पंचकूला:
कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था ‘संस्कार भारती की पंचकूला इकाई के द्वारा दिनांक 20.11.21 को शाम 4 बजे भारत विकास परिषद भवन, सेक्टर-12 ए, पंचकूला के प्रांगड़ में परिवार मिलन उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं ध्येय गीत के साथ किया गया। इस समारोह में संस्कार भारती, पंचकुला के सभी सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया। यह उत्सव संस्कार भारती द्वारा वर्ष भर में प्रमुख रूप से आयोजित किए जाने वाले छह प्रमुख उत्सवों में से एक है। इस उत्सव को मानने का उद्देश्य सभी परिवारों में आपसी प्रेम और सौहार्द को पैदा करना होता है। उत्सव में संस्कार भारती परिवार के सदस्यों में श्री ब्रजमोहन अग्रवाल, श्रीमती संतोष गर्ग, श्री अनिल गुप्ता, श्री सतीश अवस्थी, श्रीमती निशा अवस्थी, श्रीमती राजी लक्ष्मी गोपालकृष्णन तथा अन्य महिलाओं व बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत, पारंपरिक लोकगीत, कविताएं, चुटकुले, तथा संदेश प्रद गीतों पर आधारित नृत्य की प्रस्तुतियां हुई।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण आशियाना के 12 बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत पर आधारित नृत्य रहा। जिसकी सभी उपस्थित दर्शकों ने भरपूर सराहना कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्हें सामूहिक रूप से 3300 रुपए की राशि इनाम स्वरूप प्रदान की गई। मुख्य अतिथि श्री नवीन शर्मा, सह उत्तर क्षेत्र प्रमुख, संस्कार भारती ने बच्चों में भारत की संस्कृति के प्रति उनका उत्साह देखकर उनकी सराहना करते हुए कहा कि हमारे समाज के यही बच्चे देश का भविष्य हैं जो आगे चलकर अपने देश की पहचान बनकर उसे एक नई दिशा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि संस्कार भारती संस्था संस्कारों के संवर्धन का मंच है,जो देश की नई पीढ़ी को विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा भारतीय संस्कृति व देश प्रेम की प्रेरणा देती है तथा कला, संगीत, नृत्य, रंगोली, साहित्य व नाटक इत्यादि कार्यक्रमों द्वारा भारत की संस्कृति के संवर्धन के लिए प्रयासरत रहती है।
मुख्य अतिथि ने संस्कार भारती के उद्देश्यों और परिवार मिलन उत्सव के आयोजन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। संस्था के अध्यक्ष सुरेश गोयल जी ने भी सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की तारीफ की तथा इसी तरह अपनी संस्कृति के जुड़ते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पारुल कनोत्रा तथा संकलन श्रीमती मीनू अलावदी एवं पूनम गोयल के निर्देशन में किया गया।
पंचकूला इकाई के मंत्री सतीश अवस्थी ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में संस्था के अन्य पदाधिकारी सुब्रमण्यम गोपालकृष्णन, वेद प्रकाश गोयल, जोगिंदर अग्रवाल, अनिल गुप्ता, सुरेश कुमार, श्री राजेश सिवाच, श्रीमती राजी लक्ष्मी गोपालकृष्णन, श्रीमती भारती शर्मा, श्री दीपक गोयल, श्री अश्वनी सचदेवा, श्री नरेश चौधरी तथा श्रीमती अनुपम अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम गीत के साथ किया गया।