कोंग्रेसी विधायक मिलें उससे पहले हमें कूड़ा छानना होगा – केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा- कांग्रेस के कई नेता AAP में आने के लिए उत्सुक हैं, पर हम कांग्रेस का कचरा नहीं लेना चाहते। केजरीवाल ने कहा कि अगर हम कांग्रेस का कचरा लेना चालू कर दें तो मैं आपसे यह दावे के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस के 25 विधायक शाम तक हमारे साथ आ जाएंगे। उनके 25 विधायक ही नहीं, 2-3 सांसद भी संपर्क में हैं और वह भी जुड़ जायेंगे। इसी बीच जब केजरीवाल से पूछा गया कि क्या 25 विधायकों में उसमें सिद्धू का नाम भी है तो केजरीवाल जोर-जोर से हॅसने लग गए….. बरहाल, केजरीवाल के इस तरह के बयान से कांग्रेस और पंजाब कांग्रेस में बेचैनी बढ़ सकती है।
‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवालने कांग्रेस के सांसद और विधायकोंको कचरा तक कह दिया है. केजरीवाल ने कहा, हम कांग्रेस के कचरे को लेना नहीं चाहते वर्ना शाम तक कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके होंगे. उन्होंने कहा कि हर पार्टी में टिकट के बंटवारे के दौरान कुछ लोग नाराज हो जाते हैं. उनको मनाने की कोशिश की जाती है. ऐसे में कुछ लोग मान जाते हैं और कुछ नाराज होकर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं.
कांग्रेस पर हमला करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस के बहुत सारे लोग हमारे संपर्क में हैं लेकिन हम उनका कचरा लेना नहीं चाहते हैं. अगर हम उनका कचरा लेना शुरू कर दें तो मैं चैलेंज कर रहा हूं आज शाम तक कांग्रेस के 25 विधायक हमारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि अगर यही कंपटीशन करना है कि हमारे कितने विधायक और सांसदों ने पार्टी छोड़ी है तो मैं बता दूं कि हमारे तो 2 ही गए हैं. उनके 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं जो आना चाहते हैं. ये गंदी राजनीति है. हम इस पर नहीं पड़ना चाहते.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के नेताओं को एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के तीन में से दो विधायक पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जा चुके हैं. बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूबी और रायकोट से विधायक जगतार सिंह ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.