Sunday, January 12

चण्डीगढ़ :

श्री दुर्गा मंदिर सेक्टर 41-ए की मंदिर कमेटी और श्री दुर्गा मंदिर महिला मंडल के संयुक्त सहयोग से एक साधनहीन कन्या का शुभ विवाह का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। विशेष रूप से मंदिर प्रधान एच एल छाबड़ा, महासचिव मनोहर लाल एंव महिला मंडल प्रधान श्रीमती अनीता एवं महिला सचिव श्रीमती अनु हांडा एंव मंदिर समिति के समस्त कार्यकारिणी और स्थानीय निवासियों के सहयोग से हिंदू रीतिरिवाज से कानपुर (यूपी) से आई बारात का भव्य स्वागत करके कन्या को आशीर्वाद प्रदान किया।