छाबड़ा के नाम मात्र से कांग्रेस में हार की दहशत, डर रहे कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार

चंडीगढ़:

शहर में निगम चुनावी माहौल के दौर में कांग्रेस पार्टी में एक अजीब हलचल और बेचैनी देखी जा रही है। बेचैनी, खासकर उन लोगों में देखी जा रही है, जो नगर निगम चुनाव में संभावित उम्मीदवार हैं। नाम उजागर न करने के शर्त पर कुछ कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि प्रदीप  छाबड़ा का पार्टी से जाना अब कांग्रेस के लिए दुर्भाग्यपूर्ण लगने लगा है। क्योंकि एमसी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में आत्मविश्वास की भारी कमी हो गई है। कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों को लग रहा है कि इस बार एमसी चुनाव में विजयी होना, पहले के चुनाव से भी बेहद मुश्किल हो गया है। क्योंकि आप नेता व राष्ट्रीय सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा के कांग्रेस छोड़कर जाने के बाद से न सिर्फ कांग्रेसी वोट बल्कि कांग्रेसी कैडर वोटों के भी खिसकने का खतरा मंडराने लगा है।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शहर में 15 से लेकर 20 सीटें ऐसी हैं, जहां आम आदमी पार्टी पर कांग्रेस पर हावी हो सकती है। इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। सूत्र बताते हैं कि इन वार्डों में आम आदमी पार्टी जीतेगी या नहीं, मुद्दा यह नहीं है, लेकिन एमसी चुनाव में कांग्रेस को बहुत ही कठिन और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सूत्र बताते हैं कि वार्ड-1, 4, 7, 8, 9, 10, 35, 33, 31, 29, 11, 14, 15, 16, 22, 21, 20, 17 सहित और भी कई वार्ड हैं, जहां कांग्रेसी उम्मीदवारों के पसीने छूट सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने की पूरी तरह से तैयारी कर ली है।

यही कारण है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को तोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल करने का दौर चल रहा है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि कांग्रेस के कई कद वाले नेता अपनी पार्टी से टिकट का इंतजार कर रहे हैं, यदि कांग्रेस ने उन नेताओं को इग्नोर किया तो नाराज होने वाले कांग्रेसी नेता अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएंगे, जो आप नेता प्रदीप छाबड़ा के लगातार संपर्क में हैं। बता दें कि आप नेता प्रदीप छाबड़ा के कारण कांग्रेस की वोट बैंक में सेंध लग चुका है। इसी कारण से  कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवारों में वोटिंग से पहले ही हार का खतरा सिर चढ़कर पहले से ही बोलने लगा है। 

भाजपा कार्यलय में चुनावी सरगर्मियें तेज

चंडीगढ़ 23 नवंबर

चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यलय में सरगर्मियें तेज हो गई है। इसी सिलसिले के तहत भाजपा कार्यलय में शहर की विभिन संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडलों की पार्टी अध्यक्ष के साथ मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है। आज श्री सत्यनारायण मंदिर सभा सेक्टर 22 सी चंडीगढ़  और चंडीगढ़ के कम्प्यूटर टीचर्स के प्रतिनिधि मंडलों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद के साथ मुलाकात की। इस बारे जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कैलाश जैन ने बताया की सेक्टर 22 सी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर सभा का प्रतिनिधि  मंडल ने सभा के अध्यक्ष जय भगवान गर्ग की अगुवाई में भाजपा कार्यलय में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद से मिला। प्रतिनिधि मंडल में शामिल मंदिर सभा के केशियर सत्यनारायण गोयल, उपाध्यक्ष फकीर चंद गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चंद्र जैन और विजय शर्मा ने मंदिर से सबंधित समस्याओं को लेकर मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने शहर के जिन मंदिरों में किसी भी प्रकार की एन्क्रोचमेंट नहीं है उनको प्रशासन की ओर से भेजे गए नोटिस वापिस करवाने की मांग की।
 इसके साथ ही चंडीगढ़ के कम्प्यूटर टीचर्स का एक प्रतिनिधि मंडल भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से मिला। उन्होंने अरुण सूद को  बताया कि पिछले 6 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला रहा है जिस कारण उन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका कांट्रेक्ट समय पर रिन्यू नहीं किया गया जिस वजह से उनकी सेलरी में देरी हो रही है। वे कई बार शिक्षा विभाग व प्रशासन के उच्चाधिकारियों से बात कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि वे 2008 से शिक्षा विभाग में काम कर रहे हैं। पहले उनकी भर्ती गवर्नमेंट बॉडीज के जरिए हुई थी लेकिन अब वे आउटसोर्स पर काम कर रहे हैं। इस साल मई से उन्हें वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हम 12 साल से स्कूलों में काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनके लिए कोई पॉलिसी नहीं बनी है। इसलिए उन्होंने सूद से मांग की है कि वे उनकी समस्या का हल करवाए।

क्राईंम ब्रांच पंचकूला नें सोनें के गहनें चोरी करनें वालें गिरोह का पर्दाफाश करतें हुए तीन महिलाओ को किया काबू ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला इन्सपैक्टर कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें सोनें के गहनें चोरी करने वालें गिरोह का पर्दाफाश करतें हुए तीन महिला को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपियो की पहचान जीतो पत्नी जीत वासी सगंरुर पंजाब, गोगा पत्नी गोला वासी हिम्मतपुर नाभा पटियाला , रज्जी पत्नी सोमी वासी हिम्मतपुर नाभा पटियाला पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक श्री मति उषा ककड वासी सैक्टर 21 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला  में दिनांक 02.09.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनाक 02.09.2021 समय 7.15 सुबह वह घर से बाहर दुध का पैकेट लेनें के घर से बाहर नजदीक दुकान के पास गई तो जब वह दूध लेकर वापिस आई तो रास्तें में एक स्वीफ्ट कार आकर रुकी जिस कार को एक व्यक्ति चला रहा था और और पीछे  दो औरतें बैठी जिन्होनें कहा नमस्कार और पीछे बैठी महिला बातचीत करतें समय शिकायतकर्ता के हाथ पकड कर हाल चाल पुछा औऱ हाथ के उपर दो सोने की चूडिया चुरा ली गई । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लातें हुए कल दिनांक 22 नवम्बर को तीन महिला को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार की गई महिला आरोपियो को पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

The Future of Legal Education discussed by PU Laws

The Department of Laws, Panjab University, Chandigarh  organised an online panel discussion on “Future of Legal Education in India:  Issues and Challenges”, today.The event was conducted in the auspicious presence of Prof. (Dr.) Ranbir Singh , Former Vice Chancellor National Law University, Delhi and Distinguished Prof. Rajiv Gandhi National University of Law, Patiala and HNLU Raipur ; Dr. G.S. Bajpai, V.C Rajiv Gandhi National University of Law, Patiala ; Prof. (Dr.) Balram K. Gupta , Prof. Emeritus and Senior Advocate, Director (Academics) of Chandigarh Judicial Academy. Prof. (Dr.) Devinder Singh, Chaiperson of Dept. of Laws, coordinator of the event introduced the dignitaries and initiated the discussion with most prominent issue of present time i.e. fate of legal education in India especially Three years LLB programmes. The structure of legal institutes in India was explained by distinguished Prof. Ranbir Singh. He  reflected upon the intricacies of existing State Universities Institutes such as Panjab University, Kurukshetra University etc. and need to introduce changes in present curriculum to make it more suitable to fast changing competitive world. He further mentioned that internships play an important role in skill development and thus opportunities for the same must be provided to students from the 1st year itself. Prof. G.S Vajpayee explained the importance of research in legal field and urged faculty members to help students in developing the same by organising workshops focussing on methods and tools of research. He stressed on preparing students for empirical research and that they should be motivated and supported financially to conduct the same. On the issue of placements at State Universities, Prof. Balram K Gupta  stated that proper arrangements must be made at the Institute and private companies or solicitor firms must be invited. He emphasised on preparing students for the placement sessions by organising orientation programmes, personality development programmes etc. No doubt he mentioned about the greatness of  Department of Laws, Panjab University and said that its legacy is enough to motivate students to do better in life and to provide favourable job opportunities. The discussion was then followed by  Q/A session in which students participated with great enthusiasm.

मनोहर लाल खट्टर और जजपा सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में आकंठ डूबी हुई है – चन्द्र मोहन

पंचकूला 23 नवंबर:

   हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और जजपा सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में आकंठ डूबी हुई है और बिन पर्ची-बिन खर्ची वाली सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने बेनकाब हो गया है।
       उन्होंने मांग कि है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में फैले भ्रष्टाचार की जांच उच्च न्यायालय के किसी सेवारत  न्यायाधीश से जांच करवाई जाए ताकि इस सरकार की उन कारगुज़ारियों को उजागर किया जा सके कि किस प्रकार से प्रदेश के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए उन्हें धोखा देकर यह सरकार इमानदारी की ब्रॉन्डिंग का लेबल लगा कर बनाई गई थी।
      चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने आकाओं के इशारों पर अपने चहेतों को नौकरियां दिलवाने के नाम पर किस प्रकार से फर्जीवाड़ा किया गया है। यह सब धीरे-धीरे उजागर हो रहा है। आज भी अनेक विभागो में अधिकारियो की नियुक्ति   आर एस एस के मुख्यालय के इशारे पर होती हो रही हैं और आर एस एस के आदेशों के अनुसार ही भर्ती के नियमों में बार बार संशोधन करके  हरियाणा के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
       उन्होंने तंज कसते हुए  कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग के उप सचिव अनिल नागर के रंगे हाथों पकड़े जाने पर सरकार का पारदर्शिता का आवरण फट गया है। इसीलिए इस मामले में मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर की चुप्पी इशारों-इशारों में बहुत कुछ कहने के लिए विवश और लाचार है। उन्होंने कहा कि हर रोज हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कारनामों से भृष्टाचार की नई नई परते खुल रही है और प्रदेश के नेतृत्व पर ऊंगली उठनी शुरू हो गई हैं। इस लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता के सामने आ कर अपने चहेतों के लिए माफी मांगनी चाहिए और इसके साथ ही उन  युवाओं से भी माफी मांगनी चाहिए जिनका भविष्य पारदर्शिता और पर्ची और खर्ची के नाम पर अंधकारमय हो गया है अब उनके नुकसान की भरपाई कौन करेगा।
      चन्द्र मोहन ने कहा कि नौकरियों में हुई  बंदरबांट का ही परिणाम है कि हरियाणा प्रदेश, बेरोजगारी के मामले देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है , इसने तो बिहार जैसे राज्यों  को भी पीछे छोड़ दिया है और यह मनोहर लाल खट्टर सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस भयावह स्थिति के लिए खट्टर सरकार जिम्मेदार है । उन्होंने मांग कि है कि अगर मुख्यमंत्री में जरा सी भी  नैतिकता बची है तो हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष समेत सभी का त्याग पत्र लेकर अनिल नागर के कार्यकाल सहित पिछले 7 सालों में हुईं सब नियुक्तियों की जांच करवाई जाए ताकि इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके ‌।
      उन्होंने कहा कि चौकसी विभाग द्वारा  अभी तक अनिल नागर और उसकी टीम के सदस्य अश्विनी शर्मा और नवीन से लगभग 3.25 करोड़ रुपये से अधिक नगद राशि बरामद की जा चुकी है और अभी अनेकों चेहरे बेनकाब होने बाकी हैं और यह खुलासा पारदर्शी तरीके से उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश से जांच कराने के बाद ही हो सकता है अन्यथा सरकार इस घोटाले को दबाने का हर सम्भव प्रयास करेगी और  सच्चाई पर पर्दा डालने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच कराने के लिए राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा जायेगा ताकि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ होने से बचाया जा सके।

महिला कांग्रेस ने फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

कंगना रानौत से पद्मश्री वापस लें राष्ट्रपति

पंचकूला:

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने भारत के राष्ट्रपति से मांग की है कि वह फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत से पदमश्री वापस लें। महिला कांग्रेस अध्यक्ष आज महिला कार्यकर्ताओं के साथ पंचकूला के सैक्टर-पांच स्थित पुलिस थाने में पहुंची और स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस को दी शिकायत में प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज, महासचिव पवन कुमार, कमलेश शर्मा,गीता कांगड़ा संतोष व बेबी ने कहा कि पद्मश्री लेने वाली कंगना रानौत ने आजादी आंदोलन का मजाक उड़ाते हुए महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद व नेता जी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान क्रांतिकारियों का अपमान किया है। जिनकी कुर्बानी के सदका आज देश आजाद है।
शिकायत में कहा गया है कि कंगना रानौत को इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वालों को पद्मश्री दिए जाने से इस सम्मान की गरिमा भंग होती है।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में गृहमंत्री व प्रधानमंत्री की चुप्पी से साफ होता है कि कंगना रानौत के बयान को केंद्र सरकार संरक्षण दे रही है। इस बारे में अभी तक केंद्र सरकार द्वारा कोई कार्रवाई करना तो दूर कंगना के बारे में कोई टिप्पणी तक नहीं की गई है। सुधा भारद्वाज ने राष्ट्रपति से आहवान किया कि पद्म पुरस्कारों के साथ सीधे तौर पर राष्ट्रपति कार्यालय जुड़ा होता है। कंगना जैसे लोगों को यह पुरस्कतार दिए जाने से राष्ट्रपति भवन की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगती है। इसलिए कंगना के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सम्मान वापस लेना चाहिए। इस बीच सैक्टर-पांच की पुलिस ने हरियाणा महिला कांग्रेस द्वारा दी गई शिकायत को दर्ज कर लिया है।

श्री दुर्गा मंदिर, सेक्टर 41-ए में साधनहीन कन्या का विवाह सम्पन करवाया

चण्डीगढ़ :

श्री दुर्गा मंदिर सेक्टर 41-ए की मंदिर कमेटी और श्री दुर्गा मंदिर महिला मंडल के संयुक्त सहयोग से एक साधनहीन कन्या का शुभ विवाह का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। विशेष रूप से मंदिर प्रधान एच एल छाबड़ा, महासचिव मनोहर लाल एंव महिला मंडल प्रधान श्रीमती अनीता एवं महिला सचिव श्रीमती अनु हांडा एंव मंदिर समिति के समस्त कार्यकारिणी और स्थानीय निवासियों के सहयोग से हिंदू रीतिरिवाज से कानपुर (यूपी) से आई बारात का भव्य स्वागत करके कन्या को आशीर्वाद प्रदान किया।

Book of PU Faculty released byHon’ble Governor of Punjab

Chandigarh November 23, 2021

            Sh. Banwari Lal Purohit Ji, Hon’ble Governor of Punjab and Administrator of Chandigarh today released a book at Raj Bhawan entitled ‘India at 75’edited by Dr. Amneet Gill, Department of Evening Studies – Multi Disciplinary Research Centre Panjab University Chandigarh. The Hon’ble Governor congratulated her and encouraged her to continue with such research work in future  also.

            As we gear up to celebrate 75 years of independence, this book forms a part of the Azadi ka Amrut Mahotsav celebrations and presents 8 themes offering relevant insights on significant aspects related to India. The diversity of themes examined include chronicling the various facets of the Indian national movement analyzing the post independence achievements of the Indian nation significance of India’s internal security concerns, role of literature in the development of nationalistic ideas,  journey of IT advancement in India after independence and the innumerable efforts made by India to achieve the strature of being the global vaccine hub.

            Dr. Amneet has written two books and has to her credit 15 research papers published in various National and International Journals of repute.

PU Professor Honored

Chandigarh November 23, 2021

            Prof. Rajat Sandhir, Department of Bio-Chemistry, Panjab University, Chandigarh has been conferred with KT Shetty Memorial Oration of Indian  Academy of Neuro Sciences for the year 2021. Recently, he was among World Top 2% Scientists in the data released by Stanford University, Stanford, USA.

            Dr. Rajat Sandhir has received his M.Sc and Ph.D. degree in Biochemistry from the Postgraduate Institute of Medical Education and Research, Chandigarh. He has been at the Department of Biochemistry, Panjab University for more than 20 years. His research interests are to understand the biochemical and molecular mechanisms involved in development of neurodegenerative conditions like metabolic encephalopathies, dementia’s and brain injury with a particular interest to investigate the role of oxidative stress, mitochondrial dysfunctions and alterations in permeability of Blood-Brain-Barrier. In addition, his interest is also to identify neuroprotective strategies that could ameliorate neurodegenerative conditions. He has over 200 papers to his credit and has mentored over two-dozen students for Ph.D. He has an h-index of 46 and i10 index of 130. He has been on the editorial board of many international journals.

Prof. Deepti takes charge of DIS

Chandigarh November 23, 2021

            Prof. Deepti Gupta, Department of English and Cultural Studies, Panjab University has taken over as Dean of International Students from Dr. Anju Suri until further orders.