Sunday, January 12

पंचक्ल:

          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर-16 पंचकुला की टीम नें ओनलाईन फरोड करने के आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान चन्देन श्यामला पुत्र केदार श्यामला वास वासी गांव परिन्दा थाना एगरा जिला मनदीनपुर पश्चिम बंगाल के रुप में हुई ।

           प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अंकित कुमार पुत्र दिलावर सिंह वासी सैक्टर 16 पचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई की दिनांक 09.07.2021 को शिकायतकर्ता ने हरियाणा पुलिस मे सब इन्सपैक्टर पद के लिए आवेदन करने हेतु HSSC की ओनलाईन साईट पर पैयमेन्ट की थी । जो चैक करने पर पैयमेन्ट HSSC मे नही पहुंची ओर पेयमेन्ट शिकायतकर्ता के खाते मे से कट गई है । तभी शिकायतकर्ता ने गुगल से बैंक के कस्टमर कैयर नम्बर पर बात की ,तो तभी एक मोबाईल नम्बर से वापसी शिकायतकर्ता के मोबाइल पर कोल आई ओर उसने बताया की मै बैंक से बात कर रहा हुँ । आपकी सम्सया का समाधान किया जायेगा । आपके बैंक अकाउंट की सुरक्षा हेतु मै आपसे आपकी बैंक डिटेल नही लूंगा । तभी उसने शिकायतकर्ता के मोबाईल नम्बर पर एक लिंक भेजा ओर कहा की इस लिंक को खोल के डिटेल भर दो । जब शिकायतकर्ता ने लिंक ओपन किया ओर वो एप्लिकेशन मे डिटेल डाली तभी एक OTP शिकायतकर्ता के फोन पर आया ओर OTP आते ही शिकायतकर्ता के खाते से 68700/-रु.निकल गये । तभी शिकायतकर्ता ने उस मोबाइल नम्बर पर तुरन्त फोन किया तो वह फोन नम्बर बन्द आया । उसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस चोकी सैक्टर-16 मे शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर थाना शैक्टर-14 पंचकुला मे धारा 420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज कर कार्यवही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर पेश मान्नीय अदालत कर जुडीशियल भेज दिया गया ।