-कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन और कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना पर रहेगा विशेष ध्यान-जिलाधीश
पंचकूला, 29 नवंबर- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के आदेशों की अवधि को कुछ रियायतों के साथ जिला में 31 दिसंबर, 2021 सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है।
जिलाधीश द्वारा आदेशानुसार इनडोर स्थानों में हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो सकते हैं, जिनकी अधिकतम सीमा 200 निर्धारित की गई है जबकि खुले स्थानों में लोगों के इकट्ठे होने की क्षमता अधिकतम 500 लोगों तक की गई है। 500 से अधिक लोगो के इकट्ठा होने के लिए उपायुक्त की पूर्वानुमति लेना अनिवार्य है और साथ ही कोविड-19 उचित व्यवहार व सामाजिक दूरी के नियम की सख्ती से पालन सुनिश्चित करनी होगी।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार रेस्टोरेंटस, बार्स (होटल व माॅल सहित), जिम, स्पा और क्लब हाउसिस (रेस्टोरेंटस/गोल्फ कोर्स के बार) को कोविड नियमों और सामाजिक दूरी की पालना के साथ पूरी क्षमता से खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इसी प्रकार सिनेमा हाॅल (माॅलज में और स्टेंड अलाॅन) को आवश्यक सामाजिक दूरी, कोविड उपयुक्त व्यवहार मानदंड और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुये पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कॉलेजों एवं पोलिटैक्निकों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, जबकि कोविड उचित व्यवहार, सामाजिक दूरी के नियमों व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों का पालन इन परिसरों में करना होगा।
विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों, सरकारी विभागों और अन्य भर्ती एजेंसी जिला में प्रवेश व भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कोरोना की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा केंद्रीय व राज्य सरकारों और विभागों द्वारा जारी संशोधित एसओपीज की सख्त पालना सुनिश्चित करने के साथ कर सकेंगे।
हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित ट्रेनिंग सेंटर को खोलने की अनुमति दी गई है। ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षुओं को केंद्र सरकार, हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हरियाणा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और स्थानीय प्रशासन द्वारा समय समय पर कोविड-19 की रोकथाम के लिये जारी की गई एसओपीज की पालना सुनिश्चित करनी होगी। कोचिंग संस्थान, लाईबे्ररी, प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी या निजी) शर्तों के साथ खुल सकेंगे। ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खालने की अनुमति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार से सभी दुकानों और शॉपिंग माल को आवश्यक सामाजिक दूरी, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 व्यवहार की शर्तों के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। सामाजिक दूरी के सिद्घांत, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के नियमों की अनुपालना के साथ स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके लिए प्रतिभागियों, विजिटर्स व स्टाफ का टीकाकरण होना जरूरी है।
संपर्क वाले खेलों को छोड़ कर खेल परिसर व स्टेडियम ऑउट डोर खेल प्रतियोगिताओं सहित खेल गतिविधियों के लिए खुल सकेंगे। इन गतिविधियों के दौरान सामाजिक दूरी, खेल परिसर का नियमित सेनिटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करना होगा।
जारी आदेशानुसार एक समय में 50 व्यक्तियों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी। इन स्थलों पर सामाजिक दूरी नियमित सेनेटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार की शर्तों का पालन करना होगा।
कोर्पोरेट ऑफिस पूर्ण उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। इन्हें भी सामाजिक दूरी, नियमित सेनेटाइजेशन एवं कोविड उचित व्यवहार के नियम की पालना करनी होगी। सभी उत्पादन ईकाइयां, प्रतिष्ठान एवं उद्योगों को कार्य की अनुमति होगी, हालांकि उन्हें कोविड-19 के उचित व्यवहार, हिदायतों आदि का पालन करना होगा।
जारी आदेशों के अनुसार 31 दिसंबर 2021 तक क्रिसमस तथा नयू ईयर ईव जैसे त्यौहारों के दौरान मेलों व बड़ी संख्या में भीड़ के दृष्टिगत, खास तौर पर धार्मिक स्थानों पर कोविड उचित व्यवहार का पालन करना जरूरी होगा।
जारी आदेशों के अनुसार ’नो मास्क-नो सर्विस’ के सिद्धांत को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्हीं लोगों को पब्लिक व प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में सफर की अनुमति दी जाएगी जो मास्क लगाएंगे। इसी प्रकार से सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में कोई भी सेवा प्राप्त करने के लिये, केवल वहीं लोग आ सकेंगे, जिन्होंने मास्क लगाया होगा। सभी दुकानदारो को अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाने होंगे।
इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए पुलिस उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (ना0), सिविल सर्जन पंचकूला व सभी इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन-कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम आयुक्त, पंचकूला, जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे।
इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे।
सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।
इन आदेशो की उल्लघ्ंाना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
30 नवंबर से 14 दिसंबर तक खण्ड, नगर परिषद व नगर निगम क्षेत्रों में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का किया जायेगा आयोजन-उपायुक्त महावीर कौशिक
– विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों की सालाना आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार रूपए तक बढाना मेलों का लक्षय-उपायुक्त
-19 विभन्न विभागों के प्रतिनिधि मेलों में देंगे योजनाओं की जानकारी
पंचकूला, 29 नवंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज बाबा भीम राव अम्बेडकर भवन कालका का दौरा किया और कल 30 नवंबर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के सफल आयोजन के लिए की गई तैयारियों का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में जिला में 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक खण्ड, नगर परिषद व नगर निगम क्षेत्रों में 7 मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जायेगा।
उन्हांेने बताया कि इसी कड़ी में कल 30 नवंबर को बाबा भीम राव अम्बेडकर भवन कालका में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले का उदघाटन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के नोडल अधिकारी श्री अनिल मलिक आई.ए.एस. भी उपस्थित रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इन मेलों को आयोजित करने का उद्देश्य गरीब परिवारों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देकर उनकी सालाना आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार रूपए तक लेकर जाना है।
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम के अंतर्गत की गई इनकम वैरीफिकेशन के तहत कालका नगर परिषद क्षेत्र के ऐसे 416 परिवारों को चिन्हित किया गया है और उन्हें कल आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 19 विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहेंगे और लाभार्थियों को उनकी योग्यता और आय के अनुसार योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसके अलावा ऐसे गरीब परिवार जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने में भी सहायता की जायेगी ताकि वे स्वावलंबी बनने के साथ-साथ अपनी आय को भी बढा सकें।
श्री कौशिक ने बताया कि इसी कड़ी में 1 दिसंबर को बरवाला खण्ड के लाभार्थियों के लिए सामुदायिक केन्द्र बरवाला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 2 से 4 दिसंबर तक पिंजौर खण्ड के लाभार्थियों के लिए बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में, पंचकूला नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए 6 और 7 दिसंबर को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 पंचकूला में और 8 और 9 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ में, मोरनी खण्ड के लाभार्थियों के लिए 10 दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय मोरनी के समीप मनरेगा भवन में व रायपुररानी खण्ड के लाभार्थियों के लिए 13 और 14 दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय रायपुररानी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा और एसडीएम कालका ममता शर्मा व अनेक विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
सांसद रत्नलाल कटारिया ने कृषि कानूनों की वापसी देश हित में लेने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट कृषि मंत्री श्री नरेंद्र तोमर व राज्यमंत्री श्री कैलाश चैधरी का किया धन्यवाद
पंचकूला, 29 नवंबर- अम्बाला लोकसभा सांसद रत्नलाल कटारिया ने लोकसभा व राज्यसभा से कृषि कानूनों की वापसी देश हित में लेने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट कृषि मंत्री श्री नरेंद्र तोमर व राज्यमंत्री श्री कैलाश चैधरी का धन्यवाद कियज्ञं
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अम्बाला लोकसभा भाजपा सांसद रत्नलाल कटारिया ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में पास होने के बाद कृषि कानून विधेयक, 2021 फार्म लॉ रिपील बिल 2021 को राज्यसभा में भी पास हो गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून वापसी बिल को पेश किया। संसद का यह सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले की घोषणा थी और इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन तीनों कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी थी।
सांसद रत्नलाल कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच शुरू से ही किसानों के समर्थन में रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनो कृषि बिल वापस लेने का बड़े मन से फैसला किया अब किसान भाइयों को बड़े मन के साथ वापस घर लौटना चाहिए। भाजपा की मोदी मनोहर सरकार के लिए किसानों के हित सदा ही सर्वोपरि रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत व धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच सदा किसानों के समर्थन में रही है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं बनाकर प्रभावी ढंग से लागू की गई है। पीएम किसान सम्मान निधि ,किसान क्रेडिट कार्ड ,पशुधन क्रेडिट कार्ड ,उत्तम किस्म के खाद ,बीज, नीम कोटेड यूरिया, मंडी प्रणाली, सॉयल हेल्थ कार्ड, अटल किसान पेंशन योजना, भावांतर भरपाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। किसानों को बाजार की मांग के अनुसार नगद फसल की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं बनाकर लागू की जा रही हैं। सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कि छोटे किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार ने फसल विविधीकरण, दूध उत्पादन, मछली पालन मधुमक्खी पालन योजना को लागू किया है। भाजपा की केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार व हरियाणा की मनोहर लाल सरकार किसानों के हितों के लिए समर्पित है।
सांसद कटारिया ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा सवाल का जवाब देने को तैयार है संसद में सवाल भी हो और शांति भी हो,सरकार के खिलाफ, नीतियों के खिलाफ जितनी आवाज होनी चाहिए वह हो लेकिन संसद की गरिमा ,स्पीकर पद की गरिमा, चेयर की गरिमा के विषय में हम चिंतन करें जो आने वाले दिनों में देश की युवा पीढ़ी के काम आए।
हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने खड़ग मंगोली के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को किया पूरा
-गांव में लगभग 1.29 करोड़ रुपये की लागत से बने बूस्टिंग स्टेशन का किया उद्घाटन
-गांव में पेयजल की नहीं रहेगी कोई समस्या-गुप्ता
पंचकूला, 29 नवंबर- गांव खड़ग मंगोली के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुये हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज खड़ग मंगोली में लगभग 1.29 करोड़ रुपये की लागत से बने बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इस बूस्टिंग स्टेशन के शुरू होने से गांववासियों को निर्बाध स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी।
उद्घाटन अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और वार्ड नंबर-12 की पार्षद सोनू बिड़ला भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने बूस्टिंग स्टेशन के परिसर में पौधारोपण भी किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि इस बूस्टिंग स्टेशन के शुरू होने से गांव खड़ग मंगोली के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि 2 लाख 55 हजार लीटर क्षमता वाले इस बूस्टिंग स्टेशन से गांव में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि गांव में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिये जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा 5900 मीटर की नई पाईप लाईन बिछाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं इस बूस्टिंग स्टेशन की आधारशिला रखी थी। लगभग साढे 12 हजार जनसंख्या वाले इस गांव में पानी की काफी समस्या थी, जिसके समाधान केवल बूस्टिंग स्टेशन के माध्यम से ही संभव था। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इस समस्या को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष रखा और उनसे गांव में एक बूस्टिंग स्टेशन स्थापित करने व पुरानी पाईप लाईन को नई पाईप लाईन से बदलवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस बूस्टिंग स्टेशन को स्थापित करने में कुछ समस्यायें भी सामने आई क्योंकि इस बूस्टिंग स्टेशन के लिये नेशनल हाईवे के दूसरी ओर पड़ने वाले सेक्टर-1 स्थित ट्यूब्वैल से कनैक्शन लिया जाना था। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने स्वयं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से बात कर आवश्यक स्वीकृति दिलवाई ताकि इस बूस्टिंग स्टेशन को सेक्टर-1 स्थित ट्यूब्वैल से जोडा जा सके। इस कार्य को पूरा होने में श्री गुप्ता ने वार्ड-12 की पार्षद सोनू बिडला व सुदेश बिडला के प्रयासों की सराहना की।
पंचकूला के विकास पर पिछले 7 वर्षों में खर्च हुये लगभग 4500 करोड़ रुपये
श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकारों में पंचकूला के साथ भेदभाव किया जाता रहा है परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुये पंचकूला में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाये है। उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्षों में पंचकूला में लगभग 4500 करोड़ रुपये के विकास कार्य किये गये हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला को आगे बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व वे स्वयं हमेशा तत्पर रहते है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे-73 पर पंचकूला से यमुनानगर मार्ग का निर्माण किया गया हैं, जिससे पंचकूला की तस्वीर बदली है। इस सड़क के निर्माण से जहां बेहतर रोड कनैक्टिविटी हुई हैं वहीं दुर्घटनाओं के मामलों में भी कमी आई हैं।
पंचकूला में दी जा रही है 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में पंचकूला के गांवों में मात्र 5 से 7 घंटे प्रतिदिन बिजली की आपूर्ति की जाती थी परंतु वर्तमान सरकार के आने के बाद पंचकूला में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी और सड़क लोगों की मूलभूत आवश्यकतायें हैं और इन्हें पूरा करने के लिये सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये गये हैं।
स्वास्थ्य क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन
श्री गुप्ता ने कहा कि 2014 से पहले सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की क्षमता केवल 100 बैड की थी जो आज बढ़कर 500 बैड की हो गई है। इसके अलावा अस्पताल में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें जैसे एमआरआई, सीटी स्केन, डायलाईसिस की व्यवस्था की गई है।
पंचकूला में स्थापित हुआ हरियाणा रोडवेज का बस डिपो
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा में पंचकूला ही एकमात्र ऐसा जिला था हरियाणा रोडवेज का डिपो नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों के फलस्वरूप पंचकूला में रोडवेज का अपना डिपो स्थापित हुआ है और आज हरियाणा रोडवेज पंचकूला के बेडे में लगभग 200 बसे है।
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रयिोगिताओं को आयोजित करने के लिये तैयार
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिये सभी विश्व स्तरीय सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां करोड़ो रुपये की लागत से वाॅलीवाल, बेडमिंटन, बास्केटवाॅल इत्यादि खेलों के लिये इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता अशोक शर्मा, कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर और वीरेंद्र राणा, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, पार्षद सोनिया सूद, सुरेश वर्मा, राकेश वाल्मिकी, कोषाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, बीजेपी कार्यकर्ता राजू राय, जगशेर, शमशेर, रविंद्र गुप्ता, जोगिंद्र के अलावा भारी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।