तीनो काले कृषि कानूनों की वापसी,राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट विपक्ष की साल भर के स़घ लड़ाई का परिणाम : चन्द्रमोहन
— चन्द्रमोहन व विधायक प्रदीप चोधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने किसान विजय दिवस के रूप में मनाया दिन,शहीद किसानों के बलिदान को भी किया नमन
पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन व विधायक कालका प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने अपने प्राणों की आहुति देने वाले 700 से अधिक किसानों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया।
48 हजार किसानों पर दर्ज मामले हो वापिस,एमएसपी की गारंटी के लिए बनाया जाए कानून
किसानों को उसकी फसल की लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा दे भाजपा सरकार।
पंचकूला नवंबर 20- पिछले साल बिना किसानों से पूछकर जबरन संसद में पारित किए गए तीनो काले कृषि कानूनों को आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वापिस लेने की घोषणा को किसानों के संघर्ष ,तप और त्याग की विजय बताते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि यह लोकतंत्र के साथ साथ महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के मार्ग की विजय है
इन तीनो काले कृषि कानूनों के लागू न करने की घोषणा किसानों के संघर्ष की जीत है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता चन्द्रमोहन के नेतृत्व में जिला पंचकूला के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सैक्टर 17-18 पंचकूला के चौंक पर किसान विजय दिवस के रूप में मनाया गया। यह निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर लिया गया और सारे देश में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा विजय दिवस मनाया गया।
तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार
चन्द्रमोहन व कालका के विधायक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने अपने प्राणों की आहुति देने वाले 600 से अधिक किसानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया।
चन्द्र मोहन ने कहा कि किसानों की एकजुटता और संघर्ष ने उनके इरादों को बुलन्द किया ताकि उनके बच्चों के भविष्य को बचाया जा सके। किसानों और मजदूरों के संकल्प ने आपसी एकता और एक नई आशा और आकांक्षा का संचार किया। उन्होंने भाजपा सांसद वरुण गांधी द्वारा बलिदान देने वाले प्रत्येक किसान के परिवार को एक करोड़ रुपए देने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को किसानों की वेदना कम करने में भरपूर सहायता करनी चाहिए।
चन्द्र मोहन ने कहा कि किसानों ने तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में अहिंसक आंदोलन चलाया और सर्दी गर्मी और बरसात की चिंता न करते हुए अपने लक्ष्य पर अडिग रहे और किसानों की एकजुटता के सामने मोदी सरकार को झुकने पर विवश होना पड़ा है। आजादी के 75 सालों बाद देश के किसानों को अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए इतना लंबा एक साल तक संघर्ष करके अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रारम्भ से ही किसानों का साथ दिया और आज भी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी और किसानों का चोली दामन का साथ है। कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने किसानों के एक कलम से 760000 हजार करोड़ रुपए के ऋण माफ़ किए थे और किसानों को खाद बीज और बिजली पर सब्सिडी देने की परंपरा कांग्रेस पार्टी की ही देन है। उन्होंने मांग की है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के साथ साथ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सी-2 फार्मूला लागू किया जाए।
राहुल गांधी द्वारा प्रत्येक मंच पर किसानों के मुद्दे को हर मंच पर उठाने के लिए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए प्रदीप चौधरी ने कहा कि किसानों के बलिदान की अमर गाथा इतिहास के पन्नों पर सदैव ही स्वर्ण अक्षरों में लिखी रहेगी और कांग्रेस पार्टी द्वारा आज किसानों की इस ऐतिहासिक विजय को विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और इसके अतिरिक्त अपने प्राणों की आहुति देने वाले 700 से अधिक किसानों की स्मृति में एक कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया है।
चन्द्रमोहन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से माँग कि है कि किसानों के खिलाफ इस न्याय युद्ध में लगभग 48000 किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए पुलिस केस वापस लिए जाए। इसके साथ ही एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाया जाए।किसान को उसके फसल की लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा भी वायदानुसार सुनिश्चित की जाए।इस कैंडल मार्च में कांग्रेस नेता
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, पूर्व मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालीया,राजनीतिक सचिव,हेमंत किंगर,
पूर्व चेयरमैन सोहन लाल, पार्षद पंकज,पार्षद अकक्षदीप चोधरी,पार्षद गोतम प्रशाद,ओम शुक्ला कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे,योगेन्द्र कवातरा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै,नवीन बसंल,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर, एसपी अरोड़ा ,पवन कुमारी , नरेश मान,हर्ष चड्डा चोधरी अछरु राम,दयाल सरपंच,के एस नागरा,जगपाल चौधरी,
बी डी एस मेंबर देवेंद्र शर्मा काला,गिता काँगड़ा, सिनीयर वाइस प्रेसिडेंट ज़िला महिला कांग्रेस,राजु धिमान,आदर्श यादव,पूर्व ज़िला युथ कांग्रेस,
प्रदीप बिश्नोई,सुरेश गुजर,यक़ीं कालीया,एडवोकेट रोहीत शर्मा,भिम यादव,करण सिहं,अशोक खुराना,प्रकाश,जितेंद्र,
शरणजीत काका
गफूर मोहम्मद
अमन जैलदार
जगमोहन धीमान
नैब चौधरी
लाजपत
राजकुमार रमला
रमेश सरपंच
सुच्चा राम
मदन सरपंच
सोहन लाल
अश्वनी कुमार
एडवोकेट यश पाल राणा,कर्नल कालरा