Sunday, January 12

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला इन्सपैक्टर कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें सोनें के गहनें चोरी करने वालें गिरोह का पर्दाफाश करतें हुए तीन महिला को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपियो की पहचान जीतो पत्नी जीत वासी सगंरुर पंजाब, गोगा पत्नी गोला वासी हिम्मतपुर नाभा पटियाला , रज्जी पत्नी सोमी वासी हिम्मतपुर नाभा पटियाला पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक श्री मति उषा ककड वासी सैक्टर 21 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला  में दिनांक 02.09.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनाक 02.09.2021 समय 7.15 सुबह वह घर से बाहर दुध का पैकेट लेनें के घर से बाहर नजदीक दुकान के पास गई तो जब वह दूध लेकर वापिस आई तो रास्तें में एक स्वीफ्ट कार आकर रुकी जिस कार को एक व्यक्ति चला रहा था और और पीछे  दो औरतें बैठी जिन्होनें कहा नमस्कार और पीछे बैठी महिला बातचीत करतें समय शिकायतकर्ता के हाथ पकड कर हाल चाल पुछा औऱ हाथ के उपर दो सोने की चूडिया चुरा ली गई । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लातें हुए कल दिनांक 22 नवम्बर को तीन महिला को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार की गई महिला आरोपियो को पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।