विश्व सीओपीडी दिवस: पारस अस्पताल पंचकूला के माहिर डाक्टरों ने फेफड़ों की नामुराद बीमारी (सीओपीडी) से बचने के लिए इसके लक्ष्णों तथा परहेज के बारे जागरूक किया

पंचकूला, 16 नवंबर ( ): फेफड़ों की नामुराद खांसी (सीओपीडी) अब उपचारयोग तथा बचाव योगय बीमारी बन गई है, जिस कारण खांसी, बलगम या सांस फूलने की बीमारी होती है। एक अनुमान अनुसार भारत में हर वर्ष 5 लाख सीओपीडी के कारण मारे जाते हैं। सीओपीडी के कारण एडज, डायबिटिज, मलेरिया तथा तपदिक के कारण होने वाली कुल मौतों से भी अधिक मौतें होती हैं। सीओपीडी के बारे बकायदा जागरूकता तथा इसका तुरंत इलाज करवाना बहुत जरूरी है। पारस अस्पताल पंचकूला ने एक सीओपीडी मरीज का कामयाबी के साथ इलाज करके इस क्षेत्र में अपना नाम बनाया है।
पारस अस्पताल के फेफड़ों के रोगों के माहिर डाक्टर ने बताया कि उनके पास एमरजैंसी में एक ऐसा मरीज आया, जिसको सांस लेने में तकलीफ थी तथा वह बतौर इंजीनियर काम करता था, पर लगातार धूम्रपान करता था। उसको लगातार खांसी के अलावा सांस की तकलीफ थी तथा वह सीधा लेट भी नहीं सकता था। टेस्ट करने पर पता लगा कि उसको पूरी आक्सीजन नहीं मिल रही थी। उसको तुरंत इलाज के लिए आईसीयू ले जाया गया। इलाज के बाद वह जल्द ही ठीक हो गया तथा कुछ दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
डाक्टरों ने बताया कि सीओपीडी भारत में सांस की एक बड़ी बीमारी बनती जा रही है, क्योंकि इस कारण मौत दर बहुत ज्यादा हो गया है। उन्होंने बताया कि सीओपीडी फेफड़ों की एक जानलेवा बीमारी है, जिस कारण फेफड़ों में सोजिश तथा आक्सीजन की मात्रा घट जाती है, यहां तक कि फेफड़ों की सांस लेने की समर्था भी घट जाती है। धूम्रपान करने वाले लोगों में 40 वर्ष से अधिक उम्र में यह बीमारी आम है। इस बीमारी के लक्ष्णों में खांसी, सांस फूलना तथा बलगम आना शामिल है।
उन्होंने बताया कि इन लक्ष्णों की सूरत में स्पाइरोमिट्री टेस्ट किया जाता है, जिसमें मरीज को जोर से एक यंत्र में फूंक मारने के लिए कहा जाता है, जिससे फेफड़ों में से हवा बाहर आने की समर्था तथा ताकत का पता लगता है। इससे सीओपीडी किस चरण पर है, इस बात का भी पता लग जाता है। डाक्टरों ने बताया कि सीओपीडी के कारण होने वाली 10 मौतों में 8 ऐसी होती हैं, जो धूम्रपान के आदी होते हैं। इस बीमारी से बचने के लिए धूम्रपान का त्याग तथा सूखी खांसी का समय पर इलाज बहुत जरूरी है।
डाक्टरों ने बताया कि अच्छी जीवनशैली के लिए व्यायाम, फिजीयोथैरेपी तथा योगा जरूरी है, इसके अलावा निमोनिया से बचने के लिए अग्रणि टीकाकरण करवाना चाहिए। कोविड-19 के कारण सीओपीडी के मरीजों के लिए अधिक जोखिम भरा होता है। ऐसे मरीजों को कोविड की वेक्सीन भी लेनी चाहिए।

Panchang

पंचांग, 18 नवम्बर 2021

नोटः आज श्री सत्यनारायण व्रत व त्रिपुरमहोत्सव है। सत्यनारायण-व्रत हिंदी पंचांग के अनुसार हर महीने की पुर्णिमा को किया जाता है। श्रीसत्यनारायण (शालिग्राम) व्रत की कथा को सुनने का फल हजारों सालों तक किए गये यज्ञ के बराबर माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य या मनोकामना पूरी करने हेतु विधि विधान से सत्य नारायण भगवान् की पूजा  और कथा करवाई जाती है। शास्त्रों के मुताबिक ऐसा माना गया है कि इस कथा को सुनने वाला व्यक्ति व्रत रखता है तो उसे के जीवन के दुखों को श्री हरि विष्णु खुद ही हर लेते हैं। स्कन्द पुराण के अनुसार भगवान सत्यनारायण श्री हरि विष्णु का ही दूसरा रूप हैं और  इस कथा की महिमा को भगवान सत्यनारायण ने अपने मुख से देवर्षि नारद को बताया और सुनाया था।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी दोपहरः 12.01 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः भरणी रात्रि 01.29 तक है, 

योगः वरीयान रात्रि काल 02.58 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृश्चिक,  चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.50,  सूर्यास्तः 05.22 बजे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने 35वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को पदक देकर किया सम्मानित – डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने सेक्टर-22 स्थित आई.टी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुसार नवनिर्मित स्केटिंग सुविधा में आयोजित मेडल सेरेमनी में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

पंचकूला, 17 नवंबर-     हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने आज पंचकूला में आयोजित 35वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चेंपियनशिप के विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया। चेंपियनशिप का आयोजन सेक्टर-22 स्थित आई.टी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुसार नवनिर्मित स्केटिंग सुविधा में किया गया।
इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।
हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री जितेंद्र ढींगरा ने बताया कि इस चेंपियनशिप में लगभग 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 460 लड़कंे और 340 लड़कियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में उत्तर भारत में आयोजित होने वाली 59वीं राष्ट्रीय स्केटिंग चेंपियनशिप के लिए हरियाणा स्केटर्स टीम का चयन भी इस चेंपियनशिप के दौरान किया जाएगा।
पदक विजेताओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्पीड इवेंट्स में मेडल टैली में गुड़गांव की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि मेजबान पंचकूला टीम दूसरे स्थान पर रही है। रोलर और इनलाइन हॉकी  प्रतियोगिता में  टक्कर  की  स्पर्धा  चल  रही है क्योंकि अंक प्रणाली के अनुसार विभिन्न समूहों और श्रेणियों में यमुनानगर, सिरसा और पंचकूला की तीनों टीमें बराबरी पर चल रही हैं।  
उन्होंने बताया कि इस स्तर पर यह प्रतियोगिता पंचकूला में लगभग 12 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की गई है और इस आयोजन के सुचारू और पारदर्शी संचालन के लिए विभिन्न नवीन तरीकों का उपयोग किया गया है।
समारोह में श्री जतिंदर सिहाग (सीटीपी हरियाणा), श्री टी के रूबी, श्रीमती रजनी थरेजा, श्री चंदर सिंघल, एचआरएसए के संयुक्त सचिव श्री संदीप गोयल, और खिलाड़ियों के माता-पिता व विभिन्न टीमों के कोच उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन- 1 से 3 हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल पंचकूला में आयोजित 35वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चेंपियनशिप के विजेताओं को पदक देकर सम्मानित करते हुये, साथ है उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह।
– हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल पंचकूला में आयोजित 35वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चेंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुये, साथ है उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह।

ट्रैफिक चालान जाननें के लिए पंचकूला पुलिस नें जारी की एडवाईजरी

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकूला के मार्गदर्शन में पंचकूला पुलिस के द्वारा पंचकूला मे लगें सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा निगरानी करतें हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के ट्रैफिक चालान किए जा रहें है ।

जिस सम्बन्ध में ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर की ट्रैफिक चालान (फोटो सहित, किस ट्रैफिक नियम उल्लंघना हुई, चालान राशि सहित) वाहन चालको के पतें पर चालान भेजा जाता है । जो कि एक आनलाईन डाटाबेस में आपका चालान रिकार्ड बन रहा है जो वह चालान तब तक पेन्डिग आनलाईन डेटाबेस में दिखायेगा जब तक आप इस चालान का भुगतान नही करोगें । इसके अलावा तब तक पर आप अपनें वाहन का नवीकरण औऱ दुसरें व्यकित के नाम नही कर सकतें जब तक आप यह चालान का भुगतान नही करोगें ।

इस सम्बंध में कुछ वाहन चालको को अपने वाहन के चालान के बारें में पता भी नही होता कि उनकें वाहन का चालान हुआ है या नही, इस सम्बन्ध में ट्रैफिक पंचकूला पुलिस के द्वारा एडवाईजरी जारी की जा रही है जिसकें माध्यम सें आप अपनें वाहन की डिटेल डालकर अपना वाहन कें चालान बारें जान सकतें है । नीचें दियें कुछ स्टेप

डीसी मनदीप बराड़ का किया धन्यवाद

चंडीगढ़

मंदीप बराड़ का शहर में बतौर डीसी बुधवार को आखिरी दिन था। इसलिए उनके किए कार्यों का आभार जताने के लिए चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन के एक डेलीगेशन ने उनसे मुलाकात की। इस मौके पर एसोसिएशन के चैयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू, प्रेसिडेंट कमल गुप्ता व जनरल सेक्रेटरी जतिंदर सिंह उपस्थित थे। जतिंदर सिंह ने कहा कि बराड़ ने डीसी रहते हुए शहर में काबिलेतारीफ काम किया। उनके रहते चंडीगढ़ में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से पालन हुआ। उन्होंने कोरोना काल में भी चंडीगढ़ के लिए लोगों के लिए जो काम किए हैं, उसके लिए पूरा शहर हमेशा उन्हें याद रखेगा। लॉकडाउन के समय लोगों को जरूरतों को पूरा करने के लिए वे अपने दफ्तर में नहीं बैठे रहे बल्कि जमीन पर आकर लोगों की मदद की।
एस्टेट ऑफिस की डिजिटाइजेशन का काम भी काफी समय से रुका पड़ा था, जिसे बराड़ के कार्यकाल में ही पूरा किया गया। शहर में प्रॉपर्टी के मालिकों की भी लंबी समयय से लंबित मांगों को पूरा किया गया। एस्टेट ऑफिस में तय समय में काम करवाने की पॉलिसी लाई गई जिससे हर काम बेहतर तरीके से हो रहा है। एसोसिएशन ने उम्मीद जाहिर की कि नए डीसी भी इसी पैटर्न को फॉलो करते हुए चंडीगढ़ की जनता के हितों में काम करते रहेंगे। इस मौके पर एसोसिएशन के मनप्रीत सिंह, सुनील कुमार व संजीव कुमार भी मौजूद रहे ।

Inauguration of Student Induction Program at UIET, PU

University Institute of Engineering and Technology, Panjab University, Chandigarh, organized day one of the Students’ Induction Programme, which is being held from 17th to 20th November, 2021. The orientation is being organized by the Department of Applied Sciences, UIET under the guidance and patronage of Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Prof. J.K. Goswamy, Director UIET, Panjab University, Chandigarh in collaboration with the Brand Promotion Committee. 

The objective of the orientation is to sensitize students towards exploring their academic interests and introduce students to the curriculum of UIET and Panjab University. During this four day event, expert lectures will be delivered by experts from different domains of society like PGIMER, Art of Living, social workers, etc.

The inaugural address was delivered by Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University who motivated the students to come out with innovative solutions to problems. He highlighted the tremendous opportunities available in Panjab University and encouraged the students to collaborate with multiple disciplines and come up with startup ideas. His address was followed by a welcome note by Prof. JK Goswamy, Director, UIET. He stated that in this era of COVID-19 pandemic, the online orientation will definitely give them an insight about the university. All the different branch coordinators addressed the students and apprised them about the facilities and resources available within their disciplines. The ceremony was concluded with a thank you note by the coordinator of the Department of Applied Sciences, UIET.

The online inaugural session was attended by 400 students.

PU Organises Azadi Ka Amrit Mahotsav

Chandigarh November 17, 2021

Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University, Chandigarh  organized Web Series-1 with Collaboration in National Institute for the Empowerment of Persons with Visual Disabilities (NIEPVD), Dehradun, on the topic “Understanding Visual and Performing Arts: Its Role in Enhancing Learning for Children with Special Needs today under the Web series of AZADI KA AMRIT MAHOTSAV

The Webinar was organized under the patronage of our honorable Vice-Chancellor Prof. Raj Kumar and chaired by Prof. (Dr.) Navleen Kaur Chairperson, Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University, Chandigarh. The chairperson introduced the topic and warm welcomed the resource person Dr. Pankaj Kumar, Assistant Professor, National Institute for the Empowerment of Persons with Visual Disabilities (NIEPVD), Dehradun. He highlighted different aspects of arts and multiple intelligence which involved in creating the relationship between human and environment. It was also focused on the types of arts (visual and performing) which are required by the children with special needs in the process of academic and nonacademic learning. By understanding and training of these arts, children with special needs will be capable to orient themselves appropriately and enhance of their potential of learning very comfortably.

Around 100 participants like; rehabilitation professionals, research scholars, students, parents, and other stakeholders attended the Webinar. The skills learnt in this webinar can be utilized by them to enhance the learning capability of children with special needs (CWSN). Dr. Md. Saifur Rahman  proposed the vote of thanks.

The Webinar was organized by the Department Faculty: Dr. Md. Saifur Rahman, Mr. Nitin Raj and Md. Taukir Alam.

This is to inform that the result of examination May, 2021 of the following courses have been declared/made public today.

  1. B.A. LLB.(Hons) (5 Year Integrated Course) 2nd Semester Examination – May,2021
  2. B.Com. LL. B. (Hons) (5 Year Integrated Course) 2nd Semester Examination – May, 2021
  3. Master of Arts [English] 2nd Semester Examination – May,2021
  4. B.Sc.B.Ed. (Four Year Integrated Course) 2nd Semester Examination – May,2021
  5. Bachelor of Business Administration Second Semester Examination – May,2021
  6. B.A.B.Ed. (Four Year Integrated Course) 4th Semester Examination – May,2021
  7. Master of Arts [English] 4th Semester Examination – May,2021

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 88244 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-तीनों अनाज मंडियों में 87555 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है

पंचकूला, 17 नवंबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 88244 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 54969 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 33275 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कॉरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 87555 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 9090 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 1490 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 7600 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 45329 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 20350 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 24979 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 33825 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 11435 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 22390 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 87555 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 8913 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 1401 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन व 7512 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 45119 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 20164 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 24955 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 33523 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 11226 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 22297 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।
पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त ने बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं को किया सम्मानित
-रक्तदान महादान- मोहित हांडा
-नवयुवकों को रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी बढ़ाने की जरूरत-एसडीएम ऋचा राठी
पंचकूला, 17 नवंबर-     जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में उपायुक्त सचिवालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर उनकी हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर उनके साथ एसीपी विजय नेहरा भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती हैं। ये भ्रामक बाते है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिये गये खून की आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। इस शिविर में पुलिस के 20 कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो रक्तदान का संकल्प लेें और अपने जीवन में जरूर रक्तदान करें। इस अवसर पर एसीपी विजय नेहरा ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।
रक्तदान शिविर में एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आजकल के युग में नवयुवकों को रक्तदान के लिये जागरूक करने की जरूरत है। हमारे जिले के युवा रक्तदान शिविर में बढ़चढकर भाग लेंगे, जिससे की जरूरतमंद व दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उस रक्त से जीवन बचाया जा सकता है। जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावड संघ ने सेकड़ो ंकी संख्या में रक्तदान शिविर आयोजित किये हैं और हजारो यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदो तक पंहुचाने का पुण्य कार्य किया है।
उन्होंने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में जीएमसीएच-32 चंडीगढ के डाॅ राजबीर कौर के नेतृत्व में 9 लोगों की टीम द्वारा लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में 75 रक्तदाता रक्तदान के लिये आये थे, जिसमें से 60 लोगों द्वारा सफलतापूर्वक रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट के प्रधान राकेश संघर, श्री लक्ष्मण रावत, गुलशन कुमार, पवन बंसल, प्रवीण सिंघला, गुरू प्रताप सिंह लाली सहित अन्य सदस्यों ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर योगदान दिया।

फोटो कैप्शन-1 से 3 जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा।
-जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी।

चंडीगढ़ में हीरो इलेक्ट्रिक ने ‘सुपर सिख रन’ के पहले संस्करण की घोषणा की

सेहतमंद जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और हाफ मैराथन के आयोजन के लिए सुपर सिख रन के साथ गठबंधन किया

चंडीगढ़, 17 नवंबर, 2021: भारत के अग्रणी टू-व्हीलर ब्रांड, हीरो इलेक्ट्रिक ने आज चंडीगढ़ में ‘सुपर सिख रन’ के पहले संस्करण की घोषणा की। यह रन सेवा से प्रेरित है और सुपर सिख फाउंडेशन के साथ गठबंधन में आयोजित किया गया है। इसके अलावा, यह रन ट्रांज़िशन एवं ग्रीन मोबिलिटी अपनाने का प्रोत्साहन देता है तथा ‘नो एमिशन’ के अपने मिशन का समर्थन करता है। रन का चंडीगढ़ चैप्टर प्रतिभागियों के बीच मैराथन दौड़ने की भावना को प्रेरित करने तथा भारत के सबसे तेज धावक, मिल्खा सिंह और शतायु धावक- मन कौर को श्रृद्धांजलि देने के लिए डिज़ाईन किया गया है। चंडीगढ़ रन की शुरुआत 21 नवंबर, 2021 को चंडीगढ़ क्लब से की जाएगी।

सुपर सिख रन चंडीगढ़ के पहले संस्करण की घोषणा ब्रिटिश सिख सुपरसेंटेनेरियन और रिटायर्ड मैराथन धावक, सरदार फौजा सिंह; कारगिल युद्ध के दिग्गज, मेजर डी. पी. सिंह; भारत के पहले ब्लेड रनर और एशिया के पहले विकलांग सोलो स्काईडाईवर की मौजूदगी में की गई। इस अवसर पर हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑप्टिमा ई5 का अनावरण किया, जो हाफ मैराथन के पुरुष व महिला विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही, सरदार फौजा सिंह ने रेस के दिन के लिए टी-शर्ट एवं स्वर्गीय मिल्खा सिंह से प्रेरित मैडल का अनावरण किया। 

इस कॉन्फ्रेंस के बारे में हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर, नवीन मुंजल ने कहा, ‘‘हीरो को सुपर सिख परिवार के साथ चंडीगढ़ में सुपर सिख रन का पहला संस्करण प्रस्तुत करने की खुशी है। सुपर सिख रन के साथ हमारे गठबंधन का यह पांचवां साल है, जो समाज के कल्याण और मानवीय उत्साह बढ़ाने का हमारा उद्देश्य पुनः शुरू कर रहा है। मैराथन सुपर सिख रन के विचार में सहयोग करता है और हर उम्र के व्यक्ति के बीच फिटनेस को बढ़ावा देता है। इस साल इससे पूर्व, हमने इस राज्य में रनिंग के क्षेत्र की दो महान हस्तियों को खो दिया, और यह रन उन्हीं को समर्पित है। शहर में पहले संस्करण की योजना रनिंग के उत्साह को दृढ़ करने के लिए बनाई गई है ताकि भारत में सेहतमंद और सस्टेनेबल जीवन को बढ़ावा मिले।’’

साथ ही, हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने ‘कोडग्रीन’ अभियान पर बल देते हुए ग्रीन हेलमेट का अनावरण किया ताकि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एवं सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन का महत्व उजागर हो सके। यह हीरो ग्राहकों को सम्मानित करता है और ‘ईको हीरोज़’ बनने के लिए उन्हें एक खास ग्रीन हेलमेट प्रदान करता है। वो ब्रांड एम्बेसडर के रूप में यह हेलमेट पहनकर ग्रीन ड्राईव को प्रोत्साहित करते हैं। सुपर सिख रन के साथ इस गठबंधन द्वारा हीरो इलेक्ट्रिक अपने इस कार्यक्रम का विस्तार भारत के सबसे हरे-भरे शहर, चंडीगढ़ में करेगा।

सुपर सिख रन के प्रवक्ता, मेजर डी. पी. सिंह ने कहा, ‘‘सुपर सिख रन सेवा से प्रेरित व्यवसायिक रूप से प्रबंधित हाफ मैराथन है, जिसके चार संस्करणों का आयोजन दिल्ली में सफलतापूर्वक किया जा चुका है। सुपर सिख रन का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है। यह आयोजन चार स्तंभों – ‘सेवा’, ‘पर्यावरण’, ‘सीखने’ और ‘फिटनेस’ (स्वयं की) पर मजबूती से टिका है। समाज की मदद करने के लिए जागरुकता बढ़ाने के साथ ही यह रन दौड़ने के फायदों पर भी रोशनी डालेगा। एक उत्साहित धावक के रूप में मैं इसे एक बेहतरीन अभियान मानता हूँ और सुपर सिख रन के लिए तत्पर हूँ।’’

हीरो इलेक्ट्रिक भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उद्योग में अग्रणी है, जो आवागमन करने के सस्टेनेबल साधन प्रदान कर ग्रीन मोबिलिटी में हो रहे परिवर्तन में भारत को आगे ले जा रहा है। भारत के सबसे हरे-भरे शहर चंडीगढ़ के साथ ‘ग्रीन कनेक्ट’ साझा करते हुए, हीरो इलेक्ट्रिक ने हर उम्र के व्यक्ति के बीच रनिंग के फायदों को बढ़ावा देने के लिए सुपर सिख रन का आयोजन किया है, जिसके माध्यम से यह प्रतिभागियों को व्यवसायिक रूप से प्रतिस्पर्धा करने का प्रोत्साहन देने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है। मैराथन जाति-पाँति, धर्म, संप्रदाय और लिंग की बाधाओं को दूर कर सभी प्रतिभागियों के समावेशन को बढ़ावा देता है। यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता दिल्ली में हाफ मैराथन के चार संस्करणों का सफल आयोजन कर चुका है, जिनकी शुरुआत सन 2016 में हुई थी। हाफ मैराथन की भावना को पुनः उत्पन्न करने और जागरुकता बढ़ाने के लिए, हीरो इलेक्ट्रिक ने आगामी सुपर सिख रन के लिए एक प्रोमो रन का आयोजन किया था।