तीनो काले कृषि कानूनों की वापसी,राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट विपक्ष की साल भर के स़घ  लड़ाई का परिणाम : चन्द्रमोहन

— चन्द्रमोहन व विधायक प्रदीप चोधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने किसान विजय दिवस के रूप में मनाया दिन,शहीद किसानों के बलिदान को भी किया नमन

पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन व विधायक कालका प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने अपने प्राणों की आहुति देने वाले 700 से अधिक किसानों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया।

48 हजार किसानों पर दर्ज मामले हो वापिस,एमएसपी की गारंटी के लिए बनाया जाए कानून

  किसानों को उसकी फसल की लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा दे भाजपा सरकार।
पंचकूला नवंबर 20-  पिछले साल बिना किसानों से पूछकर जबरन संसद में पारित किए गए तीनो काले कृषि कानूनों को आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वापिस लेने की घोषणा को किसानों के संघर्ष ,तप और त्याग की विजय बताते हुए  पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि यह लोकतंत्र के साथ साथ महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के मार्ग की विजय है
इन तीनो काले कृषि कानूनों के लागू न करने की घोषणा किसानों के संघर्ष की जीत है।
       पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता चन्द्रमोहन के नेतृत्व में जिला पंचकूला के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सैक्टर 17-18 पंचकूला  के चौंक पर किसान विजय दिवस के रूप में मनाया गया। यह निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर लिया गया और सारे देश में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा विजय दिवस मनाया गया।
     तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार
चन्द्रमोहन व कालका के विधायक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने अपने प्राणों की आहुति देने वाले 600 से अधिक किसानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया।

      चन्द्र मोहन ने कहा कि किसानों की एकजुटता और संघर्ष ने उनके इरादों को बुलन्द किया ताकि उनके बच्चों के भविष्य को बचाया जा सके।  किसानों और मजदूरों के संकल्प ने आपसी एकता और एक नई आशा और आकांक्षा का संचार किया। उन्होंने भाजपा सांसद वरुण गांधी द्वारा बलिदान देने वाले प्रत्येक किसान के परिवार को एक करोड़ रुपए देने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को किसानों की  वेदना कम करने में भरपूर सहायता करनी चाहिए।
     चन्द्र मोहन ने कहा कि किसानों ने तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में अहिंसक आंदोलन चलाया और सर्दी गर्मी और बरसात की चिंता न करते हुए अपने लक्ष्य पर अडिग रहे और किसानों की एकजुटता के सामने मोदी सरकार को झुकने पर विवश होना पड़ा है। आजादी के 75 सालों बाद देश के किसानों को अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए इतना लंबा एक साल तक संघर्ष करके अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
       प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रारम्भ से ही किसानों का साथ दिया और आज भी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी और किसानों का चोली दामन का साथ है। कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने किसानों के एक कलम से 760000 हजार करोड़ रुपए के ऋण माफ़ किए थे और किसानों को खाद बीज और बिजली पर सब्सिडी देने की परंपरा कांग्रेस पार्टी की ही देन है। उन्होंने मांग की है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के साथ साथ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सी-2 फार्मूला लागू किया जाए।
        राहुल गांधी द्वारा प्रत्येक मंच पर किसानों के मुद्दे को हर मंच पर उठाने के लिए उनकी  भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए  प्रदीप चौधरी ने कहा कि किसानों के बलिदान की अमर गाथा इतिहास के पन्नों पर सदैव ही स्वर्ण अक्षरों में लिखी रहेगी और कांग्रेस पार्टी द्वारा आज किसानों की इस ऐतिहासिक विजय को विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और इसके अतिरिक्त अपने प्राणों की आहुति देने वाले 700 से अधिक किसानों की स्मृति में एक कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया है।
 चन्द्रमोहन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से माँग  कि है कि किसानों के खिलाफ इस न्याय युद्ध में  लगभग 48000 किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए पुलिस केस वापस लिए जाए। इसके साथ ही  एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाया जाए।किसान को उसके फसल की लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा भी वायदानुसार सुनिश्चित की जाए।इस कैंडल मार्च में कांग्रेस नेता
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, पूर्व मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालीया,राजनीतिक सचिव,हेमंत किंगर,
पूर्व चेयरमैन सोहन लाल, पार्षद पंकज,पार्षद अकक्षदीप चोधरी,पार्षद गोतम प्रशाद,ओम शुक्ला कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे,योगेन्द्र कवातरा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै,नवीन बसंल,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर, एसपी अरोड़ा ,पवन कुमारी , नरेश मान,हर्ष चड्डा चोधरी अछरु राम,दयाल सरपंच,के एस नागरा,जगपाल चौधरी,
बी डी एस मेंबर देवेंद्र शर्मा काला,गिता काँगड़ा, सिनीयर वाइस प्रेसिडेंट ज़िला महिला कांग्रेस,राजु धिमान,आदर्श यादव,पूर्व ज़िला युथ कांग्रेस,
प्रदीप बिश्नोई,सुरेश गुजर,यक़ीं कालीया,एडवोकेट रोहीत शर्मा,भिम यादव,करण सिहं,अशोक खुराना,प्रकाश,जितेंद्र,

शरणजीत काका
गफूर मोहम्मद
अमन जैलदार
जगमोहन धीमान
नैब चौधरी
लाजपत
राजकुमार रमला
रमेश सरपंच
सुच्चा राम
मदन सरपंच
सोहन लाल
अश्वनी कुमार
एडवोकेट यश पाल राणा,कर्नल कालरा

Implementation of NEP 2020 Discussed at PU

 Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University, Chandigarh hosted the Webinar Series-2 with Collaboration with State Institute for Rehabilitation, Training and Research (SIRTAR), Rohtak, Haryana, on the topic “Implementation of NEP 2020 with Respect to Inclusive Education” on November 20th,2021 under the Webinar series of 75th AZADI KA AMRIT MAHOTSAV. 
Prof. (Dr.) Navleen Kaur Chairperson, introduced the topic and extended warm welcome to  the resource person .
Dr. A.D. Paswan, Principal, SIRTAR talked about NEP – 2020 and Inclusive Education. The policy recommendations bring a sea change in the Indian education system and make restructuring the curriculum, and pedagogy of school’s education for student with special needs. He also mentioned that this policy is a quality-based education without any discrimination in any ground of the society. This policy also promoted the Divyangjan Friendly institution to assess the education in all levels, take admission for mild and moderate student with special needs in the inclusive education system.
 Around 80 participants like rehabilitation professionals, research scholars, students and other stakeholders attended the webinar. The skills learnt in this webinar can be utilized by them to enhance the learning capability of the students with special needs

मर्डर के मामलें में सलिप्त आरोपी को लिया 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूल इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें दिनाक 26/27 सितम्बर की रात को माजरी चौक हुए मर्डर के मामलें में सलिप्त  आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार  कियें गयें आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र कन्हैया वासी देवी नगर गौन्डा उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26/27 सितम्बर की रात पुरानी रजिंश को लेकर हुई हत्या के मामलें मामलें में पुलिस थाना सैक्टर 07 धारा 147/148/149/307/302 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया था जिस मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में कल दिंनाक 19.11.2021 को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । उपरोक्त मर्डर के मामलें में पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामलें का अनुसधान अभी जारी है अन्य सलिप्त आऱोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर पहुँचते ही इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया

करतारपुर साहिब में मत्था टेकने के लिए पाकिस्तान पहुंचे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष इमरान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर पाक सेना चीफ बाजवा को गले लगाकर विपक्ष के निशाने पर आए सिद्धू ने अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है। इसका वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सिद्धू को घेर लिया है। पर क्या सिद्धू को कहीं भी कोई फर्क पड़ेगा या कांग्रेसी अपने लीडर के फिर से पाकिस्तानी छोटे होने से मुकरेंगे?

  • कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- सिद्धू ने यह बयान राहुल गांधी के इशारे पर दिया
  • पात्रा बोले- सिद्धू पाकिस्तान जाएं और तारीफ ना करें ऐसा हो नहीं सकता
  • कहा- सीमावर्ती राज्य के नेताओं को परिपक्व होना चाहिए, जिम्मेदारी समझें

‘पुरनूर’ कोरेल, चंडीगढ़:

करतारपुर में शनिवार को दर्शन के लिए पहुंचे सिद्धू का यहां पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत किया। फूल बरसाए गए और माला पहनाई गई। करतारपुर के सीईओ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए कहा, ‘इमरान खाान की ओर से आपका स्वागत करता हूं।” इस पर सिद्धू ने कहा, ”इमरान खान मेरा बड़ा भाई है। उसने मुझे बहुत प्यार दिया है।”

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर रहे हैं और अपने देश के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में दोनों में दोस्ताना संबंध होना लाजिमी है, लेकिन इमरान इन दिनों भारत में आतंकवाद को बढ़ाने में व्यस्त हैं। ऐसे में उन्हें ‘बड़ा भाई’ बताना राजनीतिक मुद्दा बन सकता है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पंजाब में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बीजेपी से गठबंधन करने जा रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर पहले ही आरोप लगाते रहे हैं कि सिद्धू के इमरान और बाजवा से करीबी रिश्ते हैं।

BJP ने लपका मुद्दा

बीजेपी ने इमरान को बड़ा भाई बताने को लेकर सिद्धू को घेर लिया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ”आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी का ये एक प्रकार का तरीका है। सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं। वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं। ये कोई इत्तेफाकन नहीं है।” उन्होंने कहा, ”कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता।”

कांग्रेस को हिंदुत्व में खतरा दिखता है 

संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को हिंदुत्व में खतरा दिखता है। नवजोत सिंह सिद्धू का बयान हिंदुत्व के खिलाफ कांग्रेस की साजिश का हिस्सा है, उन्होंने कहा कि यह सब योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब सामने आती है, जिसमें हिंदुत्व की तुलना बोको हरम और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों से की जाती है। इसके बाद मणिशंकर अय्यर मुगलों को महान बताते हैं। फिर अचानक से राहुल गांधी का बयान सामने आता है कि हिंदुत्व एक खतरा है और अब सिद्धू इमरान खान को बड़ा भाई बताते हैं। 

राहुल के बयानों को पाकिस्तान बढ़ाता है आगे 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हिंदुत्व को वैश्विक खतरा बताया था, उनका यह बयान राहुल गांधी के हिंदुत्व पर दिए गए बयान के बाद आया था। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी के ही बयानों को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में उठाया था। असल में राहुल गांधी के बयानों को पाकिस्तान आगे बढ़ा रहा है, यह एक साजिश के तहत हो रहा है। उन्होंने अपनी बात का समर्थन करते हुए कहा कि पिछले दिनों सिद्धू पाकिस्तान के जनरल बाजवा के गले लगे थे, जब मीडिया ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी उनके कप्तान हैं, वह उनके ही कहने पर सबकुछ करते हैं। 

गुरुनानक देव के 552वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अर्बन एस्टेट सेक्टर 7 पंचकूला में जलाए दीपक चला अटूट लंगर

  • कोरोना काल के बाद संगत की अटूट श्रद्धा देखने को मिली
  • विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने संगत को दी बधाई।

पंचकूला :

गुरु गुरुनानक देव जी के 552वें जयंती के मौके पर सोमवार को गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अर्बन एस्टेट सेक्टर 7 पंचकूला में प्रकाश पर्व मनाया गया | इस दौरान कई कार्यक्रमो का आयोजन हुआ |इस दौरान गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में गुरुग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ, शबद-कीर्तन, लंगर समेत अन्य कई धार्मिक आयोजन किये गए।प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा में विशेष रोशनी के जगमगाहट भी देखने को मिली|गुरु घर को विशेष रूप से सजाया गया।पालकी साहिब को फूलों से सजाया गया।गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला कमेटी के प्रधान कँवर पाल सिंह ने बताया कि गुरुनानक जयंती के मौके पर गुरुद्वारे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।जिसकी शुरुवात सुबह अखंड पाठ साहब के भोग से हुई |गुरुद्वारे साहिब की प्रांगण में ही गुरुवाणी कीर्तन व गुरु के लंगर का आयोजन किया गया| शाम को संगतों ने हजारों की संख्या में दीपक जलाकर इस पावन पर्व पर रोशनिमय माहौल बनाया। कोरोना काल बीतने के बाद इस पवित्र पर्व के मौके संगत का अटूट श्रद्धा देखने को मिली।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुरुपरब की बधाई के साथ दिये गये भाषण में जब यह कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये तीन कृषि बिल आगामी स्त्र बुला कर रद्द कर दिये जायेंगे | प्रधान-मंत्री के इस बयान से सभी के चेहरों पर मुस्कान आई | गुरुपरब के मौके पंचकूला सैक्टर 7 गुरद्वारा में कार्यक्रम के मौके पहुँचे पंचकूला विधायक व हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने संगत को गुरुपरब व तीनों कृषि बिल रद्द करने की हार्दिक बधाई दी |

गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान कंवर पाल सिंह दुआ व संगत ने भी विधायक को बधाई देते हुये आभार प्रकट किया | इस मौके विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के साथ उनके सचिव अमित गुप्ता,पार्षद हरिंदर मलिक,पार्षद नरिंद्र लुभाना,पार्षद सुरेश वर्मा,युवराज कौशिक,पार्षद रितु गोयल,पूर्व पार्षद सीबी गोयल,पार्षद जय कौशिक ,भाजपा नेता दीपक शर्मा,भाजपा नेता संजय आहूजा व भाजपा नेत्री रंजीता मेहता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की |

लंगर के दौरान संगत के हर एक श्रद्धालु को अलग अलग डिस्पोसेबल बर्तन वितरित किए व हर पंक्ति में बैठ कर लंगर खाने वाली संगत के लिए सोशल डिसटेंसिंग का खास ख्याल रखा गया |

लोकतंत्र की खूबसूरती आज बयान हुई हैं :चिरांशु रत्न

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़:

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों के तकरीबन डेढ़ साल लम्बे प्रदर्शन के चलते तीनों किसान बिल की वापसी के ऐलान के बाद देश में किसानों और उनके सभी समर्थकों के बीच खुश की लहर दौड़ पड़ी है। प्रधानमंत्री के इस निर्णय पर बयानबाजी और लोगों द्वारा ऊनी अपनी राय आगे रखने का सिलसिला अभी यूँ ही कुछ दिन तक चलता रहेगा। इसी ऐलान के चलते आज भाजयुमो ( भारतीय जनता युवा मोर्चा ) पंजाब इकाई के प्रवक्ता चिरांशु रत्न ने भी अपना बयान जारी किया है और सरकार के इस कदम को पूर्ण रूप से साकारात्मक बताते हुए कहा :

जब केंद्र सरकार को लगा की कृषि गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कृषि बिलों की जरूरत है तोह सरकार ने 3 कृषि बिल लाए। परंतु समाज के कुछ हिस्से की आवश्यकता में इन बिलों की जरूरत नहीं थी। आज सुबह गुरू नानक देव जी के गुरुपूर्व के उपलक्ष्य में समाज की उसी मांग को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला आया – कृषि बिल वापस ले लिए गए। भाजपा सरकार हमेशा ही देश हित मे कार्य करती है, देश के आंशिक अन्न दाता कृषि बिलो से असहमत थे| इस मद्दे पर जो असमाजिक तत्व भ्रम फैला कर अपने राजनैतिक मनसूबे चमकने की फ़िराक़ में थे उनपर भी रोक लगी है।आज मोदी जी के संबोधन और उनकी कार्यशैली ने फिर से मन जीता एवम भारतीय जनता पार्टी का फक्र से सिर ऊँचा कर दिया।
और इसी के साथ उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए अपनी बात को विराम दिया

सेक्टर 49 गुरुद्वारे में 40 किलो का केक काटकर मनाई दोहरी खुशी

पहली पातशाही के गुरु पर्व के पावन अवसर पर पर 40 किलो का केक काटकर मनाई गई दोहरी खुशियां।  सेक्टर 49 के गुरुद्वारा में आज कॉलोनी वासी बच्चों के लिए कुछ खास  जश्न का माहौल था गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद तो  हर महीने ही मिलता है लेकिन आज के गुरु पर्व पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व इलाका के समाजसेवी व कांग्रेस के नेता  विपनजीत  अमन के प्रयासों से 40 किलो का केक बांट कर गुरुपूरब पर  दोहरी खुशी  जाहिर की , उनका कहना था  कि किसान भाई भी अब चैन की नींद से सोएंगे क्योंकि आज काले कानून वापस लिए गए हैं , इस जश्न को मनाते हुए अमन ने विस्तार से बताया  कि हमारे किसान भाई लगभग 1 साल से  दिन का चैन और रात की नींद गवा कर सड़कों पर बैठे थे वह कईयों ने शहादत भी दे दी थी तो इन सब की कुर्बानियां आज रंग लाई है आज भारत का किसान एक बार फिर खुशहाली के सपने देख सकेगा ,उन्होंने कहा कि किसान  भाइ हम सब के अन्नदाता है व उनकी खुशहाली का ख्याल रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

कृषि बिल वापिस लेने की घोषणा पर भाजपा किसान मोर्चे ने लड्डू बांटे

चण्डीगढ़

: भाजपा किसान मोर्चा, चण्डीगढ़ के महासचिव सरदार धर्मेंद्र सिंह सैनी के अगुआई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री द्वारा 3 कृषि बिल वापिस लेने की घोषणा के बाद सारे ग्राम दरिया में लड्डू वितरण समारोह किया। इस अवसर पर गुरुपर्व के उपलक्ष्य में सभी को बधाई दी गई। लड्डू वितरण समारोह में स्थानीय भाजपाकार्यकर्ता शिव राम, लीलाधर स्वामी, प्रेम ठाकुर, रामकुमार लल्ला, गुरुदेव, ओम प्रकाश, सुमित, अरुण, नितेश, आनंद पांडे आदि भी उपस्थित रहे।

शांतिपूर्ण आंदोलन की सफलता के लिये किसानों को बधाई – दीपेंद्र हुड्डा

o   टीकरी बॉर्डर किसान धरने पर पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को किसानों ने आगे बढ़कर गले लगाया

o   आज खुशी का भाव भी और आंख में पानी भी है – दीपेन्द्र हुड्डा

o   सरकार समय रहते अगर किसानों की मांगों को स्वीकारती तो 700 से अधिक किसानों की जान नहीं जातीउनके घरों में अंधेरा नहीं होता – दीपेंद्र हुड्डा

o   आंदोलन में अपनी जान की कुर्बानी देने वाले किसानों के परिवारों को मिले आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी – दीपेंद्र हुड्डा

o   किसानों पर दर्ज मुक़दमे तुरंत वापस ले सरकार – दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 19 नवम्बर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज टिकरी बॉर्डर पर जब किसानों के बीच पहुंचे तो वहां मौजूद किसानों ने आगे बढ़कर उन्हें गले से लगा लिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने भी किसानों को गले लगाकर बधाई दी और कहा कि आज खुशी का भाव भी है और आंख में पानी भी है। किसानों के संघर्ष में हमेशा साथ रहा हूँ। बड़े बुजुर्गों की मेहनत और तपस्या की जीत हुई है। उन्होंने आंदोलन में अपनी जान की कुर्बानी देने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी। दीपेंद्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार दिवंगत किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी तथा आर्थिक सहयोग दे, साथ ही किसानों पर दर्ज मुकदमें तुरंत वापस ले।

दीपेंद्र हुड्डा ने आजादी के बाद सबसे लम्बे और शांतिपूर्ण आंदोलन की सफलता के लिये देश भर के किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने संबंधी प्रधानमंत्री की घोषणा से स्पष्ट हो गया है कि किसानों की मांगे जायज थीं। उन्होंने आंदोलन में अपनी जान की कुर्बानी देने वाले 700 से अधिक किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार समय रहते अगर किसानों की मांगों को स्वीकारती तो इतनी जानें न जाती और इन घरों में अंधेरा न होता।

उन्होंने कहा कि देश के किसानों ने पिछले एक साल से हर प्रकार का दुःख, दर्द, अपमान, अत्याचार, सरकारी प्रताड़ना झेली। किसानों को और उनकी आवाज़ को कुचलने, रौंदने के हर प्रयास हुए। संसद में सरकार किसान शब्द तक सुनना पसंद नहीं करती थी। आंदोलनरत किसानों पर लाठी-डंडे, आंसू गैस के गोले, ठंड में ठंडे पानी की बौछारें बरसायी गयीं। इस दौरान 700 से ज्यादा किसानों के शव विभिन्न धरनों से अपने-अपने गांव लौटे, फिर भी किसानों ने अपना संयम नहीं खोया और वे संविधान के दायरे में शांति के साथ अपनी मांगों को लेकर डटे रहे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि दुःख इस बात का है कि सरकार पूरी असंवेदनशीलता और हठधर्मिता से किसानों को नकारती रही और किसानों को किसान मानने तक से इनकार करती रही। संसद में जब उन्होंने दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि देने, किसानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और उन्हें मदद देने की मांग उठायी तो सरकार का कोई सांसद, कोई मंत्री खड़ा तक नहीं हुआ, उल्टा वे किसानों की कुर्बानी की खिल्ली उड़ाते रहे। जब-जब उन्होंने किसानों के मुद्दों को संसद में उठाने का प्रयास किया उनका माइक बंद कर दिया गया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि अंततः सरकार को किसानों के संघर्ष के आगे झुकना ही पड़ा। सरकार को MSP के सवाल का भी समाधान करना चाहिए।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को अविलम्ब किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। हरियाणा में बड़े पैमाने पर किसान की खरीफ की फसल बेमौसमी बारिश व जलभराव से खेतों में ही गल गयी है। खेतों से पानी की निकासी न होने और खाद की भयंकर किल्लत के चलते रबी की बिजाई तक नहीं हो पा रही है। किसानों को अपने परिवार, बच्चों के साथ रात-रात भर खाद के लिये लाईनों में लगना पड़ रहा है। फिर भी उसे जरुरत भर की खाद नहीं मिल रही है। महंगे डीजल-पेट्रोल से किसान की लागत बढ़ती जा रही है, जबकि उसकी आमदनी घटती जा रही है। मंडियों में खरीद बंद करने से किसान को एमएसपी से कम भाव पर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है। ऐसे में सरकार को किसानों से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिये ठोस कदम उठाने चाहिए।

गुरुपर्व के मौके पर भाजपा नेताओं ने गुरुद्वारे में माथा टेका संगतों को दी बधाई व लंगर बांटा

चंडीगढ़।

गुरुपर्व के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के पदाधिकारियों ने सेक्टर-44 के ऐतिहासिक बाग शहीदां गुरुद्वारे में माथा टेका। इस मौके पर भाजपा के नगर निगम चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े, सह-प्रभारी व राज्यसभा सदस्य इंदू गोस्वामी, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व हिमाचल प्रदेश के सह-प्रभारी संजय टंडन , महामंत्री चन्द्रशेखर, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी भी उपस्थित थे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधन ने सभी नेताओं को सिरोपा डालकर सम्मानित किया व नेताओं ने भी आर्शीवाद लिया और लंगर छका। सभी नेताओं ने संगत को लंगर भी बांटा। सूद ने कहा कि श्री गुरुनानक देव जी ने हजारों साल पहले जो शिक्षा व आदर्श हमें दिए थे वो आज भी सार्थक हैं और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। हमें श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षा का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करना चाहिए।नेताओं सरबत के भले के लिए अरदास भी की।