Sunday, January 12

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूल इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें दिनाक 26/27 सितम्बर की रात को माजरी चौक हुए मर्डर के मामलें में सलिप्त  आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार  कियें गयें आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र कन्हैया वासी देवी नगर गौन्डा उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26/27 सितम्बर की रात पुरानी रजिंश को लेकर हुई हत्या के मामलें मामलें में पुलिस थाना सैक्टर 07 धारा 147/148/149/307/302 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया था जिस मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में कल दिंनाक 19.11.2021 को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । उपरोक्त मर्डर के मामलें में पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामलें का अनुसधान अभी जारी है अन्य सलिप्त आऱोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।