ISIS ने गौतम गंभीर के साथ आदित्य राज कौल को धमकाया

बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से कथित तौर पर जान से मारने की दूसरी बार धमकी दी गई है। इससे पहले जान से मारने की धमकी के बाद गौतम गंभीर के दिल्ली स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जिसने दिल्ली पुलिस के हवाले से कहा, गंभीर को दूसरी मौत की धमकी मिली, जिसके साथ एक वीडियो भी था जिसमें उनके आवास के बाहर का फुटेज था। पुलिस ने उनके आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

सरीका तिवारी, चंडीगढ़/श्रीनगर/नयी दिल्ली:

पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर को बुधवार – 24 नवंबर, 2021 को लगातार दूसरी बार जान से मार डालने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी ‘isiskashmir@gmail.com’ से मिली है। इसके बाद उन्होंने पुनः दिल्ली पुलिस से संपर्क कर के पूरी जानकारी दी है। इस ईमेल में लिखा है, “हमने तुम्हारी हत्या करने का इरादा बना लिया था, लेकिन कल तुम किसी तरह बच गए। अगर तुम अपने परिवार के जीवन से प्यार करते हो, तो राजनीति और कश्मीर मुद्दे से दूर रहो।”

इस ईमेल के साथ एक वीडियो भी भेजा गया है। खास बात ये है कि इस वीडियो को उनके घर के बाहर ही शूट किया गया है। इससे पहले भी गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ की तरफ से धमकी दी गई थी। वहीं पहले वाले ईमेल में लिखा था “हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे।” DCP (सेंट्रल) श्वेता चौहान ने समाचार पत्र को बताया कि गौतम गंभीर की तरफ से गौरव अरोड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर FIR दर्ज कर जाँच शुरू है।

बता दें कि गौरव अरोड़ा सांसद गौतम गंभीर के निजी सचिव हैं। दिल्ली पुलिस को सौंपी गई अपनी हस्तलिखित शिकायत में उन्होंने बताया था कि मंगलवार (23 नवंबर, 2021) को रात 9:32 बजे पूर्व क्रिकेटर को पहली धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस फ़िलहाल उस ईमेल एड्रेस की पुष्टि कर रही है। राजेंद्र नगर में उनके घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट की साइबर सेल मामले की छानबीन कर रही है। अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।

खुद को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ बताने वाले एक समूह ने पत्रकार आदित्य राज कौल को जान से मारने की धमकी दी है। कौल ने बताया कि धमकी के बारे में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेशल सेल को जानकारी दे दी है और उम्मीद है कि जल्द ही आतंकी पकड़े जाएँगे। कौल ने धमकी भरे मेल के तीन स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किए हैं। इनमें उन्हें स्पष्ट शब्दों में जान से मारने की धमकी मिली है। एक स्क्रीनशॉट में आईएसआईएस कश्मीर ने इस कश्मीरी पंडित पत्रकार को अपना अगला निशाना बताया।

पत्रकार अदित्यराज कौल को इस्लामी आतंकी संगठन दाइश की जम्मू कश्मीर शाखा ने ईमेल पर जान से मारने की धमकी दी है। कौल ने यह जानकारी ट्विटर पर साझा की। कश्मीरी पंडित पत्रकार कौल का दावा है कि उनकी आतंकवाद पर बेबाक रिपोर्टिंग के चलते उन्हें यह धमकी दी गई है।

‘Our next Target is you Mr. Aditya’ शीर्षक (हमारा अगला शिकार तुम हो) वाले धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है, “जनाब आदित्य, कुछ ज्यादा ही आपने हमारे अगेंस्ट लिख लिया है। अब आपको हम कुछ दिन बाद लंबी यात्रा कराने वाले हैं… आओ कभी श्रीनगर। रिगार्ड: दाइश, जम्मू-कश्मीर।”

ISIS कश्मीर के नाम से भेजी एक अन्य ईमेल में लिखा है, “We Are going to kill you soon” (हम तुम्हें जल्द ही मारने वाले हैं) आगे लिखा है, “हमारे पास सब जानकारियाँ हैं, कहाँ रहते हो और अभी किस लोकेशन पर हो। बस कुछ दिन की बात है उसके बाद सिर काट देंगे।”