सीटीयू वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने की भाजपा अध्यक्ष सूद से मुलाकात

 – यूनियन के पदाधिकारियों ने सूद से सीटीयू की बसों को प्राइवेट हाथों में न दिए जाने की मांग

    चंडीगढ़:

 सीटीयू वर्कर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीटीयू की एचवीएसी बसों को प्राइवेट हाथों में देने पर रोक लगाने की मांग की है। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि 2016 में सांसद किरण खेर के प्रयासों से सीटीयू ने 200 नई बसें खरीदने को मंजूरी दी थी। सीटीयू में कई बसें कंडम हो चुकी थीं, इसलिए उनकी जगह पर नई बसें लाने का प्लान बना। इन बसों की खरीद के लिए केंद्र सरकार से भी बजट आ गया। इन बसों को लॉन्ग रूट पर चलाया जाना है। इनमें से 119 बसें खरीदी भी जा चुकी हैं जबकि 40 बसों की खरीद का टेंडर हो चुका है। लेकिन अब सीटीयू नई बसों में से 20 बसों को प्राइवेट ठेकेदार को देने जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों के साथ-साथ सीटीयू को भी काफी नुकसान होगा। इसलिए उन्होंने मांग की है कि इस प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूद ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी इस मांग को प्रशासन व ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के उच्चाधिकारियों के समक्ष रखेंगे और उनकी समस्या का हल करवाने की कोशिश करेंगे।

आम आदमी पार्टी करेगी प्रत्येक गांव में ग्राम सेवक की नियुक्ति

पंचकूला, 22 नबम्बर:

आम आदमी पार्टी पंचकूला कार्यकारिणी की मीटिंग सोमवार को जिला प्रधान सुरेंद्र राठी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में जनता की वोट बनवाने के कार्य को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया। आम आदमी पार्टी प्रत्येक गांव में एक आम आदमी ग्राम सेवक की नियुक्ति करेगी। वह ग्राम सेवक जो भी गांव की समस्याएं हैं वह पार्टी को बताएगा और पार्टी उन समस्याओं को हल करवाने के लिए सहायता करेगी और वार्ड में भी वार्ड इंचार्ज की नियुक्ति करेगी। जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने कहा कि सरकार ने मार्केट के सामने जो कार पार्किंग के पैसे लेने शुरू किए हैं। यह बहुत गलत है जनता में इसका भारी रोष है।

आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। रेहडी-फड़ी वालों को सरकार द्वारा तंग किया जाता है। जो कि सरासर गलत है। इस मीटिंग में मुख्यत: उपाध्यक्ष जगमोहन, नसीब सिंह, राहुल गुप्ता, राकेश शर्मा, कपिल योगी, प्रवीण चौधरी, योगी मथुरिया, पिंटू, संदीप गुप्ता, विक्की पटेल, कुलदीप ढिल्लों आदि मौजूद थे।

पीजीआई में इलाज हेतु आने वाले हिमाचलियों की सहूलत के लिए भवन जरूरी : पृथ्वी सिंह चंदरानी

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने मोहाली के मेयर से संस्था के भवन हेतु भूखंड उपलब्ध कराने की मांग की
पीजीआई में इलाज हेतु आने वाले हिमाचलियों की सहूलत के लिए भवन जरूरी : पृथ्वी सिंह चंदरानी 

चण्डीगढ़ :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चंदरानी तथा सचिन रायज़ादा, प्रभारी, मोहाली के विशेष प्रयत्नोंस्वरूप संस्था का एक शिष्टमण्डल अमरजीत सिंह सिद्धू, महापौर, नगर निगम, मोहाली से मिला और जिला मोहाली में पीजीआई, चण्डीगढ़ के समीप पड़ते क्षेत्र में संस्था के लिए भवन हेतु सरकारी दर पर भूखण्ड उपलब्ध करवाने के लिए एक माँग पत्र सौंपा जिसे महापौर ने बड़े सकारात्मक ढँग से लिया और शिष्टमण्डल को शीध्र ही किसी अच्छे सकारात्मक परिणाम के लिए आश्वस्त किया। महासभा के मुताबिक हिमाचल से पीजीआई में इलाज़ करवाने हेतु आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या व उनकी सहूलियत के लिए ये जगह मिलनी जरूरी है व ये सभा की अर्से से लंबित मांग भी है। ये जानकारी देते हुए सभा के महासचिव भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभा की पूरी कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद रहे।

Panchkula Police

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें माजरी चौंक हुए मर्डर के मामलें में 5 वें सलिप्त आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड

पंचकुला:

–आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।      

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें दिंनाक 26/27 सितम्बर की रात को माजरी चौक पर हुए मर्डर के मामलें में सलिप्त आऱोपी को बिहार सें काबू किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राजीव उर्फ पोपी पुत्र पप्ती पुत्र प्रमोद कुमार वासी गाँव कटेहर जिला सुर्यागढ बिहार के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार के मुताबिक दिनांक 26/27 सितम्बर 2021 की रात को पुरानी रजिंश को लेकर मर्डर के मामलें में पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में धारा 147/148/149/307/302 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया था मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम मर्डर कें मामलें की गुत्थी को सुलझा लिया है जिस मामलें में कल दिनांक 24.11.2021 को 5 वें सलिप्त उपरोक्त आरोपी को बिहार सें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत कर 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया और मामलें का अनुसधान अभी जारी है और मामलें में पाए जानें वालें अन्य सलिप्त आऱोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

कॉन्ग्रेस को बड़ा झटका: बाग़ी MLA अदिति सिंह BJP में शामिल, पिता भी 5 बार रहे थे विधायक

अदिति सिंह बीजेपी के साथ ही समाजवादी पार्टी के भी संपर्क में थीं। सपा लगातार अदिति के संपर्क में थी। लेकिन अदिति सिंह या सपा की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान इस संबंध में नहीं आया था। उल्लेखनीय है कि अदिति सिंह के पिता अखिलेश सिंह भी कांग्रेस से लंबे समय तक जुड़े रहे थे। वे रायबरेली सदर सीट से पांच बार विधायक रहे थे। बताया जाता है कि अखिलेश सिंह की गांधी परिवार से काफी नजदीकियां थीं। हालांकि उन्होंने भी बाद में कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था लेकिन उन्होंने कभी बीजेपी जॉइन नहीं की थी।

सरीका तिवारी, चंडीगढ़/लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आखिरकार कांग्रेस को बड़ा झटका लग ही गया। रायबरेली से विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस को छोड़  बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में अदिति सिंह ने बुधवार शाम को पार्टी की सदस्यता ली. अदिति के साथ ही बीएसपी की आजमगढ़ विधायक वंदना सिंह और राकेश प्रताप ने भी बीजेपी जॉइन कर ली है। उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से अदिति सिंह के बीजेपी जॉइन करन की चर्चा थी।  कांग्रेस के स्‍थानीय नेताओं के साथ ही आलाकमान की बयानबाजी से अलग विचार रखने को लेकर चर्चा में आई अदिति सिंह को लेकर लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी का दामन थामेंगी।

अदिति सिंह ने 2017 में अपने पिता की सीट रायबरेली सदर से जीत दर्ज की थी। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। 1993 से लगातार इस सीट पर अदिति सिंह के परिवार का ही कब्ज़ा है। अटकलें हैं कि 3 दशकों के इतिहास को देखते हुए 2022 में भी इस सीट से अदिति सिंह को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा। पिछले कुछ समय में कॉन्ग्रेस के कई नेता अन्य दलों में शामिल हुए हैं, जिनमें जितिन प्रसाद प्रमुख हैं।

अदिति सिंह ने इससे पहले आवाज़ उठाते हुए कहा था कि एक-एक कर नेता जिस तरह से कॉन्ग्रेस छोड़ते जा रहे हैं, उस पर पार्टी आलाकमान को आत्मचिंतन करना चाहिए। अनुच्छेद-370 को निरस्त करने का फैसला हो या फिर राम मंदिर निर्माण का, अदिति सिंह ने लगातार केंद्र और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार की प्रशंसा की थी। कॉन्ग्रेस ने उनके निलंबन के लिए स्पीकर को लिखा था। साथ ही रायबरेली में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा न लेने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।

Panchkula Police

पंचकूला पुलिस नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को किया काबू

पंचकुला:

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पंचकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के आरोपी को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अभिषेक वासी रत्तेवाली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक महिला थाना पंचकूला में पीडिता नें शिकायत दर्ज करवाई कि पीडिता उपरोक्त व्यकित नें पीडिता को बहल फुसलाकर उसके साथ शारिरिक सम्बन्ध बनायें है जिस बारें पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 376 भा.द.स. & धारा 6 पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें आरोपी को कल दिनांक 23 नवम्बर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें मोटर साईकिल चोरी करनें वालें आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

पंचकुला:

          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के दिशा निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान शरनजीत सिह पुत्र सतनाम सिह वासी पंजलासा चौक नारायणगढ अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 27.09.2021 को पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में विजय जैसवाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ़ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनाक 26.09.2021 को किसी काम सें स्पलैण्डर बाईक पर सावर होकर किसी काम सें सैक्टर 06 पंचकूला में आया था और अपनी बाईक को सैक्टर 06 पंचकूला पार्क कें बाहर मोटरसाईकिल को खडा किया था जो कुछ देर बाद आकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल को किसी अज्ञात व्यकित के द्वारा चोरी कर ली गई है जिसकी आसापास तलाश करनें पर नही मिली । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 07 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई जो दौरानें तफतीश मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में उपरोक्त आरोपी को कल दिंनाक 23 नवम्बर 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

राकेश टिकैत ने किया 1000 किसानों के संसद कूच का ऐलान

भारतीय किसान यूनियन के नेता ने एएनआई से कहा, ‘हम एमएसपी को लेकर सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, पिछले एक साल में हुई घटनाएं, जिसमें 750 किसान मारे गए, सरकार को इसकी जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।’ एसकेएम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय किसान संगठनों द्वारा भी दुनिया भर में “एकजुटता कार्यक्रमों” की  योजना बनाई जा रही है। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा और इसके 23 दिसंबर तक चलने की उम्मीद है।

सरीका तिवारी, चंडीगढ़/ नयी दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही 1 साल तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद गुरु परब के दिन तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा कर दी हो, लेकिन किसान नेता अब भी नहीं मान रहे हैं और दिल्ली की टिकरी सीमा पर प्रदर्शनकारियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। 26 नवंबर, 2021 को किसान अपने आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने पर जबरदस्त शक्ति-प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। खाली दिख रहे टेंट्स भी बढ़ गए हैं। पिछले मात्र 4 दिनों में किसानों की संख्या वहाँ दोगुनी हो गई है।

अब जब 29 नवंबर को संसद की तरफ ट्रैक्टर से कूच का कार्यक्रम स्थगित नहीं हुआ है, दिल्ली का पुलिस-प्रशासन भी हलकान है कि आंदोलनकारियों का अगला रास्ता क्या होगा। दिल्ली पुलिस उनसे सामंजस्य बनाने की कोशिश में लगी है। मन टटोल कर पता लगाया जा रहा है कि आगे क्या होगा। तीनों कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुए आंदोलन में अब ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)’ के तहत कानून बनाने और 750 किसानों की मौत का दावा कर के उन सब के परिवारों को मुआवजा देने की माँग की जा रही है।

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 11 दौर की बैठकें हुई थीं, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला था। पंजाब-हरियाणा के गाँवों से किसानों को वापस दिल्ली सीमा पर बुलाया जा रहा है। उत्साहित आंदोलनकारी अब फिर से भीड़ जुटाने लगे हैं। बता दें कि 26 नवंबर को शक्ति-प्रदर्शन के अलावा 29 नवंबर से 500 किसानों के ट्रैक्टर से संसद कूच की योजना है। संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो रहा है। किसानों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में, हार्ट अटैक से और पुलिसिसय बल प्रयोग के कारण किसानों की मौत हुई है।

वहीं राकेश टिकैत ने ‘टाइम्स नाउ’ के एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे पास तो 700 डिमांड्स हैं, सरकार से इन सब पर बातचीत चलती रहेगी। उन्होंने कहा, “ये जो संसद सत्र चलाते हैं, वो क्या करते हैं वहाँ पर? डिमांड्स को अप्रूव करते हैं, लागू करते हैं। दिल्ली जाएँगे। 500 किसान 30 ट्रैक्टरों के साथ संसद जाएँगे। अभी तो MSP है, 700 मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा है, मुकदमे वापस लेने हैं, सीड बिल है, पेस्टीसिड्स बिल है, ये सब हाउस में आना है।”

वहीं मंगलवार (23 नवंबर, 2021) को ‘भारतीय किसान यूनियन’ के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया था कि 60 ट्रैक्टरों के साथ 1000 किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खोले गए रास्तों से ही ये ट्रैक्टर संसद तक जाएँगे। उन्होंने कहा कि सड़कें जाम करने के आरोप हम पर लगा, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया था। उन्होंने कहा कि सड़कें जाम करना उनके अभियान का हिस्सा नहीं है। साथ ही कहा कि सरकार से बातचीत चलती रहेगी, लेकिन प्रदर्शन फ़िलहाल जारी रहेगा।

धनास में बजा चुनावी बिगुल, कांग्रेस के चौहान ने लोगों से मांगे सुझाव

 चंडीगढ़:

 नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही शहर में चुनावी बिगुल बज चुका है। धनास की ईडब्ल्यूएस कालोनी में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच कांग्रेस के संगठन सचिव प्रेमपाल चौहान ने पार्टी को जिताने के लिए इलाके के लोगों से भारी समर्थन देने की मांग की। इस दौरान उन्होंने चुनाव के संबंध में लोगों के सुझाव भी जाने।चौहान ने लोगों से कहा कि पिछले 7 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है लेकिन उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए कुछ कदम नहीं उठाए। जबकि कांग्रेस हमेशा गरीबों के साथ खड़ी हुई है और कांग्रेस ने ही गरीबों के सिर पर छत दी है। उन्हें झुग्गियों से निकालकर यहां पक्के मकान दिए। इसलिए चौहान ने कहा कि इस बार वे कांग्रेस को भरपूर समर्थन दें। इस मौके पर उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे, जिस पर लोगों ने एकमत से कहा कि कांग्रेस का जो भी उम्मीदवार हो, वह धनास का रहने वाला ही होना चाहिए क्योंकि वह यहां के लोगों की समस्याओं को अच्छे से समझ सकता है । लोगों ने कहा कि प्रेमपाल चौहान इसी कालोनी के रहने वाले हैं और उनके सुखदुख में साथ रहते हैं। इसलिए उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि चौहान ही कांग्रेस के उम्मीदवार हों।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने श्री गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर पंचकूला के ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाडा साहिब में नवाया शीश

  • -गुरू तेग बहादुर जी ने धर्म और समाज की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया -राज्यपाल
  • -युवाओं को गुरू तेग बहादुर जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए नशामुक्ति, अहिंसा और सबको साथ लेकर चलने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने का किया आह्वान

पंचकूला, 24 नवंबर:

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज सिखों के नौवें गुरू श्री गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर पंचकूला के ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाडा साहिब में शीश नवाया तथा गुरू तेग बहादुर जी को नमन किया।

राज्यपाल ने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी एक आध्यात्मिक और वीर देशभक्त थे।

उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी ने गुरू नानक देव जी के द्वारा सिख धर्म की स्थापना करने उपरांत धर्म को आगे बढाने के लिए उस समय की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अंध विश्वास, छूआ-छूत व जाति-पाति जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए समाज में जागृति पैदा की। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि मुगल साम्राज्य में धर्म परिवर्तन के विरूद्ध, वे जेल भी गए, जहां पर उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए अनेक यातनाएं दी गई लेकिन वे अपनी बात पर अड़िग रहे और अपने धर्म की रक्षा के लिए प्राण तक न्यौछावर कर दिये।

राज्यपाल ने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी ऐसे महापुरूष, तपस्वी और देशभक्त थे जिन्होंने धर्म और समाज के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने युवा पीढी को गुरू तेग बहादुर जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए नशामुक्ति, अहिंसा और सबको साथ लेकर चलने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें खुशी है कि नाडा साहिब गुरूद्वारा द्वारा कोविड के दौरान समर्पण भाव से हजारों लोगों को लंगर खिलाया गया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह गुरूद्वारा इसी प्रकार से सेवा भाव से लोगों की मदद करता रहेगा।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, एसडीएम ऋचा राठी, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, नाडा साहिब गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक सरदार मलकीत सिंह, खजांची अमृतपाल सिंह, गुरूद्वारा नाडा साहिब के हैड ग्रंथी सरदार जगजीत सिंह भी उपस्थित थे।