कोंग्रेसी विधायक मिलें उससे पहले हमें कूड़ा छानना होगा – केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा- कांग्रेस के कई नेता AAP में आने के लिए उत्सुक हैं, पर हम कांग्रेस का कचरा नहीं लेना चाहते। केजरीवाल ने कहा कि अगर हम कांग्रेस का कचरा लेना चालू कर दें तो मैं आपसे यह दावे के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस के 25 विधायक शाम तक हमारे साथ आ जाएंगे। उनके 25 विधायक ही नहीं, 2-3 सांसद भी संपर्क में हैं और वह भी जुड़ जायेंगे। इसी बीच जब केजरीवाल से पूछा गया कि क्या 25 विधायकों में उसमें सिद्धू का नाम भी है तो केजरीवाल जोर-जोर से हॅसने लग गए…..  बरहाल, केजरीवाल के इस तरह के बयान से कांग्रेस और पंजाब कांग्रेस में बेचैनी बढ़ सकती है।

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़. 

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. अमृतसर में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवालने कांग्रेस के सांसद और विधायकोंको कचरा तक कह दिया है. केजरीवाल ने कहा, हम कांग्रेस के कचरे को लेना नहीं चाहते वर्ना शाम तक कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके होंगे. उन्‍होंने कहा कि हर पार्टी में टिकट के बंटवारे के दौरान कुछ लोग नाराज हो जाते हैं. उनको मनाने की कोशिश की जाती है. ऐसे में कुछ लोग मान जाते हैं और कुछ नाराज होकर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं.

कांग्रेस पर हमला करते हुए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने कहा, कांग्रेस के बहुत सारे लोग हमारे संपर्क में हैं लेकिन हम उनका कचरा लेना नहीं चाहते हैं. अगर हम उनका कचरा लेना शुरू कर दें तो मैं चैलेंज कर रहा हूं आज शाम तक कांग्रेस के 25 विधायक हमारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे.

उन्‍होंने कहा कि अगर यही कंपटीशन करना है कि हमारे कितने विधायक और सांसदों ने पार्टी छोड़ी है तो मैं बता दूं कि हमारे तो 2 ही गए हैं. उनके 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं जो आना चाहते हैं. ये गंदी राजनीति है. हम इस पर नहीं पड़ना चाहते.

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के नेताओं को एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के तीन में से दो विधायक पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जा चुके हैं. बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूबी और रायकोट से विधायक जगतार सिंह ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

गाँव धनास के युवा नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

चंडीगढ़ 23 नवंबर

 चंडीगढ़ के गाँव धनास के युवा नेताओं राहुल लाड्डी, गोलू संधु,नवाब अली व अन्य ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। गाँव धनास के पूर्व सरपंच कुलजीत सिंह संधू की अगुवाई में सभी युवा नेता भाजपा की लोकप्रिय नीतियों और भावी योजनाओं से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हो गए। इस सभी का भाजपा ज़िला अध्यक्ष सतिंदर सिंह सिद्धू, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अरुणदीप सिंह, ज़िला अध्यक्ष मनोज चौधरी, ज़िला महामंत्री दीपक रॉय, गिरीश बिंजोला व अन्य ने पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अरुणदीप सिंह ने बताया कि आज भाजपा में शामिल हुए यह सभी युवा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कृषि कानून वापिस लेने के फैंसले से बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे और इन सभी ने भाजपा का दामन थाम लिए है।

राहुल के करीबी किर्ति आज़ाद और आशोक तंवर ममता की पार्टी में होंगे शामिल

पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने वाली तृणमूल कांग्रेस ने देश भर में अपने विस्तार के लिए आक्रामक रणनीति तैयार कर ली है। इसका सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को ही उठाना पड़ रहा है, जिसने गोवा से बिहार, असम और त्रिपुरा तक में अपने नेताओं को खोया है। कांग्रेस के कई नामी चेहरे टीएमसी में शामिल हो गए हैं। अब तृणमूल कांग्रेस हरियाणा में भी कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। कांग्रेस के पूर्व सांसद और राहुल गांधी के करीबी अशोक तंवर आज यानी मंगलवार को दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले सूत्रों के हवाले से एक और जानकारी सामने आई कि कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद कीर्ति आजाद भी आज कांग्रेस का दामन छोड़कर तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। संभव है कि ममता बनर्जी की ही मौजूदगी में वह टीएमसी में शामिल होंगे।

सारिका तिवारी, नयी दिल्ली:

हाल ही में तंवर ने अपना भारत मोर्चा के नाम से अलग पार्टी का गठन किया था। अशोक तंवर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते थे और अजय माकन के बहनोई भी हैं। लेकिन बीते दिनों भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा जैसे नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलने पर उनकी हाईकमान से बिगड़ गई थी और अंत में उन्होंने अनसुनी का आरोप लगाते हुए पार्टी ही छोड़ दी थी। अशोक तंवर हरियाणा के सिरसा से सांसद भी रहे हैं और इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे थे। लेकिन 2019 के आम चुनाव से ठीक पहले वह कांग्रेस से अलग हो गए थे। 

अशोक तंवर दिल्ली में ममता बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम दो दिनों के दिल्ली दौरे पर आई हैं और इस दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं से मुलाकात करने वाली हैं। ममता बनर्जी के इस दिल्ली दौरे ने उनके और कांग्रेस के बीच बढ़ रही दूरी को स्पष्ट किया है। आमतौर पर दिल्ली आने पर वह कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करती थीं, लेकिन इस बार उनका ऐसा कोई प्रोग्राम नहीं है। दूसरी तरफ वह कांग्रेस के ही कई नेताओं को पार्टी में शामिल करने वाली हैं। 

गोवा के चुनाव में टीएमसी के उतरने के फैसले और कांग्रेस लीडरशिप के खिलाफ टिप्पणियों ने दोनों दलों के बीच दूरी बढ़ा दी है। प्रशांत किशोर भी राहुल और प्रियंका गांधी को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं। अब अशोक तंवर और कीर्ति आजाद की तृणमूल कांग्रेस में एंट्री से यह दूरी और बढ़ने की संभावना है। हरियाणा में अशोक तंवर की मजबूत पकड़ रही है। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर उनकी ज्यादा पहचान अब तक नहीं दिखी है। 

हालांकि बंगाल से बाहर देश के अन्य हिस्सों में विस्तार की कोशिशों में जुटी टीएमसी के लिए अशोक तंवर फायदेमंद साबित हो सकते हैं। बंगाल में बीजेपी को हराने के बाद से टीएमसी की महत्वाकांक्षाएं बढ़ गई हैं और अब वह त्रिपुरा, गोवा, बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में विस्तार में जुटी है। हाल ही में उसने पूर्व रेल मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी रहे कमलापति त्रिपाठी के बेटे और पोते को भी शामिल किया था।

INTERNATIONAL PHULKARI EMBROIDERY WORKSHOP AT UIFT, PU

Chandigarh November 23, 2021

            The University Institute of Fashion Technology & Vocational Development(UIFT&VD) Panjab University, Chandigarh  organized an online on the history and technique of “Phulkari embroidery” in association with Thread Written, a Netherlands-based organisation that offers creative learning experiences in embroidery and traditional textiles through workshops, embroidery patterns, and travel retreats throughout the United States and Europe.

            Dr. Anu H. Gupta, Chairperson was the resource person. She shared her knowledge of Phulkari with the attendees. She discussed the history, stitches, designs, types, and styles of Phulkari, as well as how these have evolved over time. Following that, a hands-on demonstration of the embroidery technique was given. As a result, patterns and designs were offered in advance to participants so that they may practise and enjoy the skill and embroidery, while she gave a live demonstration of the technique of making Phulkari. She is also the author of book ‘Phulkari from Punjab: Embroidery in Transition’.

            Eleven people from all over the United States registered for the workshop and participated online.

Padma Shri Professor Jagat Ram will continue his services in Chandigarh

Chandigarh 

Professor Jagat Ram, former Director of PGI and Padma Shri Ophthalmologist, who has rendered excellent services during Covid, will continue his services daily at Grewal Eye Institute, Sector 9, Chandigarh. 

Dr. Jagat Ram is the former Director of the Post Graduate Institute of Medical Sciences and Research (PGI), Chandigarh.Jagat Ram has performed more than one lakh eye operations in his career spanning about 42 years.

Out of this, more than 10 thousand were children are . He developed new, cheap and high quality techniques to replace the old techniques of cataract operation. From 2017 to 2021, he has been the director of PGI. He has also written 45 books.

मनीष तिवारी का मनमोहन सरकार पर हमला, पाक पर कार्रवाई ना करना कमजोरी की निशानी

सलमान खुर्शीद की किताब के बाद अब मनीष तिवारी की किताब ने कांग्रेस की मुश्‍किलों को बढ़ाने का काम किया है। मनीष तिवारी ने अपनी किताब में यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्‍होंने लिखा है कि मुंबई हमले के बाद कांग्रेस की सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी। किताब में तिवारी ने लिखा है कि मुंबई हमले के बाद तात्कालीन सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी। ये ऐसा समय था, जब एक्शन बिल्कुल जरूरी था। तिवारी ने किताब में लिखा है कि एक देश (पाकिस्तान) निर्दोष लोगों का कत्लेआम करता है और उसे इसका कोई पछतावा नहीं होता। इसके बाद भी हम संयम बरतते हैं तो यह ताकत नहीं बल्कि कमजोरी की निशानी है। तिवारी ने 26/11 हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 हमले से की है।

सारिका तिवार नई दिल्‍ली :

पहले से ही बुरी स्थिति में पहुंच चुकी कांग्रेस अब अपने ही नेताओं के दिए जख्‍म को सहने को मजबूर हो रही है। कांग्रेस की अंदरूणी लड़ाई भी किसी से छिपी नहीं है। पहले से ही अध्‍यक्ष के मुद्दे को लेकर पार्टी दो खेमों में बंटी हुई दिखाई दे रही है। पार्टी की इस खराब स्थिति को और बदतर करने में अब मनीष तिवारी ने भी अपनी बड़ी भूमिका अदा की है। दरअसल, उन्‍होंने एक किताब लिखी है। इस किताब में उन्‍होंने कांग्रेस की मनमोहन सरकार की जबरदस्‍त आलोचना की है। ये आलोचना पाकिस्‍तान द्वारा मुंबई में हमला कराए जाने और कांग्रेस की सरकार द्वारा उसको जवाब न दिए जाने के मुद्दे पर की गई है।

अपनी किताब में उन्‍होंने इसको तत्‍कालीन कांग्रेस सरकार की नाकाम बताया है। उन्‍होंने ये भी लिखा है कि भारत को पाकिस्‍तान के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी। भारत सरकार द्वारा कार्रवाई न करना उसकी कमजोरी की निशानी थी। उन्‍होंने अपनी ही सरकार की आलोचना करते हुए यहां तक लिखा है कि जब पाकिस्‍तान को निर्दोषों का खून बहाने पर कोई दुख नहीं हुआ तो वहां पर चुप रहकर संयम दिखाना कोई ताकत नहीं थी, बल्कि ये कमजोरी की निशानी थी। 26/11 के बाद भारत को पाकिस्‍तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी।

उन्‍होंने मुंबई में हुए 26/11 हमले की तुलना अमेरिका में हुए 9/11 हमले से की है। बता दें कि 9/11 के हमले के बाद ही अमेरिका ने अफगानिस्‍तान में कदम रखा था और वहां की धरती बमों की गूंज से थरथरा उठी थी। मनीष तिवारी की इस किताब के बाद भाजपा ने भी भी कांग्रेस को घेरने की शुरुआत कर दी है। बता दें कि कांग्रेस के अंदर पहले से ही सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर दोफाड़ हो रखी है। इस पर मनीष तिवारी की किताब ने पार्टी की मुश्किलों को बढ़ाने का काम किया है। अपनी किताब में उन्‍होंने ये भी लिखा है कि मुंबई हमले के बाद भारतीय वायु सेना पाकिस्‍तान में कार्रवाई करना चाहती थी, लेकिन तत्‍कालीन यूपीए सरकार ने उसको ऐसा करने की इजाजत नहीं दी थी।

मनीष तिवारी ने अपनी इस किताब का नाम ’10 Flash Points; 20 Years – National Security Situations that Impacted India’ रखा है। उनकी ये किताब जल्‍द ही मार्केट में आ जाएगी। अपने एक ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है कि ये किताब यूपीए सरकार की दो दशकों के दौरान थामी चुप्‍पी पर है। गौरतलब है कि मुंबई हमले के दौरान भी कांग्रेस की बड़ी वजीहत हुई थी, जिसकी वजह तत्‍कालीन गृह मंत्री शिवराज पाटिल बने थे। उस वक्‍त आरोप लगा था कि मुंबई आतंकी हमले से दहलती रही हो शिवराज पाटिल विभिन्‍न कार्यक्रमों में जाने के लिए केवल अपने कपड़े ही बदलते रहे थे।

2014 के बाद से हम अमेरिका के गुलाम बन गए हैं – मणिशंकर अय्यर

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बाद अबकांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने देश की आजादी को लेकर विवादित बयान दिया है। सीनियर कांग्रेस लीडर अय्यर ने इंडो-रशिया फ्रेंडशिप सोसायटी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2014 के बाद से हम अमेरिका के गुलाम बन गए हैं। मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पिछले सात साल से हम देख रहे हैं कि हम अमेरिकियों के गुलाम बनकर बैठे हैं। अपनी स्पीच में अय्यर ने भारत-रूस संबंधों का हवाला देते हुए अपने बयान को जायज ठहराने की कोशिश की।

सारिका तिवारी, नयी दिल्ली:

अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर बयान देकर सियासत गरमा दी है। मणिशंकर अय्यर का ताजा बयान देश की आजादी को लेकर है। अय्यर ने कहा कि पिछले सात सालों से हम अमेरिकियों के गुलाम बनकर रह गए हैं। एक सेमिनार में अय्यर ने कहा कि साल 2014 के बाद से हम अमेरिका के गुलाम हैं। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आजादी को लेकर विवादित बयान दिया था। एक टीवी चैनल शो के दौरान कंगना ने कहा कि हमें जो आजादी 1947 में मिली वो भीख में मिली थी। भारत को असली आजादी साल 2014 में मिली है।

दिल्ली में भारत-रूस के रिश्तों को लेकर आयोजित सेमिनार में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पिछले सात साल से हम देख रहे हैं कि गुटनिरपेक्षता की तो बात ही नहीं होती, शांति को लेकर कोई चर्चा नहीं होती है। अमेरिकियों के गुलाम बनकर बैठे हैं और उनके कहने पर हम चीन से बच रहे हैं। हम कहें कि चीन के सबसे करीब दोस्त तो आप ही हो। दरअसल, मणिशंकर अय्यर भारत-अमेरिका के बीच मजबूत हो रहे संबंधों को लेकर सवाल खड़े किए।

अय्यर का कहना था कि भारत और रूस के रिश्ते बरसों पुराने हैं। रूस ने भारत को हमेशा सहयोग किया है, लेकिन जब से मोदी सत्ता में आए हैं, ये रिश्ता कमजोर हुआ है। मणिशंकर अय्यर ने कहा कि 2014 तक रूस के साथ हमारे संबंध और व्यापार अच्छे थे, लेकिन पिछले सात सालों में काफी कम हो चुके हैं। 

बता दें कि पिछले दिनों कंगना रनौत ने कहा था कि 1947 में भारत को मिली आजादी भीख की तरह था। देश को असली आजादी 2014 में मिली है। कंगना का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसे लेकर कंगना की खूब आलोचना भी हुई। लोगों ने इसे स्वतंत्रता सेनानियों का सरासर अपमान बताया और माफी मांगने की अपील की। हालांकि, कांगन रनौत ने माफी नहीं मांगी। 

ममता राहुल के बदले खुद को मानती विपक्षी दल की नेता

एक ओर जहां लोकससभा चुनाव 2024 से पहले पूरा विपक्ष एक एंटी-बीजेपी मोर्चा बनाने की कवायद में है, ऐसे वक्त में टीएमसी ने एक बड़ा सियासी बम फोड़ दिया है। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच संबंध शुक्रवार को उस समय टूट गया, जब तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं बल्कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष का चेहरा बनकर उभरी हैं। टीएमसी ने कहा कि पीएम मोदी का वैकल्पिक चेहरा बनने में राहुल गांधी विफल रहे हैं, इसलिए ममता को ही विपक्ष का नेतृत्व करना चाहिए। हालांकि, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के दावे को ज्यादा महत्व देने से इनकार करते हुए कहा कि यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि मोदी का वैकल्पिक चेहरा कौन बनेगा।

सारिका तिवारी, नई दिल्‍ली:

 कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच बढ़ते तनाव का ही नतीजा है कि 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 18 विपक्षी दलों की अहम बैठक टाल दी गई है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिन की यात्रा पर दिल्‍ली आई हुईं हैं लेकिन इस दौरान उनका कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का कोई प्‍लान नहीं है।

20 अगस्त के बाद यह दूसरी बैठक थी, जिसे टाल दिया गया है। खबर है कि संसद में केंद्र सरकार को घेराव करने के लिए अब केवल विपक्ष के संसदीय कल के नेताओं की ही बैठक होगी और सदन की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। पिछली बैठक के प्रमुख आयोजक माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बताया, हमने अब फैसला किया है कि संसद सत्र की रणनीति तैयार करने के लिए सदन के नेता बैठक करेंगे। उन्‍होंने कहा कि 2024 के चुनावों से संबंधित बड़े मुद्दों पर विपक्षी दलों की बैठक अगले चरण में बुलाई जाएगी।

वहीं ममता बनर्जी के एक प्रमुख सहयोगी ने सोमवार शाम को कहा कि टीएमसी प्रमुख ने अभी तक सोनिया गांधी से मिलने का समय नहीं मांगा है। हमें दोनों नेताओं की बैठक के लिए उनके (सोनिया गांधी) कार्यालय से अब तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है। ममता बनर्जी अपनी तीन दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ अन्य राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करेंगी।

ममता बनर्जी के एक दूसरे सहयोगी ने कहा, तीन दिन की यात्रा के दौरान ममता और सोनिया गांधी के मिलने की संभावना है, लेकिन अभी कुछ भी निर्धारित नहीं है। भले ही सोनिया गांधी और ममता बनर्जी के बीच हमेशा से घनिष्ठ संबंध रहा हो लेकिन तृणमूल की राष्ट्रीय विस्तार योजना, कांग्रेस के प्रमुख नेताओं का पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी में पलायन और गोवा के राजनीतिक क्षेत्र में इसके प्रवेश ने दो विपक्षी ताकतों के बीच तनाव पैदा कर दिया है।

इस महीने की शुरुआत में, ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था, जिसमें प्रमुख विपक्षी दल पर कोलकाता में एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के साथ समझौता करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद क्या कांग्रेस किसी मुद्दे पर लड़ी है? केवल चुनाव नजदीक आने पर ही कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर होती है।

Rashifal

राशिफल, 23 नवंबर, 2021

aries
aries

23 नवंबर, 2021:   अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

23 नवंबर, 2021:   घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

23 नवंबर, 2021:   आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

23 नवंबर, 2021:   गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

23 नवंबर, 2021:     आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

23 नवंबर, 2021:   आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। लम्बे समय से अटके फ़ैसलों को अमली जामा पहनाने में क़ामयाबी मिलेगी और नयी योजनाएँ आगे बढेंगी। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

23 नवंबर, 2021:   अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

23 नवंबर, 2021:   अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

23 नवंबर, 2021:    उदास और अवसादग्रस्त न हों। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

23 नवंबर, 2021:   आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं। हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें। अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

23 नवंबर, 2021:   रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

23 नवंबर, 2021:   किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

गुरु संगत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कराया गया 15 जरूरतमंद लड़कियों का सामूहिक आनंद कारज

लड़कियों को दिया गया जरूरत का सारा समान

पंचकुला:

गुरु संगत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में 15 जरूरतमंद लड़कियों का सामूहिक आनंद कारज हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही धूमधाम से कराया गया।प्रोग्राम की शुरुवात सुबह 10 बजे बारात के साथ स्वागत से हुए। उसके बाद लड़का लड़की के परिवारो की मिलनियां करवाई गई।12 बजे सभी जोड़ों के गुरुद्वारा नाडा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में साध संगत की हाजरी में आनंद कारज करवाए गए। सभी लड़कियों की डोली की रस्म लगभग 4:30 बजे हुई इसके बाद समारोह का समापन हुआ। गुरु संगत वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान बलजिंदर कौर ने बताया कि वाहेगुरु की मेहर से विवाह की सभी कार्य निर्विघ्नता से संपन्न हुए। समारोह में लड़के लड़कियों के परिवार वालों और मेहमानों के लिए विशेष रुप से खाने का प्रबंध किया गया था। मेहमानों के लिए अलग-अलग तरह के खाने के स्टाल लगाए गए थे। आनंद कारज के बाद मेहमानों के लिए दोपहर के खाने( लंच )का विशेष रूप से इंतजाम किए गया था। आनंद कारज संपन्न होने के बाद नवविवाहित लड़के,लड़कियों और उनके परिवारों में खुशी का माहोल था लड़के और लड़कियों के परिवार एक दूसरे को बधाइयां देते हुए दिख रहे थे।

प्रधान बलजिंदर कौर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गुरु संगत वेलफेयर सोसायटी द्वारा 15 जरूरतमंद लड़कियों की विवाह संपन्न हुए हैं।जिसमें लड़कियों के घर की जरूरत का सारा सामान जैसे डबल बेड, लोहे की अलमारियां, कपड़े ,बिस्तरे, सिलाई मशीन, ड्रेसिंग टेबल, दीवार घड़ी,लड़के और लड़की की घड़ी, सोफा सेट, प्रेस, कुक्कर ,डबल बेड, कंबल, चांदी का सेट व अन्य कहीं जरूरत के सामान के इलावा लड़के के परिवार वालों के कपड़े भी दिए गए।

प्रधान बलजिंदर कौर ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समागम को कामयाब बनाने में विशेष रूप से शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, नाडा साहब गुरुद्वारे के मैनेजर मलकीत सिंह, अमरजीत सिंह, जनरल सेक्टरी सुरेंद्र सिंह सीटीयू, नाडा साहिब गुरुद्वारा के हेड ग्रंथि जगजीत सिंह,भूपेंद्र सिंह टिपरा प्रधान शिरोमणि अकाली दल,मनजीत सिंह नयागांव दर्शन सिंह कन्नौड, बलजीत सिंह ककराली, जगतार सिंह मुबारकपुर,बीबी प्रीतम कौर,मनप्रीत कौर,चरणजीत कौर कुलदीप कौर बेदी, कुलवंत कौर, हरभगत सिंह,कार सेवा वाले बाबा सुखा सिंह जी,मलविंदर सिंह (नाडा साहिब)और प्रोफेसर गुरिंदर सिंह वाइस प्रेसिडेंट (गुरुद्वारा सेक्टर 7 पंचकूला) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बताया कि हमारी सोसाइटी पिछले कई सालों से वाहेगुरु की कृपा जरूरतमंद लड़कियों का विवाह करवा रही है और आगे भी जरूरतमंद लड़कियों के विवाह इसी तरह धूमधाम से करवाते रहेंगे।