पंचकूला 22 नवंबर:
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन ने पंचकूला जिले में हरियाणा राज्य परिवहन की बसों के संचालन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब लोग हरियाणा राज्य परिवहन की बसों के मनमाने ढंग से संचालन पर क्षोभ व्यक्त कर रहे हैं। घण्टों तक बसों की इंतजार में लोग खड़े रहते हैं। लेकिन हरियाणा राज्य परिवहन को ऐसे लोगों की कोई भी चिंता नहीं है।
चन्द्रमोहन ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि पंचकूला जिला के साथ जहां विकास के मामले में भेदभाव किया जा रहा है। वहीं बसों के मनमाने ढंग से संचालन करने में भी भेदभाव किया जा रहा है और इससे लोगों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।एक तो बसे कम हैं और दूसरे ड्राइवरों के क्रुर व्यवहार का सामना भी लोगों को भुगतना पड़ता है।,कोट मटावाला बिला और मानकिया के लोगों का क्या कसूर है कि वह आखें फाड़-फाड कर बस का इंतजार करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि पंचकूला से बरवाला जाने वाली बसें केवल एक मात्र बरवाला में ही रूकती हैं। उन्होंने मांग कि है कि बसों का संचालन समुचित तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह में हालात नहीं सुधरे तो मामला परिवहन मंत्री के ध्यान में लाया जायेगा।
चन्द्र मोहन ने कहा कि एक सप्ताह में इन गांवों की बस रुकने की समस्या का समाधान नहीं होगा तो ग्रामीण इस दिशा में उचित कदम उठाने के लिए विवश और मजबूर होंगे और इसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।