नोटः अंगारकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, इस दिन सबसे पहले प्रात:काल उठकर दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर गंगाजल मिश्रित जल से स्नान करके ‘अद्य अहं सर्व सिद्धिकार्यार्थं अंगारकगणेशचतुर्थी व्रतं करिष्यामि’ इस मंत्र से भगवान् गणेश का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लेना चाहिए।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः मार्गशीर्ष़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः चतुर्थी रात्रिः 12.56 तक है,
वारः मंगलवार।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
नक्षत्रः आद्र्रा दोपहर 01.44 तक है,
योगः शुभ की वृद्धि है जो कि बुधवार को प्रातः 07.29 तक है,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः मिथुन,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 06.54, सूर्यास्तः 05.21 बजे।