पंचकूला। शुक्रवार को पंचकुला में नवीन जयहिन्द गाय का गोबर, गौमूत्र व् सूटकेस लेकर हरियाणा लोक सेवा आयोग पहुंचे । नवीन जयहिन्द ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि आज वे चेयरमैन को गाय का गोबर व् गौमूत्र भेंट करके ही वापिस जायेंगे। जयहिन्द ने कहा कि सरकार 30 लाख युवाओं की फिरकी ले रही है । रेट लिस्ट बताएं और युवाओं की परेशानी खत्म करें। सूटकेस में सरकार है और सूटकेस में सरकारी नौकरी है। आयोग के ऑफिस में करोड़ों रूपये की डीलिंग हो रही है। गरीबों का पैसा खाने से बेहतर है कि सरकार गोबर खा ले।
जयहिन्द ने कहा कि अनिल नाग कांग्रेस राज में नाग था और इस सरकार में अजगर हो गया है। बिना किसी मंत्री या बड़े अधिकारी की सह के बिना इतना बड़ा घोटाला नही होता सकता है | अगर सरकार के मुखिया ईमानदार है तो जांच में इतनी ढील क्यों है और नागर द्वारा लिए गये 2 मंत्रियों व् अधिकारीयों के नाम सार्वजनिक क्यों नही कर रहे है। न तो पिछली सरकार के दौरान हुए घोटालों की जांच के नाम पर सिर्फ बयानबाजी है लेकिन कार्यवाही हवा में हो रही है।
जयहिन्द ने कहा कि सरकार दलालों को खत्म कर सीधे रेटलिस्ट जारी करें, जिससे सरकार को नुकसान न हो, साथ ही प्रदेश के युवा भी अपना वक्त तैयारी में बर्बाद न करके वो पैसे का इंतजाम करें कि उन्हें जमीन बेचनी है , प्लाट बेचने है या कर्जा लेना है | नौजावानो को भी समझना होगा की अकेले किताब उठाने से नौकरी नही मिलेगी , इस सरकार के खिलाफ लठ उठाने पड़ेंगे |
जयहिन्द ने यह भी कहा कि एचपीएससी का वसूलीगैंग एक राज्य में नही बल्कि कई राज्यों में फैला हुआ है |
इस मौके पर विशाल खुब्बर, सोएब आलम, अनूप संधू, परवीन हुड्डा, अमरपाल आर्य, प्रिया शर्मा, मनोज राठी हरपाल क्रांति , पियूष बूरा, अनिल हिन्दुस्तानी, सुशील मेहता, बीर सिंह, बिट्टू, सतीश, बाबूराम, रजय, जिले सिंह, जवाहर गोयल, सुनील, विक्रांत गोयत, महेंद्र राठी रामफल, विनोद सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे |
बॉक्स –
पैसे बरसाए तो , पुलिस हुई लाचार
नवीन जयहिन्द व् उनके साथ पहंचे युवाओं ने करीब 1 घंटे तक सरकार व् आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजे की व् पैसे भी बरसाए लेकिन पुलिस लाचार बनकर खड़ी रही। आप अध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में यहां पहुंचे आप कार्यकर्ताओ ने आयोग के कार्यलय के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आयोग के कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने कैबिन के दरवाजे बंद करके बैठ गए।
बाक्स—
गोबर फैंककर बोले अच्छा होता चेयरमैन खा लेते गोबर
ठेठ हरियाणवी अंदाज में राजनीति करने के लिए मशहूर नवीन जयहिंद ने शुक्रवार को एचपीएससी कार्यालय में जब गोबर के गोस्से फैंके तो सभी हैरान रह गए। जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में अक्सर कहावत है कि बुरा काम करने वाले के लिए कहा जाता है कि यह काम करने से अच्छा होता गोबर खा लेते।
इसी तरह नागर ने बेरोजगारों से पैसे खाकर उनका मानसिक रूप से कत्ल किया है। गरीब लोगों की मेहनत की कमाई खाने से अच्छा होता एचपीएससी चेयरमैन गोबर खा लेते। इसलिए वह एचपीएससी चेयरमैन तथा उनके वसूली गैंग के लिए गोबर लेकर आए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/26-Nov-PKL-1.jpeg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-26 11:48:512021-11-26 11:49:11जयहिंद समर्थकों ने एचपीएससी स्टाफ को किया नजरबंद
Prof. Rajinder Kaur, Director, UILS, PU informed that the event was organized to make the students and NSS volunteers aware of the basic essence of the Constitution of India, how it was framed and the responsibilities and duties of the citizens towards the Constitution.
NSS in collaboration with UIAMS, UIET and the Centre for Medical Physics organized the webinar to commemorate constitution day which was attended by 178 participated.
Prof. Ashwani Koul briefed about the activities of NSS.
Prof. Devinder Singh, Secretary to Vice Chancellor and Chairperson of Dept. of Laws, PU spoke at length on functioning of Constitution. He elaborated that how the Indian constitution is a supreme, citizen centric, living and a unique document which belongs to everyone. He inspired everyone to render their duties with full honesty.
Senior faculty of the departments, NSS Programme officers, research scholars, students and affiliated colleges attended the event.
National Service Scheme, University Institute of Legal Studies(UILS), Panjab University in collaboration with Legal Aid Society, UILS organised a Preamble pledge-taking ceremony on the occasion of 73rd Constitution Day of India by 160 students of UILS.
Prof. Rajinder Kaur, Director, UILS, PU informed that the event was organized to make the students and NSS volunteers aware of the basic essence of the Constitution of India, how it was framed and the responsibilities and duties of the citizens towards the Constitution.
NSS in collaboration with UIAMS, UIET and the Centre for Medical Physics organized the webinar to commemorate constitution day which was attended by 178 participated.
Prof. Ashwani Koul briefed about the activities of NSS.
Prof. Devinder Singh, Secretary to Vice Chancellor and Chairperson of Dept. of Laws, PU spoke at length on functioning of Constitution. He elaborated that how the Indian constitution is a supreme, citizen centric, living and a unique document which belongs to everyone. He inspired everyone to render their duties with full honesty.
Senior faculty of the departments, NSS Programme officers, research scholars, students and affiliated colleges attended the event.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/Press-note-5-UIAMS.jpg571985Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-26 11:27:432021-11-26 11:28:33Constitution Day by NSS, UILS, PU
A day long workshop was organized by the Department of Conservative Dentistry and Endodontics of Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences and Hospital, Panjab University, Chandigarh today. The theme of the event was – “Magnification and Glide Path Management in Endodontics key to success” which was presided over by Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examination, Panjab University, Chandigarh.
The workshop comprised of lecture and hands on by Dr. Rahul Grover, an eminent Endodontics who has expertise in Microscopes and Rotary Endodontics.
Accordingly to Dr. Ruchi Singla, Convener, the event was attended by 100 students and faculty of the Institute and adjoining dental colleges who gathered to dive into this sea of knowledge.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/Press-note-4-Photo.jpg400834Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-26 11:23:492021-11-26 11:24:42Workshop on Endodontics at Dental College, PU
26 नवंबर, चंडीगढ़ : आज महान स्वतंत्रता सेनानी और संविधान सभा के सदस्य रहे स्वर्गीय चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा जी की 107वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर हर बार की तरह गांव खेड़ी साध स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा हुई। समस्त हुड्डा परिवार, कई विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता, गांधीवादी विचारक, समाजसेवी और आम लोग रणबीर हुड्डा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि उनके पूज्य पिताजी चौ. रणबीर सिंह जी का जन्म 26 नवम्बर 1914 को हुआ था और यह सुखद संयोग है कि आज ही के दिन संविधान दिवस भी मनाया जाता है। उन्हें गर्व है कि उनके पिताजी स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजी हुकूमत की 8 विभिन्न जेलों में कैद रहे जिनमें से 4 आज भारत में हैं और 4 पाकिस्तान में हैं। आखिरकार तमाम स्वतंत्रता सेनानियों का संघर्ष और उनकी कुर्बानियां रंग लाईं। देश की आजादी के बाद उनके पिताजी संविधान निर्मात्री सभा के सबसे युवा सदस्य बने। यह प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है कि वह हरियाणा क्षेत्र (पंजाब प्रांत) से संविधान सभा के इकलौते सदस्य थे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आजादी से पहले किसानों के लिए MSP की कोई व्यवस्था नहीं थी। सबसे पहले 1948 में संविधान सभा के भीतर चौ. रणबीर सिंह जी ने ही MSP का प्रस्ताव रखा। उसके बाद धीरे-धीरे देश में MSP की व्यवस्था शुरू हुई। इतना ही नहीं, गांव देहात में एलोपैथ डॉक्टर्स की तर्ज पर लोगों का इलाज करने वाले वैद्य को रजिस्टर किए जाने और सर्टिफाइड वैद्यों को ही इलाज की इजाजत देने की बात भी चौ. रणबीर सिंह हुड्डा ने 10 मार्च 1948 को संविधान सभा में रखी। देहातियों की समस्याओं को करीब से जानने, समझने और उसे सर्वोच्च संस्थाओं में उठाने के लिए आज भी गांव देहात में उनकी प्रशंसा होती है।
हरियाणा और पंजाब की सरकारों में मंत्री पद पर रहते हुए देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। भाखड़ा नांगल बांध परियोजना के रूप में चौ. रणबीर सिंह ने भारत के पहले विस्मयकारी बांध के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे किसानों को बारहमासी जल की सप्लाई उपलब्ध हो सकी। उनका मानना था कि देश और देश का संविधान बिना गांव, गरीब और किसान के अधूरा है। यही कारण है कि इस बड़ी परियोजना के तत्काल अनुमोदन एवं त्वरित क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप भाखड़ा नहर प्रणाली का कार्य शीघ्र पूरा हुआ और इसे 22 अक्टूबर 1963 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस बाँध के बनने से विभिन्न राज्यों को मुख्य रूप से सिंचाई, विद्युत उत्पादन और बाढ़ नियंत्रण की सुविधांए प्राप्त हुई।
चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा सामाजिक समानता के प्रखर पक्षधर थे। 6 नवंबर, 1948 को भारतीय विधान परिषद् की बैठक में उन्होंने कहा था कि हम वर्गविहीन समाज बनाना चाहते हैं, जिसमें सभी को समान अधिकार हासिल हों। रणबीर सिंह हुड्डा लोकतंत्र के इतिहास में सर्वाधिक 7 अलग-अलग सदनों के सदस्य रहे। इनमें संविधान सभा व संविधान परिषद (1947 से 1950), अस्थाई लोकसभा (1950 से 1952), पहली लोकसभा (1952 से 1957), दूसरी लोकसभा (1957 से 1962), संयुक्त पंजाब विधानसभा (1962 से 1966), हरियाणा विधानसभा (1966 से 1967 व 1968 से 1972) और राज्यसभा (1972 से 1978) शामिल हैं। उनका यह अद्भुत रिकार्ड लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में सम्मान के साथ दर्ज है।
श्रद्धांजलि सभा के बाद राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज लोगों ने चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा को श्रद्धांजलि देते हुए सरदार भगत सिंह से लेकर महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस से लेकर जवाहरलाल नेहरू समेत आजादी के तमाम मतवालों को याद किया। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि गांधीवादी विचारधारा के प्रखर अनुयायी चौ. रणबीर सिंह जी का देश और समाज के प्रति समर्पण आजादी के बाद भी बना रहा। चौ. रणबीर सिंह जी ने आजीवन किसान और मजदूर वर्ग का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने देश के विकास और आधुनिक हरियाणा के निर्माण के लिए काम किया। इस दौरान गांधीवादी सोच और मूल्यों को आगे बढ़ाने वाले समाजसेवकों और समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय युवा शक्ति एवं राष्ट्रीय युवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय अवार्ड कार्यक्रम का संयोजन सुरेश राठी ने किया था। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय गांधी निधि के महासचिव संजय सिंह, खादी आश्रम पानीपत की अध्यक्ष श्रीमती निर्मल दत्त, डॉ. निर्मला देशपांडे सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम मोहनराय एडवोकेट, कुमारी इति मुखेरिया समाजसेवी झांसी, उत्तरप्रदेश व अंतरराष्ट्रीय हिंदी प्रचार वाणी, नीदरलैंड के उपाध्यक्ष मौजीज आजाद सहित लगभग दो दर्जन समाजसेवी को सम्मानित किया गया। इस दौरान देश भर से आए करीब 50 समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/BSH_Rohtak-1.jpeg379677Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-26 11:20:072021-11-26 11:21:02स्वतंत्रता सेनानी और संविधान सभा के सदस्य रहे चौ. रणबीर सिंह हुड्डा की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
A webinar titled “Overview of the Kids Wear Industry” was organized at the University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT & VD), Panjab University Chandigarh. Dr. Anu H. Gupta, Chairperson, UIFT & VD stated thatChildren’s apparel is an important and growing area in the garment industry and it is important for students of fashion design and technology to understand the intricacies of this sector so that they acquire the necessary skills for employability in this sector. This webinar was attended by 65 participants, which included students, research scholars, alumni, and faculty members.
Ms. Ayushi Parmar, Design Lead at Easybuy, a Landmark India Entity, was the speaker for the online session. She gave a detailed presentation on the history of Kidswear, the global kids’ market, and the kids’ market in India. She explained the process of designing Kidswear collection in an industry. Kidswear category is segregated by gender, age, season, looks, subclasses, fabric, and distribution channel. Then the speaker gave a thorough outlook of design processes to make kid’s clothing which includes customer study, market study, trend forecast, range planning, and designing at last. She highlighted the dos and don’ts that a designer should keep in mind when designing Kidswear clothing.
Ms. Parmar highlighted that the kidswear industry is ever-growing and will keep making profits even during global crisis or pandemic as it’s a necessity. She encouraged students to experiment with more kidswear collections and come up with more kidswear brands on social media. Ms. Ginni Singh, JRF, UIFT & VD, coordinated the webinar and thanked the speaker for her detailed insights into this business, which are surely going to help design students in future design practices.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/Press-note-3-Photos-1.jpg9881336Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-26 11:15:412021-11-26 11:15:43WEBINAR ON “KIDS WEAR INDUSTRY” BY UIFT, PU
A special lecture /demo class on fire safety was organized for the security and administrative staff at Administrative Office of Panjab University, Chandigarh by Sh. Vikram Singh, Chief of University Security, PU. Sh Amarjeet Singh Fire Officer , Municipal Corporation, UT and the Training Instructor from Fire Office, UT gave training about use of fire extinguisher w.r.t. various types of fire. They operated fire water hydrant system also and explained the procedure of using the same.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/Press-note-2-Photo1.jpg448666Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-26 11:12:002021-11-26 11:12:03Fire Safety Demonstration for PU Security
पंचकूला 26 नवंबर- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा जी के नेतृत्व में ज़िला पचकुलां के बरवाला मे जनजागरण की शुरुआत की ओर कहा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों व आसमान छूती महंगाई के खिलाफ बरवाला जिला पंचकूला में आयोजित पदयात्रा में शिरकत करती सैलजा जी ने कहा भाजपा सरकार सिर्फ़ लूटने का काम कर रही है और कांग्रेस पार्टी इस लूट के खिलाफ़ आमजन के साथ खड़ी है।
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि भाजपा जनता पार्टी की जनविरोधी और गलत नीतियों का ही परिणाम है कि आज हरियाणा प्रदेश के बच्चे- बच्चे को भुगतना पड़ रहा है और यह इस प्रदेश के लोगों का दुर्भाग्य है कि आज भाजपा- जजपा सरकार में एक आम आदमी क़र्ज़ के बोझ के तले दबा जा रहा है। चन्द्र मोहन आज बरवाला में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में देश में बढ़ती मंहगाई और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के अंतर्गत लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आज से 7 साल पहले जो झूठ का एक महल खड़ा किया था, उसकी दीवारें आज खोखली हो चुकी है और अब यह महल धराशाही होने वाला है । आज हरियाणा प्रदेश की जनता राम भरोसे हैं। महंगाई डायन ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं। कानून और व्यवस्था का दीवाला निकल चुका है। बेरोजगारी अपने चरम पर है। भृष्टाचार ने हरियाणा प्रदेश बनने से लेकर आज तक के सभी रिकॉर्ड तोड दिए हैं। युवाओं का भविष्य अंधकारमय और धुमिल करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पेपरों को लीक करवाया जा रहा है। कुमारी सेलजा जी ने कहा वर्तमान गठबंधन सरकार की नींव आपसी स्वार्थ और सत्ता लोलुपता और अनैतिकता के आधार पर टिकी हुई है। सत्ता के मोह ने सभी सिद्धान्तों को तिलांजलि दे दी। जो पार्टी भाजपा को यमुना पार भेजने का दावा करती थी वहीं अपने सत्ता के अरमान पूरे करने के लिए अनमेल गठजोड़ करके भाजपा की गोद में जा कर बैठ गई और भृष्टाचार की गंगौत्री में दोनों पार्टियां साथ साथ मिल कर डूबकिया लगा रहीं हैं। आज हरियाणा प्रदेश में हालात इतने नाजुक हो गए हैं कि जिससे प्रदेश का आम नागरिक त्रस्त और ग्रस्त है। उन्होंने याद दिलाया कि सन् 2014 में कांग्रेस पार्टी ने सत्ता भाजपा को सौंपी थी उस समय हरियाणा प्रदेश पर 70 हजार करोड़ का कर्जा था और 7 साल में बढ़कर 2 लाख 30 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा पहुंच गया है। हरियाणा बनने के 48 सालों में क़र्ज़ केवल मात्र 70 हजार करोड़ रुपए था जो भाजपा शाशनकाल के दौरान 7 सालों में तीन गुना से भी अधिक बढ़ कर 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपए की सीमा पार कर गया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आजाद भारत में पहली बार हुआ है कि रिजर्व बैंक से मोदी सरकार ने जमापूंजी 12 लाख करोड़ रुपए में से 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए की निकासी की गई है। जबकि तत्कालीन प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह ने विश्व में आई आर्थिक मंदी के बावजूद रिजर्व बैंक से एक भी पैसा भी नही निकाला और देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला कर देश कीर्ति और प्रतिष्ठा को चार चांद लगा दिए थे। चन्द्र मोहन ने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा लोक सेवा आयोग के नए -नए घोटाले सामने आ रहे हैं उससे एक बात तो भली-भांति स्पष्ट है कि अगर इस घोटाले में सरकार का संरक्षण नहीं है तो सरकार उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से उच्च स्तरीय जांच कराने में संकोच क्यों कर रही है। इस प्रश्न का उत्तर मुख्यमंत्री को जनता के सामने आ कर देना होगा और उन्हें यह भी स्पष्ट करना होगा कि अनिल नागर की हरियाणा लोक सेवा आयोग में नियुक्ति के पीछे किसका हाथ है और सचिव के अधिकारों का इस्तेमाल करने का अधिकार किस के कहने पर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प हैं। विकास केवल कागजों तक सीमित हो कर रह गया है। आपके जिला पंचकूला की हालत दयनीय है । विकास के नाम पर पंचकूला के लोगों के साथ छलावा किया गया है। आज प्रदेश का हर वर्ग सरकार की तानाशाही रवैए से परेशान हैं। कल आपने देखा होगा कि किस प्रकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हजारों की संख्या में अपनी मांगों को मनवाने के लिए पंचकूला की सड़कों पर उतरी हुई थी। चन्द्र मोहन ने आरोप लगाया कि बीजेपी -जजपा सरकार के पारदर्शिता और मेरिट के सभी दावे खोखले साबित हुए हैं। आधार पर नौकरी के दावे की पोल खुल चुकी है। इस सरकार की पारदर्शिता और मेरिट को तो नोटों का नशा चढ़ गया है और नौकरियों की नीलामी लाखों और करोड़ों में हो रही है और सरकार विजीलेंस से जांच करवाकर अपना पल्ला झाड़ना चाहती है। इस लिए यह आवश्यक है कि सच्चाई की तह तक जाने के लिए पूरे मामले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के किसी कार्यरत जज से होनी चाहिए ताकि राज्य कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग में फैले भर्ती माफिया के जाल का पर्दाफाश हो सके। विधायक प्रदीप चौधरी जी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापिस लेने का उल्लेख करते हुए इसे किसानों और मजदूरों की एकता की विजय बताया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में जबरदस्ती नोटबंदी लागू करने के बारे में भी देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि नोटबंदी में भी लाइनों में खड़े होने से सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपनी इस उत्कट भावना को इसी प्रकार से बनाए रखे। यह संघर्ष और जज्बा ही एक दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए नया सवेरा लेकर आयेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि बेमेल गठबंधन की सरकार अगले वर्ष तक अपने बोझ के तले दब कर मर जाएगी और भगवान पर भरोसा रखो, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अच्छे दिन अवश्य ही आएंगे । इसी प्रकार से हौसला और संघर्ष जारी रखें और गठबंधन सरकार की विफलताओं के बारे में लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर कांग्रेस
किसानों की समस्याओं के बारे में बात करते हुए कहा कि आज ना उन्हें एमएसपी मिल रही और ना ही खाद। किसान की लागत लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन एमएसपी में नाममात्र बढ़ोतरी हो रही है। कांग्रेस कार्यकाल में ना बीज, ना खाद, ना कीटनाशक और ना ही खेती उपकरणों पर कोई टैक्स था। लेकिन इस सरकार ने खेती से जुड़ी हर चीज पर टैक्स लगाकर खेती को महंगा करने का काम किया।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों का कुछ भला करना चाहती है तो उसे स्वामीनाथन रिपोर्ट के सी2 फार्मूले के तहत किसानों को एमएसपी देनी चाहिए और कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने के लिए योजनाओं पर काम करना चाहिए। यह सरकार किसानों को उचित रेट और रियायत देने के बजाय उनपर पाबंदियां और नए नए कानून थोप रही है। पराली को लेकर बेवजह अन्नदाता को परेशान किया जा रहा है जबकि प्रदूषण को बढ़ाने में अन्य फैक्टर ज्यादा जिम्मेदार है। कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार किसानों को पराली का कोई निवारण देने में विफल रही है।
कुमारी सैलजा के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन, विधायक कालका प्रदीप चौधरी जी , शैली चौधरी विधायक नारेयणगड ,रेनु बाला विधायक सडोरा, अनील सैनी प्रभारी ज़िला पचकुलां कांग्रेस कमेटी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप चौधरी ,सुधा भरद्वाज, अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस , रोहीत जैन खजानची हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, निले सैनी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता, रणधीर सिंह राणा ओफीस सेक्टरी कांग्रेस मुख्यालय हरियाणा चंडीगढ़,बाल मुकुंद शर्मा प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,पूर्व मेयर उपेंद्र आहलूवालिया, पूर्व प्रधान नगर परिषद मनवीर गिल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव भारद्वाज,अजय सिगलां प्रदेश प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी,एस पी अरोड़ा वरिष्ठ कांग्रेस नेता , वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर, देवेंद्र शर्मा काला बि डी एस मेंबर,पूर्व पार्षद कमलेश लोहाट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश मान, कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा,ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुषमा खन्ना,पवन कुमारी महासचिव हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल डिपार्टमेंट के जिला चेयरमैन एडवोकेट अमन दत्त शर्मा ,ओम शुक्ला कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे,एडवोकेट नवीन बंसल व कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै,रितु कासना कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार रहीं ,गिता काँगड़ा , सिनीयर उप प्रधान ज़िला महिला कांग्रेस,समाजसेवी व कांग्रेस नेता हर्ष चड्डा, दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर NSUI आरटीआई , रवीन्द्र शर्मा रिहोड,अजय बहल, पूर्व महासचिव ज़िला पचकुलां कांग्रेस कमेटी जि सी पुडींर, व अन्य कांग्रेस नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/image.jpg332720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-26 11:07:502021-11-26 11:08:45हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में देश में बढ़ती मंहगाई और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के अंतर्गत लोगों को संबोधित कर रहे थे।
To commemorate the National Constitution Day, Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU read out the Preamble and pledged to uphold the values and principles of the Constitution, today.
Prof. V.R.Sinha, Dean University Instructions, Prof. S.K.Tomar, Dean Research, Prof. Devinder Singh, Secretary to Vice Chancellor, Prof. Meena Sharma, Dean Student Welfare (Women), Prof. Ashok Kumar, Associate DSW, Prof. Deepti Gupta, Dean International Students, Prof. Anupama Sharma, Dean Alumni Relations, Prof. Sukhbir Kaur, Prof. Simrit Kahlon, along with entire staff of VC office building, were present.
Similarly, CA Vikram Nayyar, Registrar, PU in the presence of Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examination, and all DRs, ARs and staff of Administrative Block, also took the pledge.
Almost all departments of PU took the pledge on the Constitution day in the presence of faculty and staff. Some of the departments include Education, Alumni House, Political Science, Geography, USOL, Biochemistry, Community Education, Public Administration, Computer Centre, UIHTM, Chemistry, Dept. of Life Long Learning, Sports, VVBIS&IS, Hoshiarpur.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/VC-Office-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-26 11:00:592021-11-26 11:01:03Constitution Day 2021 at PU
गुरु पर्व पर पहली बार भारत के प्रधानमंतर मोदी हार मान गये। उसी दिन भारत को गुरूपर्व की बधाई देते हुए न्होने कृषि आंदोलन की हार मानी और तीनों कृषि क़ानूनों के वापिस लेने की बात कही और आंदोलनकारियों से घर लौटने की बात काही, राकेश टिकैत ने साफ माना कर दिया और साथ ही मोदी को और घेरा। पंजाब में भाजपा का हाल इतना बुरा है की किसान आंदोलनकारियों ने भाजपा के ही नेताओं के ना केवल कपड़े फाड़े बल्कि उनकी खूब पिटाई भी की। भाजपा का हाल इतना बुरा है की पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के भाजपा से साथ लेने के दावे पर ही कैप्टन साहेब पंजाब में बुरी तरह हार रहे हाँ। सर्वोत्तम वह गए। कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी रियासत पटियाला का ही पावर गेम हार गए। वह अपने गढ़ में अपने करीबी मेयर संजीव शर्मा बिट्टू की कुर्सी नहीं बचा सके। पटियाला नगर निगम हाउस की मीटिंग गुरुवार को बुलाई गई थी। इसमें कैप्टन ग्रुप बहुमत साबित नहीं कर सका।कैप्टन ने इसके लिए सभी सियासी दांव-पेंच खेले थे। उनकी सांसद पत्नी परनीत कौर और बेटी जयइंदर कौर ने भी पार्षदों का समर्थन जुटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद भी वोट देने के लिए पटियाला पहुंचे थे। हालांकि कैप्टन ग्रुप यह दावा जरूर कर रहा है कि यह अविश्वास प्रस्ताव था, जिसे कैप्टन ग्रुप ने मात दे दी।
‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़:
पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह के शाही निवास, मोती बाग पैलेस में पहुंचने पर सबसे पहली चीज जो आपको खटकती है, वो है खालीपन। जब अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे, तब महल के बाहर पुलिस का जमावड़ा था। बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगे थे. इसके ऊपर जाने वाली लगभग पूरी गली को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब सब बदल गया है। अब महल तक पहुंचना आसान है और केवल दो पुलिसकर्मी ही इसकी रखवाली कर रहे हैं।
कैप्टन के गढ़ सिर्फ शाही निवास में ही बदलाव नहीं दिख रहा है। बल्कि शहर की कई जगहों पर ऐसा ही मंजर है। जैसे ही खबरों ने शहरी और ग्रामीण मतदाताओं का मूड जानने की कोशिश की तो ये साफ हो गया कि पूर्व मुख्यमंत्री कठिन समय का सामना कर रहे है। किला रोड पटियाला में एक दुकानदार हरदीप सिंह ने कहा, ‘लगभग चार साल तक कैप्टन ने पटियाला के लिए कोई काम नहीं किया। फिर भी हम उन्हें वोट देते रहे। हमें उनसे भावनात्मक लगाव रहा है। लेकिन अब जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है, तो उन्हें वोट देने का कोई मतलब नहीं है. वह हमारे किस काम के हो सकते हैं।’
जसप्रीत सिंह उनकी बातों से सहमत हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कैप्टन ने गलती की। उन्हें कांग्रेस के साथ रहना चाहिए था। मुझे नहीं लगता कि यहां लोग उन्हें वोट देंगे। सिद्धू को एक फायदा है। वो यहीं से हैं और वो सही मुद्दों को उठा रहे हैं और कोई भी उन पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता है। क्या आपने कभी आप या अकालियों को उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते देखा है।’
ये स्पष्ट है कि कांग्रेस इस गुस्से या राय का इस्तेमाल अमरिंदर को हराने के लिए करना चाहती है। पार्टी में एक ही आशंका है कि क्या कैप्टन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फायदा उठा कर उन्हें नुकसान पहुंचाएंगे। पंजाब चुनाव में अब सीधी लड़ाई नहीं रह गई है। अकाली पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी भले ही बड़ी दावेदार न हो लेकिन शहरी इलाकों में कुछ जमीन फिर से हासिल कर ली है। आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है और जीत की उम्मीद कर रही है। कांग्रेस भले ही बंट गई हो लेकिन फिर भी काफी लोग उन्हें वोट देना चाहते हैं।
बहुत से लोग मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर मोहित नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो सिर्फ एक रबर स्टैंप हैं। प्रदेश में दिल्ली से प्रभारी चार सचिवों की मौजूदगी ने इस धारणा को और बढ़ा दिया है। पटियाला में ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री के पास कुछ नहीं है। जसप्रीत सिंह कहते हैं, ‘वह अच्छा आदमी है लेकिन कमजोर है।’ हम सरदारों को अपने नेताओं का मजबूत होना पसंद है। कैप्टन साहब के लिए यही काम किया। यह कुछ ऐसा है जो सिद्धूजी के काम आ सकता है। वो अपने एजेंडे के लिए अपने ही सीएम और पार्टी को निशाने पर लेते हैं।
पटियाला में कैप्टन के लिए शुरुआती पारी अच्छी नहीं रही। सबसे पहले, उनकी पत्नी जो यहां से सांसद हैं, उन्हें कांग्रेस ने अनुशासनात्मक नोटिस दिया है और संभावना है कि वह अंततः इस्तीफा दे सकती हैं. और अमरिंदर सिंह को एक शर्मनाक क्षण का सामना करना पड़ा जब उन्हें अपने मेयर के लिए समर्थन व्यक्त करने के लिए निगम परिषद कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया। कुछ के लिए, यह आने वाले दिनों के लिए ड्रेस रिहर्सल जैसा लगता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/66f5xrii0uhl3gvq_1624249593.jpeg438768Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-26 10:44:562021-11-26 10:50:54भाजपा के चलते ‘कैप्टन’ की हार पक्की समझ रहे हैं लोग
26 नवंबर, 2021: हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 नवंबर, 2021: स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 नवंबर, 2021: आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 नवंबर, 2021: आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 नवंबर, 2021: स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 नवंबर, 2021: चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 नवंबर, 2021: आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 नवंबर, 2021: ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 नवंब6र, 2021: मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 नवंबर, 2021: आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 नवंबर, 2021: स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 नवंबर, 2021: आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। ऐसे लोगों से हाथ मिलाएँ जो रचनात्मक हैं और जिनके ख़यालात आपसे मिलते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-26 02:18:502021-11-26 02:19:35राशिफल, 26 नवंबर, 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.