Sunday, January 12

पंचकुला:

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पंचकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के आरोपी को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अभिषेक वासी रत्तेवाली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक महिला थाना पंचकूला में पीडिता नें शिकायत दर्ज करवाई कि पीडिता उपरोक्त व्यकित नें पीडिता को बहल फुसलाकर उसके साथ शारिरिक सम्बन्ध बनायें है जिस बारें पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 376 भा.द.स. & धारा 6 पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें आरोपी को कल दिनांक 23 नवम्बर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।