Saturday, January 11

पंचकुला:

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के दिशा निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ  हिरोईन सहित आऱोपी को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र महावीर सिह वासी सुरजपुर जिला पंचकूला उम्र 33 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए सैक्टर 09 पंचकूला में मौजूद थी तभी मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि विकास कुमार पुत्र महावीर सिह वासी बीसीडबल्यु सुरजपुर जिला पंचकुला अपनें कार होण्डा सिविक में हिरोईन/स्मैक(चिट्टा) नशीला पदार्थ अपने साथी के साथ मिलकर सैक्टर 10 पंचकूला में सप्लाई करता है जिस बारें क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम सैक्टर 9 मार्किट के आसपास नाकाबंदी शुरु कर दी मुखबर खास द्वारा बताई सूचना के मुताबिक वहा पर एक होण्डा सिविक कार दिखाई दी गाडी के अन्दर एक लडका बैठा दिखाई दिया जो क्राईम पुलिस की टीम नें कार के पास पहुंचकर कार उपरोक्त में बैठे व्यक्ति को अपने परिचय से अवगत करवाकर उसका नाम पता पुछा जिसने अपना नाम विकास कुमार पुत्र महावीर सिह वासी BCW सुरजपुर जिला पंचकुला बतलाया और शक बुनाह पर कार को चैक करनें पर उसके अन्दर सें कुल 36 ग्राम वजनी हिरोईन/स्मैक(चिट्टा) नशीला पदार्थ बरामद किया गया आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।