पंचकूला, 22 नवंबर- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने स्कूली बच्चों के लिए क्विज कंपीटीशन का आयोजन करवाने के लिए हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष व अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के क्विज कंपीटीशन प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए जाने चाहिए ताकि बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो और उनका मनोबल व आत्मविश्वास बढे। शिक्षा मंत्री श्री कंपरपाल आज सेक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट (पंजीकृत) तथा जिला शिक्षा कार्यालय पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम अंतर जिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्विज कंपीटीशन 2021 के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 38 स्कूलों के 2-2 विद्यार्थियों ने भाग लिया। श्री कंवरपाल ने कहा कि अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में हर वर्ष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने इस वर्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए क्विज कंपीटीशन आयोजित करवाने का निर्णय लिया जो कि एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं जिसके परिणामस्वरूप छात्रों का रूझान सरकारी स्कूलों की ओर बढा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने आई.आई.टी. और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में आई.आई.टी. और नीट में दाखिला लेने वाले हरियाणा के बच्चों की संख्या में डेढ गुना बढोतरी होगी। शिक्षा मंत्री ने अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट और सभी स्कूलों के प्रिंसीपल और अध्यापकों को इस क्विज कंपीटीशन के सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की क्विज प्रतियोगिताओं से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है, और आत्मविश्वास से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जिस आत्मविश्वास से विद्यार्थियों ने प्रश्नों के उत्तर दिये वह प्रशंसनीय है।
*उन्हें सरकारी स्कूल के बच्चों से अनेक आशाएं और अपेक्षाए है और उन्हें उम्मीद है कि वो इस पर अवश्य खरे उतरेंगे। उन्हें सही मायनों में खुशी तब होगी जब पंचकूला के सरकारी स्कूल के बच्चे पूरे प्रदेश में र्शीश स्थान हासिल करेंगे- ज्ञान चंद गुप्ता* कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो और वे आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर पंचकूला और हरियाणा का नाम देश में रोशन कर सकें, इसी परिकल्पना के साथ उन्होंने अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से क्विज कंपीटीशन आयोजित करवाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें सही मायनों में खुशी तब होगी जब पंचकूला के सरकारी स्कूल के बच्चे पूरे प्रदेश में र्शीश स्थान हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों को एक्सपोज़र मिलता है, जिससे वे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार होते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से उनका ये इस प्रकार का पहला सफल प्रयोग है और शीघ्र ही जिला के सरकारी स्कूलों में इस प्रकार की अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने क्विज प्रतियोगिता में विजेता टीमों के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और साथ ही अन्य टीमों को अगली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को इनाम स्वरूप पुस्तकें भेंट की गई हैं ताकि वे आने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी कर सकें। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल और विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने क्विज प्रतियोगिता की विजेता टीमों को नकद राशि, प्रमाण पत्र व पुस्तकों का सेट देकर सम्मानित किया। पहला पुरस्कार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 ने हासिल किया जबकि दूसरा पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बतौड़ व तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 ने हासिल किया। इसके अलावा राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 3100-3100 रूपए की राशि से सम्मानित किया गया जबकि दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 2100-2100 रूपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 1100-1100 रूपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम को 500-500 रूपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक टीम में दो विद्यार्थी शामिल थे। इस अवसर पर नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, डीईईओ निरूपमा, डीआईईटी के प्रिंसीपल एमएस संधु, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की प्रधानाचार्या कमलेश चैहान, डीपीसी पंचकूला संध्या मलिक, डीपी सोनी और डीपी सिंघल, पार्षद जय कौशिक व विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, जिला पंचकूला में दो दिवसीय इंटर फ्रंटियर कमांडो प्रतियोगिता का किया आयोजन
पंचकूला, 22 नवंबर- प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, जिला पंचकूला में दो दिवसीय इंटर फ्रंटियर कमांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुल 5 टीमें प्रतिभाग कर रही है। 23 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आज श्री पी एस पापटा महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केंद् ने किया। समारोह स्थल पहुंचने पर श्री राजेश शर्मा उपमहानिरीक्षक, श्री विक्रांत थपलियाल (सेनानी) प्रशिक्षण एवं अन्य अधिकरिगणों द्वारा गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों से परिचय करवाया गया। इसके पश्चात सभी फ्रंटियर कि टीमों ने शानदार मार्च पास किया गया तथा मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उपमहानिरीक्षक पर प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस प्रतियोगिता में बल के 5 फ्रंटियरो के कुल 55 पदाधिकारी खिलाड़ियों के रूप में भाग ले रहे हैं, जिसमें नौजवान अधिकारी भी शामिल है।श्री पी एस पापटा महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र ने आशा व्यक्त की कि सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में पूरी जोश, लगन व मेहनत से भाग लेंगे तथा अपने बल कि कमांडो टीम में आने का प्रयास करेंगे, जिससे अन्य बलों के साथ होने वाले मुकाबले में विजय प्राप्त कर देश विदेश में अपना और अपने बल का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक मजबूती को बढ़ाना, शूटिंग कौशल को बढ़ाना तथा तनावपूर्ण परिस्थितियों में नेतृत्व के गुण और प्रतिभागियों के टीम भावना को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर श्री विक्रांत थपलियाल (सेनानी) प्रशिक्षण ने मुख्य अतिथि एवं इस प्रतियोगिता मैं भाग लेने वाले सभी पदाधिकारियों का इस समारोह में पधारने के लिए हार्दिक धन्यवाद अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया।//
इंडो-इजरायल सम्मलेन का समापनइजरायली विशेषज्ञों ने बागवानी की विभिन्न तकनीकों पर प्रतिभागियों को दी जानकारी – बागवानी खेती से किसान होंगे अधिक समृद्व- श्री जय प्रकाश दलाल कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री
पंचकूला, 22 नवंबर- इंडो-इजरायल सम्मलेन के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में इजरायली विशषज्ञो ने बगीचों एवं उत्कृष्ट गावों में पौध प्रबंधन पर जानकारी दी एवं दूसरे सत्र में बागों के कनोपी प्रबंधन एवं सब्जियों की संरक्षित खेती में पॉलीनेशन के महत्व पर चर्चा की एवं इससे संबंधित जानकारी प्रतिभागियों को उपलब्ध करवाई। इसी के साथ इजराइली विशेषज्ञो द्वारा सब्जियों के इजराइली बीज एवं तुडाई उपरांत प्रबंधन पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उच्च गुणवत्ता के बीजों से जहां फसल भरपूर ली जा सकती है, वहीं तुड़ाई उपरांत प्रबंधन सही तरीके से किया जाए तो फसल को खराब होने से बचाया जा सकता है एवं फल और सब्जियों की शेल्फ लाइफ को बढ़ाया जा सकता है। कारगार साबित हो रहे है इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट- नाओर गिलोनभारत में इजराइल के राजदूत श्री नाओर गिलोन ने कहा कि इण्डो-इजराइल प्रोजक्ट के तहत स्थापित सभी केन्द्र हरियाणा प्रदेश में कारगर साबित हो रहे है। किसानो को इन केन्द्रों से हर संभव मदद मिल रही है, जिसकी वजह से किसान दिनो-दिन बागवानी खेती की ओर बढ रहा है। वर्तमान में भारत में इंडो-इजरायल परियोजना के तहत 4 उत्कृष्ट केंद्र स्थापित किए जा चुके है, इसी कड़ी में प्रदेश में अन्य उत्कृष्ट केंद्रों को स्थापित करने की परियोजना अमल में लाई जा रही है। बागवानी खेती से किसान होंगे अधिक समृद्व- श्री जय प्रकाश दलाल कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रीकृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की तर्ज पर ही अब हरियाणा राज्य के चिन्हित गावों मे विलेज ऑफ एक्सीलेंस कार्यक्रम के तहत बागवानी की उन्नत तकनीकों का स्थानांतरण किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप किसानो का बागवानी की तरफ रूझान बढेगा और इससे किसान अधिक समृद्ध हो पाएंगे। अब तक हरियाणा राज्य मे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय एजेंसियो के सहयोग से 11 उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किए जा चुके है एवं बागवानी की नवीनतम तकनीको को किसानो तक पहुंचाने के लिए वर्ष 2021 में राज्यभर से 64 उत्कृष्टता गांव को चिन्हित करके उनकी स्थापना करने के लिए एक अनुठे कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट के तहत भिवानी में स्थापित हो रहा है नया केंद्र- डॉ. सैनी डॉ. अर्जुन सिंह सैनी, महानिदेशक उद्यान विभाग ने बताया कि 16 जनवरी 2001 को पहला उत्कृष्टता केन्द्र घरौंडा, करनाल में स्थापित किया गया था। वर्तमान में 11 उत्कृष्ट केंद्रों के माध्यम से बागवानी की नवीनतम तकनीकों को विकसित किया गया है, जिसका सीधे तौर पर फायदा किसानों को हुआ है। बागवानी विभाग द्वारा इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट के तहत एक नया उत्कृष्ट केंद्र गिगनों, भिवानी में स्थापित किया जा रहा है। यह केंद्र मुख्य तौर पर अद्र शुष्क बागवानी फसलों जैसे- खजूर, अनार, बेर, इत्यादि फसलों के लिए विकसित किया जा रहा है। इस केंद्र के माध्यम से किसानों को नर्सरी प्रबंधन, संरक्षित खेती, तुड़ाई उपरांत प्रबधंन इत्यादि तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। बागवानी के क्षेत्र में किए जा रहे है नए शोधउन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों से बागवानी खेती में तेजी आई है। किसान की जोत समय के साथ-साथ कम होती जा रही है, ऐसे में किसान को कम भूमि पर अधिक पैदावार लेने का एक ही विकल्प नजर आ रहा है, वो है बागवानी खेती। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए