Sunday, January 12

 – यूनियन के पदाधिकारियों ने सूद से सीटीयू की बसों को प्राइवेट हाथों में न दिए जाने की मांग

    चंडीगढ़:

 सीटीयू वर्कर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीटीयू की एचवीएसी बसों को प्राइवेट हाथों में देने पर रोक लगाने की मांग की है। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि 2016 में सांसद किरण खेर के प्रयासों से सीटीयू ने 200 नई बसें खरीदने को मंजूरी दी थी। सीटीयू में कई बसें कंडम हो चुकी थीं, इसलिए उनकी जगह पर नई बसें लाने का प्लान बना। इन बसों की खरीद के लिए केंद्र सरकार से भी बजट आ गया। इन बसों को लॉन्ग रूट पर चलाया जाना है। इनमें से 119 बसें खरीदी भी जा चुकी हैं जबकि 40 बसों की खरीद का टेंडर हो चुका है। लेकिन अब सीटीयू नई बसों में से 20 बसों को प्राइवेट ठेकेदार को देने जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों के साथ-साथ सीटीयू को भी काफी नुकसान होगा। इसलिए उन्होंने मांग की है कि इस प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूद ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी इस मांग को प्रशासन व ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के उच्चाधिकारियों के समक्ष रखेंगे और उनकी समस्या का हल करवाने की कोशिश करेंगे।