पंचकुला:
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 21 नवंम्बर 2021 को मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र राम चन्द्र वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पवन पुत्र मनिन्द्र कुमार वासी अबोहर फाजिलका पजांब हाल राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचकुला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 04.11.2021को समय करीब 11.00 बजें रात को जब वह अपनें घर जा रहा था । तो रास्तें में धर्मशाला के पास गली मे राजू उर्फ खलनायक धर्मेद्र व राकेश उर्फ साडां नें जबरदस्ती शिकायतकर्ता को रोककर कहा किसी पुरानी रंजीश को लेकर राजू ने अपने हाथ मे ली हुई पाईप की लोहे रोड को सिर में मारी और अपने हाथ मे लोहे का पंच से दाहिनी आखं पर मारा और उसके बाद तीसरे व्यकित राकेश उर्फ साडां ने शिकायतकर्ता को लाते वा मुक्के मारे घर मे बदं करके मेरे साथ मारपीट की जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,342,506,34 भा0द0स0 के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकुला में मामला दर्ज किया गया था और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही अमल में लातें हुए दिनांक-07.11.2021 को राजू उर्फ खलनायक पुत्र रघुबीर सिह को गिरफतार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेज दिया गया था । जो कल दिनांक 21.11.2021 को उपरोक्त मामलें में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल मे लाई गई ।