पंचकुला:
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के दिशा निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान शरनजीत सिह पुत्र सतनाम सिह वासी पंजलासा चौक नारायणगढ अम्बाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 27.09.2021 को पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में विजय जैसवाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ़ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनाक 26.09.2021 को किसी काम सें स्पलैण्डर बाईक पर सावर होकर किसी काम सें सैक्टर 06 पंचकूला में आया था और अपनी बाईक को सैक्टर 06 पंचकूला पार्क कें बाहर मोटरसाईकिल को खडा किया था जो कुछ देर बाद आकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल को किसी अज्ञात व्यकित के द्वारा चोरी कर ली गई है जिसकी आसापास तलाश करनें पर नही मिली । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 07 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई जो दौरानें तफतीश मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में उपरोक्त आरोपी को कल दिंनाक 23 नवम्बर 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।