चित नक्षत्र, तिथि और वार के संयोग से सर्वार्थ सिद्धि योग बनता है। सवार्थ सिद्धि योग किसी अशुभ योग के दुष्प्रभाव को भी समाप्त कर देता है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी प्रातः 04.43 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य सांय 06.49 तक है, 

योगः शुक्ल प्रातः काल 07.57 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृश्चिक,  चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.56, सूर्यास्तः 05.20 बजे।

सीटीयू वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने की भाजपा अध्यक्ष सूद से मुलाकात

 – यूनियन के पदाधिकारियों ने सूद से सीटीयू की बसों को प्राइवेट हाथों में न दिए जाने की मांग

    चंडीगढ़:

 सीटीयू वर्कर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीटीयू की एचवीएसी बसों को प्राइवेट हाथों में देने पर रोक लगाने की मांग की है। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि 2016 में सांसद किरण खेर के प्रयासों से सीटीयू ने 200 नई बसें खरीदने को मंजूरी दी थी। सीटीयू में कई बसें कंडम हो चुकी थीं, इसलिए उनकी जगह पर नई बसें लाने का प्लान बना। इन बसों की खरीद के लिए केंद्र सरकार से भी बजट आ गया। इन बसों को लॉन्ग रूट पर चलाया जाना है। इनमें से 119 बसें खरीदी भी जा चुकी हैं जबकि 40 बसों की खरीद का टेंडर हो चुका है। लेकिन अब सीटीयू नई बसों में से 20 बसों को प्राइवेट ठेकेदार को देने जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों के साथ-साथ सीटीयू को भी काफी नुकसान होगा। इसलिए उन्होंने मांग की है कि इस प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूद ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी इस मांग को प्रशासन व ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के उच्चाधिकारियों के समक्ष रखेंगे और उनकी समस्या का हल करवाने की कोशिश करेंगे।

आम आदमी पार्टी करेगी प्रत्येक गांव में ग्राम सेवक की नियुक्ति

पंचकूला, 22 नबम्बर:

आम आदमी पार्टी पंचकूला कार्यकारिणी की मीटिंग सोमवार को जिला प्रधान सुरेंद्र राठी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में जनता की वोट बनवाने के कार्य को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया। आम आदमी पार्टी प्रत्येक गांव में एक आम आदमी ग्राम सेवक की नियुक्ति करेगी। वह ग्राम सेवक जो भी गांव की समस्याएं हैं वह पार्टी को बताएगा और पार्टी उन समस्याओं को हल करवाने के लिए सहायता करेगी और वार्ड में भी वार्ड इंचार्ज की नियुक्ति करेगी। जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने कहा कि सरकार ने मार्केट के सामने जो कार पार्किंग के पैसे लेने शुरू किए हैं। यह बहुत गलत है जनता में इसका भारी रोष है।

आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। रेहडी-फड़ी वालों को सरकार द्वारा तंग किया जाता है। जो कि सरासर गलत है। इस मीटिंग में मुख्यत: उपाध्यक्ष जगमोहन, नसीब सिंह, राहुल गुप्ता, राकेश शर्मा, कपिल योगी, प्रवीण चौधरी, योगी मथुरिया, पिंटू, संदीप गुप्ता, विक्की पटेल, कुलदीप ढिल्लों आदि मौजूद थे।

पीजीआई में इलाज हेतु आने वाले हिमाचलियों की सहूलत के लिए भवन जरूरी : पृथ्वी सिंह चंदरानी

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने मोहाली के मेयर से संस्था के भवन हेतु भूखंड उपलब्ध कराने की मांग की
पीजीआई में इलाज हेतु आने वाले हिमाचलियों की सहूलत के लिए भवन जरूरी : पृथ्वी सिंह चंदरानी 

चण्डीगढ़ :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चंदरानी तथा सचिन रायज़ादा, प्रभारी, मोहाली के विशेष प्रयत्नोंस्वरूप संस्था का एक शिष्टमण्डल अमरजीत सिंह सिद्धू, महापौर, नगर निगम, मोहाली से मिला और जिला मोहाली में पीजीआई, चण्डीगढ़ के समीप पड़ते क्षेत्र में संस्था के लिए भवन हेतु सरकारी दर पर भूखण्ड उपलब्ध करवाने के लिए एक माँग पत्र सौंपा जिसे महापौर ने बड़े सकारात्मक ढँग से लिया और शिष्टमण्डल को शीध्र ही किसी अच्छे सकारात्मक परिणाम के लिए आश्वस्त किया। महासभा के मुताबिक हिमाचल से पीजीआई में इलाज़ करवाने हेतु आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या व उनकी सहूलियत के लिए ये जगह मिलनी जरूरी है व ये सभा की अर्से से लंबित मांग भी है। ये जानकारी देते हुए सभा के महासचिव भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभा की पूरी कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद रहे।

Panchkula Police

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें माजरी चौंक हुए मर्डर के मामलें में 5 वें सलिप्त आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड

पंचकुला:

–आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।      

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें दिंनाक 26/27 सितम्बर की रात को माजरी चौक पर हुए मर्डर के मामलें में सलिप्त आऱोपी को बिहार सें काबू किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राजीव उर्फ पोपी पुत्र पप्ती पुत्र प्रमोद कुमार वासी गाँव कटेहर जिला सुर्यागढ बिहार के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार के मुताबिक दिनांक 26/27 सितम्बर 2021 की रात को पुरानी रजिंश को लेकर मर्डर के मामलें में पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में धारा 147/148/149/307/302 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया था मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम मर्डर कें मामलें की गुत्थी को सुलझा लिया है जिस मामलें में कल दिनांक 24.11.2021 को 5 वें सलिप्त उपरोक्त आरोपी को बिहार सें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत कर 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया और मामलें का अनुसधान अभी जारी है और मामलें में पाए जानें वालें अन्य सलिप्त आऱोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

कॉन्ग्रेस को बड़ा झटका: बाग़ी MLA अदिति सिंह BJP में शामिल, पिता भी 5 बार रहे थे विधायक

अदिति सिंह बीजेपी के साथ ही समाजवादी पार्टी के भी संपर्क में थीं। सपा लगातार अदिति के संपर्क में थी। लेकिन अदिति सिंह या सपा की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान इस संबंध में नहीं आया था। उल्लेखनीय है कि अदिति सिंह के पिता अखिलेश सिंह भी कांग्रेस से लंबे समय तक जुड़े रहे थे। वे रायबरेली सदर सीट से पांच बार विधायक रहे थे। बताया जाता है कि अखिलेश सिंह की गांधी परिवार से काफी नजदीकियां थीं। हालांकि उन्होंने भी बाद में कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था लेकिन उन्होंने कभी बीजेपी जॉइन नहीं की थी।

सरीका तिवारी, चंडीगढ़/लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आखिरकार कांग्रेस को बड़ा झटका लग ही गया। रायबरेली से विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस को छोड़  बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में अदिति सिंह ने बुधवार शाम को पार्टी की सदस्यता ली. अदिति के साथ ही बीएसपी की आजमगढ़ विधायक वंदना सिंह और राकेश प्रताप ने भी बीजेपी जॉइन कर ली है। उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से अदिति सिंह के बीजेपी जॉइन करन की चर्चा थी।  कांग्रेस के स्‍थानीय नेताओं के साथ ही आलाकमान की बयानबाजी से अलग विचार रखने को लेकर चर्चा में आई अदिति सिंह को लेकर लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी का दामन थामेंगी।

अदिति सिंह ने 2017 में अपने पिता की सीट रायबरेली सदर से जीत दर्ज की थी। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। 1993 से लगातार इस सीट पर अदिति सिंह के परिवार का ही कब्ज़ा है। अटकलें हैं कि 3 दशकों के इतिहास को देखते हुए 2022 में भी इस सीट से अदिति सिंह को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा। पिछले कुछ समय में कॉन्ग्रेस के कई नेता अन्य दलों में शामिल हुए हैं, जिनमें जितिन प्रसाद प्रमुख हैं।

अदिति सिंह ने इससे पहले आवाज़ उठाते हुए कहा था कि एक-एक कर नेता जिस तरह से कॉन्ग्रेस छोड़ते जा रहे हैं, उस पर पार्टी आलाकमान को आत्मचिंतन करना चाहिए। अनुच्छेद-370 को निरस्त करने का फैसला हो या फिर राम मंदिर निर्माण का, अदिति सिंह ने लगातार केंद्र और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार की प्रशंसा की थी। कॉन्ग्रेस ने उनके निलंबन के लिए स्पीकर को लिखा था। साथ ही रायबरेली में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा न लेने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।

Panchkula Police

पंचकूला पुलिस नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को किया काबू

पंचकुला:

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पंचकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के आरोपी को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अभिषेक वासी रत्तेवाली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक महिला थाना पंचकूला में पीडिता नें शिकायत दर्ज करवाई कि पीडिता उपरोक्त व्यकित नें पीडिता को बहल फुसलाकर उसके साथ शारिरिक सम्बन्ध बनायें है जिस बारें पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 376 भा.द.स. & धारा 6 पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें आरोपी को कल दिनांक 23 नवम्बर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें मोटर साईकिल चोरी करनें वालें आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

पंचकुला:

          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के दिशा निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान शरनजीत सिह पुत्र सतनाम सिह वासी पंजलासा चौक नारायणगढ अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 27.09.2021 को पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में विजय जैसवाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ़ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनाक 26.09.2021 को किसी काम सें स्पलैण्डर बाईक पर सावर होकर किसी काम सें सैक्टर 06 पंचकूला में आया था और अपनी बाईक को सैक्टर 06 पंचकूला पार्क कें बाहर मोटरसाईकिल को खडा किया था जो कुछ देर बाद आकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल को किसी अज्ञात व्यकित के द्वारा चोरी कर ली गई है जिसकी आसापास तलाश करनें पर नही मिली । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 07 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई जो दौरानें तफतीश मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में उपरोक्त आरोपी को कल दिंनाक 23 नवम्बर 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।