‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़:
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों के तकरीबन डेढ़ साल लम्बे प्रदर्शन के चलते तीनों किसान बिल की वापसी के ऐलान के बाद देश में किसानों और उनके सभी समर्थकों के बीच खुश की लहर दौड़ पड़ी है। प्रधानमंत्री के इस निर्णय पर बयानबाजी और लोगों द्वारा ऊनी अपनी राय आगे रखने का सिलसिला अभी यूँ ही कुछ दिन तक चलता रहेगा। इसी ऐलान के चलते आज भाजयुमो ( भारतीय जनता युवा मोर्चा ) पंजाब इकाई के प्रवक्ता चिरांशु रत्न ने भी अपना बयान जारी किया है और सरकार के इस कदम को पूर्ण रूप से साकारात्मक बताते हुए कहा :
जब केंद्र सरकार को लगा की कृषि गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कृषि बिलों की जरूरत है तोह सरकार ने 3 कृषि बिल लाए। परंतु समाज के कुछ हिस्से की आवश्यकता में इन बिलों की जरूरत नहीं थी। आज सुबह गुरू नानक देव जी के गुरुपूर्व के उपलक्ष्य में समाज की उसी मांग को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला आया – कृषि बिल वापस ले लिए गए। भाजपा सरकार हमेशा ही देश हित मे कार्य करती है, देश के आंशिक अन्न दाता कृषि बिलो से असहमत थे| इस मद्दे पर जो असमाजिक तत्व भ्रम फैला कर अपने राजनैतिक मनसूबे चमकने की फ़िराक़ में थे उनपर भी रोक लगी है।आज मोदी जी के संबोधन और उनकी कार्यशैली ने फिर से मन जीता एवम भारतीय जनता पार्टी का फक्र से सिर ऊँचा कर दिया।
और इसी के साथ उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए अपनी बात को विराम दिया