Saturday, January 11

      पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि आज दिनाक 26.11.2021 को पंचकूला में एक बुर्जुग की पिटाई के सम्बन्ध में एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिस के सम्बन्ध में पीडित वासी सैक्टर 11 पंचकूला के द्वारा दी गई शिकायत पर धारा 323/294/506 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में तवरित कार्यवाही करतें हुए आगामी तफतीश करतें हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र रामप्रताप वासी सैक्टर 11 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी पेश अदालत कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

शिकायत मुताबिक मुताबिक शिकायतकर्ताय/पीडित वासी सैक्टर 11 पंचकूला नें दिनाक 26.11.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22.11.2021 को जब वह पास के पार्क से पैदल चलकर घर वापस आ रहा था तभी एक इनोवा कार में सवार व्यकित शिकायतकर्ता की तरफ तेजी से आ रहा था । जिससें  शिकायतकर्ता डर के मारें नीचे गिर गया । उसके बाद इनोवा कार सवार आरोपी नें कार से नीचे उतर कर शिकायतकर्ता को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया औऱ गालियां देता रहा और जान से मारनें की धमकी दी कहा कि अगर पुलिस के पास गया तो तुझें जान सें मार दुगाँ । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 323/506/294 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया व आरोपी को आज दिनाक 26.11.2021 को गिरफ्तार कर लिया गया है  ।