Sunday, January 12

चंडीगढ़ 23 नवंबर

 चंडीगढ़ के गाँव धनास के युवा नेताओं राहुल लाड्डी, गोलू संधु,नवाब अली व अन्य ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। गाँव धनास के पूर्व सरपंच कुलजीत सिंह संधू की अगुवाई में सभी युवा नेता भाजपा की लोकप्रिय नीतियों और भावी योजनाओं से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हो गए। इस सभी का भाजपा ज़िला अध्यक्ष सतिंदर सिंह सिद्धू, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अरुणदीप सिंह, ज़िला अध्यक्ष मनोज चौधरी, ज़िला महामंत्री दीपक रॉय, गिरीश बिंजोला व अन्य ने पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अरुणदीप सिंह ने बताया कि आज भाजपा में शामिल हुए यह सभी युवा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कृषि कानून वापिस लेने के फैंसले से बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे और इन सभी ने भाजपा का दामन थाम लिए है।