स्वावलम्बी बनाने हेतु 25 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें व ब्यूटी किट्स वितरित कीं


चण्डीगढ़: सूर्या फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष जरूरतमंद युवाओं के लिए निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जाता है ताकि वे स्वावलम्बी बन सकें व अपना भविष्य संवार सकें। कार्यक्रम की समाप्ति पर लाभार्थियों को सिलाई मशीनें,ब्यूटी किट्स एवं सर्टिफिकेट वितरित किये जातें हैं। फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. रमणीक शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसी सिलसिले में से. 28-डी स्थित गुज्जर भवन में एक समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महापौर रविकांत शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे और उन्होंने 25 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें, ब्यूटी किट्स एवं सर्टिफिकेट वितरित किये। डॉ. रमणीक शर्मा व रविकांत शर्मा ने सभी लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। महापौर ने सूर्या फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की खूब प्रशंसा की। 

चन्दन कुमार बने सेवा प्रकोष्ठ के अम्बाला प्रभारी पंचकूला ज़िला पदाधिकारी भी नियुक्त किये गए

सेवा प्रकोष्ठ टीम केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 36 योजनाओं को ज़रूरतमंद नागरिकों तक पहुँचाने का कार्य कर रही है
पंचकूला 15 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनखड़ एवं सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला के द्वारा विचार – विमर्श कर सेवा प्रकोष्ठ के सभी ज़िलों में प्रभारियों की नियुक्ति की गयी है। सेवा प्रकोष्ठ में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चन्दन कुमार को अम्बाला ज़िले का प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में, भारतीय जनता पार्टी पंचकूला जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने सेवा प्रकोष्ठ के जिला व मंडल पदाधिकारियों की भी घोषणा की। सेवा प्रकोष्ठ कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 36 योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है जिसमे आपकी बेटी – हमारी बेटी योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना, निःशक्त पेंशन योजना, स्वयं सहायता समूह योजना, विधवा लोन एवं आत्मनिर्भर योजना, सिलाई प्रशिक्षण जैसी कुल 36 योजनाएँ शामिल हैं।’सेवा प्रकोष्ठ’ की टोली अपने अपने ज़िले के ज़रूरतमंद नागरिको को सरकारी योजनाओ का लाभ दिलवाने हेतु कार्य कर रही है। चन्दन कुमार ने अंबाला ज़िला प्रभारी दायित्व के लिए प्रदेश संयोजक सतीश खोला व प्रदेश के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा की केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ ज़िले के प्रत्येक पात्र नागरिको को दिलवाने के लिए प्रयास करेंगे।अम्बाला जिला के अन्य पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर समयबद्ध कार्ययोजना बना कर प्रदेश सरकार के तमाम जन कल्याणकारी योजनाओ से प्रदेश के आम जन को सीधा जोड़ने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा ‘सेवा प्रकोष्ठ’ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश खोला जी के नेतृत्व में अकेले रेवाड़ी ज़िले के लगभग 45000 से अधिक पात्र नागरिको को विभिन्न सरकारी योजनाओ के तहत लाभ दिलवाया जा चुका है।
सेवा प्रकोष्ठ के जिला व मंडल पदाधिकारियों की सूची
  पंचकूला जिला अध्यक्ष अजय शर्मा द्वारा सेवा प्रकोष्ठ के जिला व मंडल पदाधिकारियों की गई  घोषणा जिसमे रविंदर मौली को जिला संयोजक का दायित्व दिया गया है, मंडल संयोजको में पारस नाथ मौर्या को माता मनसा देवी मंडल, डॉ बी एस सिसोदिया माँ चंडी मंडल, वेदप्रकाश गोयल नाडा साहब मंडल, सतपाल फौजी बरवाला मंडल, प्रेम मेहता कालका मंडल, प्रदीप पुरी पिंजौर मंडल, यशपाल रायपुररानी मंडल, कमलदीप मोरनी मंडल एवं नितिन बंसल को आई टी व सोशल मीडिया का दायित्व दिया गया। 

प्रियंका गांधी व दीपेंद्र हुड्डा ने बसपा प्रमुख मायावती के घर पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया

चंडीगढ़ 15 नवम्बर।

 कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं CWC सदस्य व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती की माताजी श्रीमती रामरती के निधन की सूचना मिलने पर उनके दिल्ली आवास पहुँचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की व शोक व्यक्त किया। वे काफी समय तक उनके घर पर रहे और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति व सद्गति के लिए प्रार्थना की।

इंडिया स्किल्स 2021 उत्तरी क्षेत्रीय प्रतियोगिता का आज से शुभारम्भ

पंचकुला, 15 नवंबर- राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित, इंडिया स्किल्स 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता-उत्तर, आज इंद्रधनुष सभागार, सेक्टर 5 पंचकुला में एक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुई। यह प्रतियोगिता आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 450 से अधिक प्रतिभागियों के प्रदर्शन की साक्षी बनेगी। इंडिया स्किल्स देश की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता है जो उत्कृष्टता के लिए प्रयास करती है, कुशल और प्रतिभाशाली युवाओं की खोज करती है, और उन्हें एक वैश्विक मंच के लिए तराशती है।

आज इस कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने किया। इस अवसर पर श्री दिलीप कुमार, आईएएस, प्रमुख सचिव रोजगार सृजन, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण, पंजाब, श्री सरप्रीत सिंह गिल, आईएएस, सचिव तकनीकी शिक्षा, चंडीगढ़, उपायुक्त  पंचकूला श्री विनय प्रताप सिंह, प्रकाश शर्मा, निदेशक, वर्ल्डस्किल्स इंडिया, और जयकांत सिंह, सीनियर हेड, वर्ल्ड स्किल्स इंडिया भी उपस्थित रहे।

19 से 24 वर्ष की आयु के युवा प्रतिभागी, ऑटोबॉडी रिपेयर, ब्यूटी थेरेपी, पेंटिंग और डेकोरेटिंग, वेल्डिंग, मोबाइल रोबोटिक्स, पेटिसरी और कन्फेक्शनरी, स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल, प्लंबिंग और हीटिंग, वॉल और फ्लोर टाइलिंग, कंक्रीट निर्माण कार्य, साइबर सुरक्षा, कारपेन्टरी और अन्य सहित 45 से अधिक कौशल में प्रतिस्पर्धा करेंगे। कौशल प्रतियोगिताएं चंडीगढ़ (12), हिमाचल प्रदेश (1) और उत्तर प्रदेश (1) में 14 सहयोगी संस्थानों (पीआई) में आयोजित की जाएंगी।

इस प्रतियोगिता में कुल 458 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें चण्डीगढ़ से 68 प्रतिभागी, दिल्ली से 59, हरियाणा से 57, हिमाचल प्रदेश से 16, जम्मू और कश्मीर से 18, पंजाब से 88, उत्तराखण्ड से 35, उत्तरप्रदेश से 52 के अलावा वाइल्डकार्ड/नामांकन के 65 प्रतिभागी शामिल हैं।

प्रतियोगिताएं 16-17 नवंबर को आयोजित की जाएंगी, जिसके बाद 18 नवंबर को समापन समारोह में प्रत्येक कौशल में दो विजेताओं (एक स्वर्ण और एक रजत) को सम्मानित किया जाएगा।

इंडिया स्किल्स को देश में कौशल के उच्चतम मानक को प्रदर्शित करने और युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण को आकांक्षी बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इंडिया स्किल्स 2021 उत्तर के विजेता अन्य क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं- पूर्व (पटना), पश्चिम (गांधीनगर) और दक्षिण (विशाखापत्तनम) के स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके बाद दिसंबर 2021 में बैंगलोर (कर्नाटक) में एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं के अंतिम प्रतिभागियों को 2022 में वर्ल्डस्किल्स शंघाई, चीन में भारत का प्रतिनिधित्व करने से पहले लगभग नौ महीने के कठिन प्रशिक्षण से गुजरना होगा।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए पंजाब के राज्यपाल एवं केन्द्रीय शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि ‘इंडिया स्किल्स केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, यह एक अनूठा प्लेटफार्म है जो हमें देश के दूर-दराज के हिस्सों से युवा प्रतिभाओं को खोजने का अवसर प्रदान करता है, कौशल को आकांक्षी और युवाओं को सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता भारत की क्षमताओं को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने में सक्षम बनाती है और उभरती प्रौद्योगिकियों और प्रगति को सीखने-समझने की सुविधा प्रदान करती है। यह द्विवार्षिक कार्यक्रम युवाओं, सरकारों, उद्योग निकायों, समुदायों, संस्थानों और शिक्षकों को एक प्रतिस्पर्धी प्लेटफार्म देकर आज की युवा प्रतिभाओं को कल की चुनौतियों के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए एक साथ लाता है।

इस अवसर पर पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिव श्री दिलीप कुमार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता युवाओं को कौशल के लिए प्रोत्साहित करने, उत्कृष्टता प्राप्त करने और विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर तलाशने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण को वैश्विक प्रशिक्षण मानकों के साथ जोड़कर युवा उम्मीदवारों का समर्थन करने में हमारे उद्योग भागीदारों और प्रशिक्षकों द्वारा प्रदर्शित समर्पण का स्तर कौशल विकास के बेंचमार्क को बढ़ाएगा। इस तरह की प्रतियोगिताएँ सरकारों, उद्योग और शिक्षाविदों के बीच सहयोग की सुविधा भी प्रदान करती हैं।

चंडीगढ तकनीकी शिक्षा के सचिव श्री सरप्रीत सिंह गिल ने कहा कि  “इंडिया स्किल्स 2021 में सात न्यू-एज स्किल्स की शुरूआत होना उत्साहजनक है क्योंकि यह दर्शाता है कि प्रतिस्पर्धा विशेष रूप से कोविड -19 महामारी के बीच और बाद में लगातार बदलती तकनीकों और जॉब मार्केट के अनुकूल है। भारत में एक युवा कार्यबल है और हमें इसे पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए अपने स्किलिंग, रीस्किलिंग और अपस्किलिंग के प्रयासों को आगे बढ़ाना चाहिए जिससे इसे रोजगार योग्य बनाया जा सके और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान मिल सके”।

निदेशक, वर्ल्डस्किल्स इंडिया प्रकाश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम अपने ‘स्किल इंडिया’ मिशन को कुशल और सक्रिय बनाने की दिशा में भारत सरकार की कई पहलों का दायित्व निभा रही है। इंडियास्किल्स प्रतियोगिता एक ऐसी पहल है जो न केवल कुशल और प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करती है बल्कि एक मंच पर सर्वश्रेष्ठ लाकर और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने साथियों का सामना करने के लिए ढालकर देश के स्किल इकोसिस्टम में योगदान देती है। क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं वर्ल्डस्किल्स शंघाई 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को खोजने में मदद करेंगी।

अगस्त-सितंबर 2021 में जिला/क्लस्टर और राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से क्षेत्रीय प्रतियोगितओं के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया है, जिसमें 250,000 से अधिक पंजीकरण दर्ज किए गए हैं। इस वर्ष, इंडियास्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिताएं चार क्षेत्रों के 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 1,500 प्रतिभागियों को एक साथ लाएंगी। पटना और गांधीनगर ने इंडिया स्किल्स रीजनल के पूर्वी और पश्चिमी प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूरा किया। चंडीगढ़ इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता – उत्तर की मेजबानी के लिए तैयार है, और इसके बाद विशाखापत्तनम (दक्षिण) में क्षेत्रीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के बाद, इंडियास्किल्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिसंबर 2021 में बेंगलुरु, कर्नाटक में आयोजित की जाएगी। इंडिया स्किल्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता अक्टूबर 2022 में वर्ल्डस्किल्स शंघाई में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रशिक्षण से गुजरेंगे।

इन प्रतियोगिताओं के दौरान, प्रतिभागियों को बूट कैंप और प्रोजेक्ट-आधारित प्रशिक्षण, उद्योग और कॉर्पोरेट प्रशिक्षण, उद्योगों के लिए एक्सपोजर विजिट, माइंड कोचिंग और व्यक्तित्व विकास जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से बहु-स्तरीय उद्योग प्रशिक्षण मिलता है। एनएसडीसी, अपने क्षेत्र कौशल परिषदों (एसएससी) और सहयोगी संस्थानों के माध्यम से, उम्मीदवारों को प्रतियोगिताओं के लिए और भविष्य के प्रयासों के लिए भी प्रशिक्षित करता है।

एनएसडीसी विश्व कौशल प्रतियोगिताओं में भारत की भागीदारी का नेतृत्व कर रहा है। वर्ल्ड स्किल्स, कौशल उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण मानक, एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है जिसमें 80 से अधिक देशों की भागीदारी दर्ज है। दुनिया भर के कुशल और प्रतिभाशाली युवा कई ट्रेडों में अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करते हैं। 2019 में रूस के कज़ान में आयोजित वर्ल्डस्किल्स के पिछले संस्करण में, भारत वैश्विक आयोजन में भाग लेने वाले 63 देशों में से 13 वें स्थान पर था। इसमें 1,350 से अधिक उम्मीदवारों ने 56 कौशल में भाग लिया, और टीम इंडिया ने चार पदक-एक स्वर्ण, एक रजत, दो कांस्य पदक के साथ-साथ 15 उत्कृष्टता पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।
फोटो कैप्शन

पंजाब के राज्यपाल तथा केन्द्रीय शासित प्रदेश चण्डीगढ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित पंचकूला सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित, इंडिया स्किल्स 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता-उत्तर का परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते हुए।

पंजाब के राज्यपाल तथा केन्द्रीय शासित प्रदेश चण्डीगढ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित पंचकूला सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित, इंडिया स्किल्स 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता-उत्तर को संबोधित करते हुए।

पंजाब के राज्यपाल तथा केन्द्रीय शासित प्रदेश चण्डीगढ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित पंचकूला सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में  राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित, इंडिया स्किल्स 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता-उत्तर के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागियों के साथ।

प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 60वें स्थापना दिवस परेड का किया आयोजन

पंचकूला, 15 नवंबर- प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 60वें स्थापना दिवस परेड का आयोजन प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्रय के प्रागंण में आयोजित किया गया। श्री पी0 एस0 पापटा, महानिरीक्षक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा परेड में श्री राजेश शर्मा उप महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भी उपस्थित थे। तत्पश्चात बल के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर 05 पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड तथा सिल्वर डिस्क प्रदान किए गए।
महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा इस केंद्र में तैनात श्री रविंद्र पूनिया, सहायक सेनानीध्जीडी को वर्ष 2019 में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलवादियों से मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को मार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर एवं श्री अक्षय आहूजा, सहायक सेनानी/जीडी को वर्ष 2020 में लद्दाख पैंगोंग टीएसओ झील के फिंगर एरिया में भारत चीन सीमा विवाद में भारतीय सुरक्षा बलों एवं चीनी सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मेडल वित ळंससंदजतल (पीएमजी)  से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ श्री मनोज सिंह रावत, अपर महानिदेशक (।क्ळ), द्वारा किया गया । मेले में बच्चों के लिए ड्राइंग, फैंसी ड्रेस एवं गुब्बारा फोड़ना तथा महिलाओं के लिए रंगोली, बास्केट बॉल फेंकना, म्यूजिकल चेयर रेस तथा पुरुषों के लिए मूछ, स्लो साइकिलिंग एवं रस्साकसी प्रतियोगिताओं एवं अंत म डाॅग शो का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा बच्चों एवं महिलाओं की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर श्रीमती मधु पापटा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

 पंचकूला, 15 नवंबर-           राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई०) कालका स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही है प्रधानाचार्य श्रीमति सोनिका तक्षक ने बताया की संस्थान में चल रही दाखिला प्रक्रिया के दौरान जो प्रार्थी पहले अपने आवेदन से चूक गए थे विभाग के द्वारा उनके आवेदन हेतु पोर्टल https://itiharyanaadmissions.nic.in/  दोबारा 21 नवम्बर तक खोल दिया गया हैं। वर्ग अनुदेशक शेष पाल ने बताया की प्रार्थी आवेदन के लिए संस्थान में बने हैल्प डैस्क की मदद से भी अपना फॉर्म भर सकते हैं जोकि निशुल्क है। नये आवेदन करने वाले प्रार्थी दाखिले हेतु पांचवी काउन्सलिंग की दाखिला प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते है। जोकि 21 नवम्बर से 26 नवम्बर तक चलेगी। इसके दौरान प्रार्थीयो को रिक्त शीट की सूची से अवगत करवाया जायेगा व मेरिट में आने वाले प्रार्थीयो के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच व् दाखिला फीस आदि प्रक्रिया संस्थान में की जाएगी।

पंचकूला, 15 नवंबर- राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) महिला कालका स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही है।  आॅफिशिएटिंग श्रीमती चन्द्रलता ने बताया की संस्थान में चल रही दाखिला प्रक्रिया के दौरान जो प्रार्थी पहले अपना आवेदन से चूक गये है। विभाग ने दोबारा उनके आवेदन हेतु पोर्टल https://itiharyanaadmissions.nic.in/  द्वारा 03 नवम्बर से 21 नवम्बर तक खोल दिया गया है कोई भी प्रार्थी संस्थान में बने हेल्प डेस्क से भी अपना फॉर्म भर सकते है जो कि  निशुल्क है। नये आवेदन करने वाले प्रार्थी दाखिले हेतु 5वी काउंसलिंग की दाखिला प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते है जो के 21 नवम्बर से 26 नवम्बर तक चलेगी। इसके दोरान प्रार्थी को रिक्त सीट की सूची से अवगत करवाया जायेगा एव मेरिट में आने वाले प्रार्थीयो के मूल प्रमाण पत्रों की जांच एव दाखिला फीस आदि संस्थान में की जाएगी ।

Hamari Beti’ Weekly Program on PU Community Radio completes 220 episodes

Chandigarh November 15, 2021

‘Community Radio celebrates 220 episodes of ‘Hamari beti’ at Panjab University

Empowerment of women is one of the key themes of ‘Hamari Beti’- a weekly program run by School of Communication Studies (SCS), Panjab University, Chandigarh that completes 220 episodes on 91.2 Mhz- Radio Jyotirgamaya, a community radio station run by the School of Communication Studies since 2011. 

Inaugurated on World Radio Day in 2011, ‘Hamari Beti’highlights stories of those women who have overcome many hurdles and obstacles in their lives and went on to achieve great success. The program featured “inspiring” women like Sunita Williams (Astronaut) , Kiran Bedi (First women IPS),  Prof. Somdutta Sinha (Scientist) Sagrika Gosh (Journalist) Sudha Chandran (Actress and Kathak Dancer), Suganda Mishra (Comedian), Harshali Malhotra (Bajrangi Bhaijan fame child artist) and Arunima Sinha (1st Female Amputee to climb Mount Everest) among others. 

All the programs of radio Jyotirgamaya are being shared on social media page dedicated to the community radio. Former mayor, Chandigarh, Raj Bala Malik was the guest of honour and Rekha Mody, founder of Stree Shakti- the Parallel Force was the keynote speaker. Chairperson, School of Communication Studies, Prof. Sumedha Singh welcomed the guests. 

Raj Bala Malik said that it was only because of women that this world is worth living. 

DPR, Panjab University, Renuka Salwan extended her heartfelt thanks to professors of the department. Salwan said, “I was associated with the program since initial episode and recorded nearly 20 programs of ‘Hamari Beti’ for the community radio station- Radio Jyotirgamaya. She also congratulated the department for the “big achievement, today.” 

Vice President, Public Relations Council of India- North (PRCI), Charanjit Singh said, “It is my pleasure to be back in the department and it reminds me of the days that I had spent at the university.” He further added, “The students have a power and spirit of communication that is also a wonderful gift.” He specially mentioned Prof. Jayanth N Pethkar and Prof. Archana R. Singh of SCS for encouraging and taking the task of starting this community radio station.

The first episode of the ‘Hamari Beti’ program was with former president, Rotary Club, Chandigarh, Neena Singh. The dignitaries mutually observed that support from government; private players and intermediaries may help the community radio to run programs for the upward mobility of marginalized communities such as senior citizens, women, LGBTQI+ among others. 

“Empowerment of girls has to start from  birth only. We need to teach our boys and girls both and gender-neutral parenting helps. Equal care and nutrition for children is extremely essential,” said Neena Singh.

 President, Rotary Club at Chandigarh, Jaspal Singh Sidhu who is also associated with an NGO said, “Women juggle between household work and professional life so brilliantly.” He added that women lead a hard life. 

Rekha Mody, the keynote speaker observed, “Discussion brings a solution to everything. It is also instrumental in originating great ideas.” She condemned female foeticide and domestic violence. She also suggested that free transport facility to women by government can go a long way in paving a safe and secure environment. 

President of Haryana Mahila Morcha, BJP, Sumitra Chouhan condemned female foeticide and domestic violence. She also raised a question- “Are women safe? It is the need of the hour to discuss about the issues of women.” She termed three keywords- respect, security and equality as change agents in the development of women.  She also advocated that financial security of women is “extremely important.” 

Prof. Sumedha Singh said, “School of Communication Studies would start a newsletter and a news reel on various programs of the community radio.”

Prof. Archana R. Singh shared anecdotes about how the department started the community radio station and a program on issues of women- ‘Hamari Beti.’ She added, “We got to interview Sunita Williams and it was all due to persistent efforts of the team.” 

Prof. Jayanth N Pethkar of the department concluded the program by thanking the dignitaries. 

Mahima Singh, Advocate, Supreme Court of India and Spokesperson, Haryana Pradesh Congress; Ranjita Mehta, Spokesperson, Bharatiya Janata Party (BJP); Professor Pam Rajput, Professor Emeritus Panjab University, Chandigarh among others were also present.

3 week long Training Program Commences at PU

Chandigarh November 15, 2021

The DBT-Skill Vigyan Program on “Trends in Immuno Techniques” at the Department of Biochemistry, Panjab University, Chandigarh was inaugurated today by Prof. Bhavneet Bharti, Director Principal, Dr. B.R. Ambedkar State Institute of Medical Sciences (Mohali). Prof. Bharti felt that such training programs are very helpful in building bridges across sciences, which is the need of the hour. The Faculty Training Program is funded by the Department of Biotechnology, New Delhi and is coordinated through the Skill Vigyan Center at the Punjab State Council for Science & Technology, Chandigarh. 

The course coordinator, Prof. Archana Bhatnagar informed that participants from Chennai, New Delhi and Punjab participating in this three week long program will receive training on key discipline specific techniques by experts. Prof. Navneet Agnihotri, Chairperson of the department highlighted the role of immunology in current scenario and contribution of the department of Biochemistry in different training programs. 

Dr. D. Bakshi, Joint Director, Skill Vigyan Center, PSCST explained different schemes which will be of help to students for getting trained and become industry ready.

Panel Discussion on Preventive Health Care at PU

Chandigarh November 15, 2021

            Centre for Public Health under the guidance of Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University and Prof. R. C. Sobti, former Vice-Chancellor, Panjab University hosted a panel discussion on Preventive Health under the Aegis of Indian Science Congress Association (Chandigarh Chapter) and Chandigarh, forum for Science and Technology. 

            Panelists were eminent dignitaries in field of health care. 

            Prof. M.L. Bhatt enlightened in a simple way the Art of living by staying close to nature, to have locally grown food, having food at right time and to regularly exercise to remain active throughout the life. 

            Prof. Ramesh Bijlani explained about life style diseases and their prevention through yoga and Ayurveda.

            Dr. PVM Lakshmi emphasized on screening and elimination of risk factors to enrich healthy living.

            Prof. P. K. Seth and V.P. Kamboj coordinated the panel discussion and elaborated the changes that have occurred in modern day living from ancient Indian system of living.

Dr. Savita Prashar, Coordinator Centre for Public Health proposed vote of thanks and intended to have more such discussions in future.

प्रेस-नोट
बालदिवस: झुग्गीवासी बच्चों की खुशियों के लिए सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता ईनाम एवं गिफ्ट वितरित

जयपुर 14 नवम्बर 2021।

बालदिवस बच्चों की खुशी, मनोरंजन का दिन है। जो बच्चे स्कूल जाते हैं वे इस दिन खूब आनंद करते हैं किन्तु उनका क्या जो अभी भी शिक्षा से वंचित हैं। शिक्षा से वंचित ऐसे बच्चों के लिए बालदिवस के कोई मायने नहीं हैं। कोई उनकी खुशी की चिंता करे ना करे किन्तु ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन ऐसे बच्चों के जीवन में खुशी एवं बदलाव का कार्य करती है। आज ऐसे ही झुग्गीवासी बच्चों की खुशी एवं मनोरंजन के लिए ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर द्वारा आज बालदिवस के अवसर पर प्रताप नगर सेक्टर 28 में 150 गरीब बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया के फिटयोग संस्था के सदस्यों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिटयोग के योगशिक्षक अरविन्द सजवान व स्वप्नदास ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक एवं मानसिक विकास के योग-व्यायाम एवं खेलकूद करवाये। भैंसा छू, खडी खो, चंदन, लंगडी टांगदौड, रस्सी खेंच, आदि कई खेल एवं दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद बच्चों ने डांस गायने के कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में अंत में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को ईनाम दिये गये जिससे कि उनकी खेलों में रूचि बढ सके। फिटयोग की ओर से ह्यूमन लाईफ को भी फुटवाल, बैडमिंटन रैकेट, बैट, केरम, चेस, लूडो आदि खेल सामाग्री भेंट की। जिससे बच्चों को नित्य खिलाया जा सके। दौड आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में जो बालक बालिकाऐं प्रथम और द्वितिय रही उन्हे अतिथियों द्वारा ईनाम दिये गये और कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को गिफ्ट मिले। गिफ्ट पाकर सभी बच्चे बहुत खुश हुए।
इस अवसर साबरमल जांगिड़, डा. सीमा झालानी, रेखाराज, लक्ष्मीकांत मीणा, राजेश नाहटा, ललिता नाहटा, आशीष, जीतेन्द्र, सोनिया, रेखा चतुर्वेदी, काजल, कृष्णा टांक, नीलम कुमार, श्री मति सांखला, रवि, लोकेश, प्रदीप, गोपाल आदि कार्यकर्ताओं ने बच्चों से खेल खिलवाये।

आयुष शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है : वैद्य रघु राम भट्ट

चण्डीगढ़

: अखिल भारतीय आयुर्वेदिक कांग्रेस नई दिल्ली द्वारा आयुष मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार आयुर्वेद पर्व का आयोजन श्री धन्वतरि आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, सेक्टर 46, चण्डीगढ़ में किया गया जिसका आज समापन हो गया। पर्व में लोगों को आयुर्वेदिक व योग विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। पर्व में औषध कंपनियों द्वारा स्थापित आयुर्वेदिक स्टालों का बड़ी संख्या में लोगों ने दौरा किया। पर्व में आम जनता का प्रवेश निःशुल्क था। कार्यक्रम में छात्रों के लिए भी जाने-माने आयुर्वेदिक विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य के मुद्दों पर व्याख्यान दिए गए।

वैद्य देवेद्रं त्रिगुणा के मार्गदर्शन में पूरे पर्व का आयोजन किया गया। डॉ संजीव गोयल, रजिस्ट्रार, आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा प्रणाली, पंजाब, डॉ नरेंद्र सिंह भारद्वाज, संयुक्त निर्देशक, आयुष, यूटी चंडीगढ़, आयुर्वेद महासम्मेलन के सचिव वैद्य अनिल भारद्वाज जी ने सभी हित धारकों के साथ समन्वय किया।
आज पर्व का समापन दिवस था। आज के पर्व के मुख्य अतिथि वैद्य रघु राम भट्ट अध्यक्ष बोर्ड ऑफ मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग, एनसीआईएसएम, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली थे। वैद्य राकेश शर्मा, अध्यक्ष, नैतिकता और विनियमन बोर्ड, एनसीआईएसएम. आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि थे। मंच पर अन्य गणमान्य व्यक्ति वैद्य अनिल भारद्वाज, सचिव, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन, नई दिल्ली, डॉ नरेश मित्तल, सचिव श्री धन्वतरि एजुकेशनल सोसाइटी, चंडीगढ़ उपस्थित थे।

डॉ नरेश मित्तल ने समारोह में सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। वैद्य रघु राम भट्ट ने कहा एनसीआईएसएम भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने और आयुष शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। डॉ राकेश शर्मा ने छात्रों के विभिन्न मुद्दों के बारे में चर्चा की और आश्वासन दिया कि एनसीआईएसएम छात्रों के मुद्दों के बारे में भली-भांति ज्ञान है और एनसीआईएसएम द्वारा इसका संज्ञान लिया जा रहा है। अंत में अखिल भारतीय कांग्रेस नई दिल्ली के उपाध्यक्ष डॉ संजीव गोयल ने धन्यवाद भाषण देते हुए इस पर्व को भव्य सफलता दिलाने के लिए एवं अथक परिश्रम करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस पर्व की अपार सफलता के लिए पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित जी, माननीय कैबिनेट मंत्री, पंजाब, राज कुमार वेरका जी, पदमश्री पदमभूषण वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा, अध्यक्ष अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन, नई दिल्ली, पंजाब सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन एवं श्री धन्वतरि आयुर्वेदिक कॉलेज एंड अस्पताल, सैक्टर 46 बी चंडीगढ़ के छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए विशेष रूप से आभार प्रकट किया।

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्म महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्म महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया 

चण्डीगढ़  :

श्री खाटू श्याम प्रचार मण्डल ट्रस्ट (रजि०), चण्डीगढ़ द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्म महोत्सव आज प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर, सैक्टर 32 -ए, चण्डीगढ़ के प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र था। खाटू जी का अन्य शहरों से मंगवाए गए फूलों द्वारा आलौकिक सिंगार किया गया था। इस अवसर पर छप्पन भोग लगा कर का प्रसाद वितरित किया गया एवं श्याम की रसोई भंडारा बरताया गया। खाटू श्याम महोसत्सव में भजन गायक कलाकार पं. रविन्द्र शास्त्री, चण्डीगढ़, महावीर अग्रवाल , दिल्ली, मुकेश मोदगिल, पिंजौर, कमल नायक, बठिंडा के साथ-साथ कन्हैया मित्तल चण्डीगढ़ ने भजनों की अमृत वर्षा की।