Saturday, January 11

पंचकूला, 30 नवंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर बैठक की और उन्हें इसके मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी इस वेरिएंट से डरने की आवश्यकता नहीं है परंतु फिर भी लोगों के स्वास्थ्य  की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध किए जायें।
बैठक में श्री महावीर कौशिक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अस्पताल में सभी आवश्यक प्रबंध जैसे बैडस और आईसीयू बेडस की संख्या, ऑक्सीजन की उपलब्धता और कोविड टीकाकरण आदि के बारे में जानकारी हासिल की।
श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि जिन लोगों को अभी तक कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं लगी है उन्हें समय पर डोज़ लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए समय पर कोविड वैक्सीन की दोनो डोज़ लगवाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हालांकि जिला में कोरोना के मामलो में काफी हद तक कमी आई है लेकिन अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जिला में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि को 31 दिसंबर तक बढा दिया गया है, जिसके तहत कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन-कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोगों से मास्क का प्रयोग करने व सामाजिक दूरी की पालना करने का आग्रह किया गया है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि समय पर टीकाकरण करवा कर तथा कोविड उचित व्यवहार को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना करके ही हम इस खतरनाक बीमारी को हरा सकते हैं।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार, कोविड के नोडल ऑफिसर डॉ. राजीव नरवाल, डॉ. अनुज बिश्नोई, डॉ. मीनू सासन, डॉ. शिवानी, डॉ. मनकीरत तथा डॉ. नैनसी भी उपस्थित थे।

प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानु, पंचकूला में कार्यरत श्री पी0एस0 पापटा, महानिरीक्षक के सेवानिवृत्ति अवसर पर विदाई समारोह का किया आयोजन

पंचकूला, 30  नवंबर- प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानु, पंचकूला में कार्यरत श्री पी0एस0 पापटा, महानिरीक्षक के सेवानिवृत्ति अवसर पर विदाई समारोह की भव्य परेड का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र के उप महानिरीक्षक श्री राजेश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा परेड कमांडर श्री रविंदर पुनिया (स0सेनानी/जी0डी0) ने सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पाइप बैंड टीम द्वारा बैंड प्रदर्शन, डॉग स्कॉयड का प्रदर्शन एवं मोटरसाइकिल पर आई0टी0बी0पी0 जांबाज़ टीम द्वारा प्रदर्शन किया गया।
श्री पी0 एस0 पापटा, महानिरीक्षक द्वारा परेड का प्रदर्शन एवं अन्य किये गये प्रदर्शन के लिए प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया  गया तथा अपनी सर्विस के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया गयाद्य
श्री पापटा ने 35 वर्ष 5 माह 16 दिन की सर्विस के दौरान सराहनीय कार्याे के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक, महानिदेशक प्रशस्ति पत्र प्राप्त किये। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल हमेशा आपके द्वारा की गई सेवा को याद करेंगे तथा आपके सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के खुशहाल, स्वस्थ और समृद्ध होने की कामना करते हैं।
  अंत में श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी (प्रशिक्षण) द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थिति सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।

कालका स्थित बाबा साहिब अम्बेडकर भवन में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का किया आयोजन
– 18 विभागों द्वारा पात्र लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

पंचकूला, 30 नवंबर- कालका स्थित बाबा साहिब अम्बेडकर भवन में आज मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कालका तथा पिंजौर के लाभार्थियों को 18 विभागों द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
हाउसिंग फार ऑल विभाग के प्रधान सचिव श्री अनिल मलिक को इस मेले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। श्री अनिल मलिक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वालंबी बनाने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलो के आयोजन का निर्णय लिया हैं।
इस अवसर पर श्री मलिक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया और उपस्थित अधिकारियों से लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दिये जाने वाले लाभ के बारे में जानकारी हासिल की। श्री मलिक ने लाभार्थियों से भी बातचीत कर उनका फीड बैक लिया। उन्होंने नीमा रानी, दीपिका, ज़हीर खान, अंजू और शुभम से कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाना।
उनके साथ उपायुक्त श्री महावीर कोशिक और अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा भी उपस्थित थे।
मेले में 18 विभागों द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी- उपायुक्त
उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है। अंत्योदय परिववार उत्थान योजना के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिये अंत्योदय मेलो का आयोजन कर लाभपात्रों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया जा रहा हैं।  
उन्होंने बताया कि आज लाभार्थियों को जिन विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के दौरान लाभान्वित करने के लिए कुल 2400 लाभार्थियों को चिन्तिह किया गया है। उन्होंने कहा कि आज कालका में लगाए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 416 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि मेले आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पात्रता के अनुसार लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करना है ताकि उनकी आय 1 लाख 80 हजार तक पहुंचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि जिला में ऐसे 7 मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले लगाए जायेंगे जिनके लिए 7 जोनल कमेटियां बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि 4 मेले खण्ड स्तर पर आयोजित किए जायेंगे जबकि नगर निगम व नगर परिषद स्तर पर 3 मेलों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज पहले मेले के दिन है और काफी संख्या में लाभार्थियों ने मेले में पहुंचकर सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की है।
इस अवसर पर पंचकूला के एसडीएम कालका ममता शर्मा, नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा भी उपस्थित थे।

कालका स्थित बाबा साहिब अम्बेडकर भवन में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का किया आयोजन
– 18 विभिन्न विभागों द्वारा पात्र लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

पंचकूला, 30 नवंबर- कालका स्थित बाबा साहिब अम्बेडकर भवन में आज कालका तथा पिंजौर के लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया। मेले के दौरान 18 विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
हाउसिंग फार ऑल विभाग के प्रधान सचिव श्री अनिल मलिक को इस मेले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। श्री अनिल मलिक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वालंबी बनाने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलो के आयोजन का निर्णय लिया हैं।
इस अवसर पर श्री मलिक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया और उपस्थित अधिकारियों से लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दिये जाने वाले लाभ के बारे में जानकारी हासिल की। श्री मलिक ने लाभार्थियों से भी बातचीत कर उनका फीड बैक लिया। उन्होंने नीमा रानी, दीपिका, ज़हीर खान, अंजू और शुभम से कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाना।
उनके साथ उपायुक्त श्री महावीर कोशिक और अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा भी उपस्थित थे।
मेले में 18 विभागों द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी- उपायुक्त
उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है। अंत्योदय परिववार उत्थान योजना के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिये अंत्योदय मेलो का आयोजन कर लाभपात्रों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया जा रहा हैं।  
उन्होंने बताया कि आज लाभार्थियों को जिन विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के दौरान लाभान्वित करने के लिए कुल 2400 लाभार्थियों को चिन्तिह किया गया है। उन्होंने कहा कि आज कालका में लगाए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 416 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि मेले आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पात्रता के अनुसार लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करना है ताकि उनकी आय 1 लाख 80 हजार तक पहुंचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि जिला में ऐसे 7 मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले लगाए जायेंगे जिनके लिए 7 जोनल कमेटियां बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि 4 मेले खण्ड स्तर पर आयोजित किए जायेंगे जबकि नगर निगम व नगर परिषद स्तर पर 3 मेलों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज पहले मेले के दिन है और काफी संख्या में लाभार्थियों ने मेले में पहुंचकर सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की है।
इस अवसर पर पंचकूला के एसडीएम कालका ममता शर्मा, नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा भी उपस्थित थे।

असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने के लिए अपना अधिक से अधिक संख्या में पजकीकरण करवाएं कामगार-उपायुक्त
– कामगार स्वयं पोर्टल www.esharm.gov.in के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कर सकते हैं पंजीकरण
-पंजीकरण से संबंधित किसी भी समाधान के लिए नेशनल हेल्पलाइन नंबर 14434 पर किया जा सकता है संपर्क

पंचकूला, 30 नवंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने असंगठित कामगारों से अपील की है कि वे असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने के लिए अधिक से अधिक पंजकीकरण करवाएं। कामगार स्वयं पोर्टल www.esharm.gov.in के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण से संबंधित किसी भी समाधान के लिए नेशनल हेल्पलाइन नंबर 14434 पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि असंगठित कामगार जैसे निर्माण श्रमिक, खेतीहर मजदूर, दिहाड़ीदार मजदूर, बढ़ई, प्रवासी मजदूर, मनरेगा वर्कर, आटो चालक, आशा वर्कर/आंगनवाड़ी वर्कर, घरेलु कामगर, दूध बेचने वाले, बिजली मिस्त्री, रेहड़ी/पटरी वाले, रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता, कारीगर, बुनकर, पलंबर तथा अन्य असंगठित क्षेत्र के मजदूर ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति का ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा। इसके साथ-साथ पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति पी.एम.एस.बी.वाई. के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि विभन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केन्द्र व राज्य सरकारों से मदद प्राप्त करने में भी पंजीकृत व्यक्ति को आसानी होगी। इसके साथ-साथ दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख रूपए, आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रूपए की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी।
पंजीकरण के लिए आवश्यक शर्तों एवं प्रक्रिया के बारे में उन्होंने बताया कि कामगार की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वह ई.पी.एफ.ओ. और ई.एस.आई.सी./एन.पी.एस. का सदस्य नहीं होना चाहिए। इसके साथ-साथ कामगार आयकरदाता नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कामगार स्वयं पोर्टल के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए श्रमिक के पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड और बैंक पास बुक का होना अनिवार्य है।

12 से 14 दिसंबर तक होगा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2021 का आयोजन- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

पंचकूला, 29 नवंबर- हरियाणा सरकार द्वारा 2 दिसंबर से 19 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 का आयोजन किया जायेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार गीता जयंती महोत्सव-2021 का जिला स्तर पर भी गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता जंयती महोत्सव-2021 का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला स्तर पर हवन और पाठ करवाने के साथ-साथ स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं, गीता पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा नगर शोभा यात्रा निकाली जायेगी तथा श्रीमद्भाग्वदगीता, महाभारत और भगवान श्री कृष्ण के बहुमुखी व्यक्तित्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव-2021 के सफल आयोजन के लिए हर जिला में उपायुक्त/अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया जायेगा, जिसमें नगराधीश, लेखा अधिकारी (ऑडिट) तथा जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि इस कमेटी की निगरानी में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।