Saturday, January 11

इन्सपैक्टर राजेश कुमार ट्रैफिक सुरजपुर पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01.12.2021 को सुबह 6.00 सें दिनाक 02.12.2021 सुबह 06.00 बजे तक के लिए बस स्टैण्ड पिन्जौर की तरफ सें बद्दी की तरफ जानें वाला रोड रेलवें फाटक रिपेयर होनें की वजह से बंद रहेंगा । जिसें देखतें हुए पंचकूला पुलिस नें ट्रैवल एडवाईजरी जारी की है आमजन को पहले से सूचित किया जा रहा है कि यात्रा करतें समय इस असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना में पहलें संशोधन कर सकें ।