Saturday, January 11

–दो आरोपियो को किया काबू और भेजा जेल

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें घऱ पर जानलेवा हमला  करनें के मामलें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान श्रर्वण पुत्र महावीर वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला तथा अशोक कुमार  उर्फ जोनी पुत्र दिलबाग वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता काजर वासी सैक्टर 17 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि सुमेक नामक व्यकित नें गुन्डों व्यक्तियो को बुलाकर घर में हमला कर दिया औऱ उन व्यकित्यो नें घर पर पत्थर बरसाए औऱ जान से मारनें की कोशिश की शिकायतकर्ता व उसके परिवार को पुरे परिवार को जान से मारने की नियत से पथराव किया जिस में कांच की बोतल, गमले, गन्डासी, डंडा,तलवार, रोड से हमला कर दिया जान से मारने कोशिश की है । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506,307,354,509 IPC के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए कल दिनाक 25..11.2021 को हमला करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।